word file Convert into PDF file – Word file को PDF file में कैसे बदले?

ms-word-to-pdf



Contents

Word file को PDF file में कैसे बदले?

word file Convert into PDF file हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा कि आप Word file को PDF file में कैसे कन्वर्ट कर सकते हैं यदि आप किसी भी प्रकार के Word file को PDF file में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए ऐसे बहुत से ऑनलाइन टूल्स आते हैं या वेबसाइट आती है| जिनके जरिए आप किसी भी प्रकार के वर्ड फाइल को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं|

और यह जितने भी टूल्स हैं या सभी आपको ऑनलाइन फ्री में अवलेबल हो जाएंगे आप इंटूल्स का उपयोग करके अपनी सारी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं परंतु ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें Word file को PDF file में कन्वर्ट करना नहीं आता तो उनके लिए हम आपको आज के इस ब्लॉग में Word file को PDF file में कन्वर्ट करना भी सिखाएंगे यदि आप Word file को PDF file में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़िए।

Word file को PDF file में कन्वर्ट कैसे करें?

Step-1 सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन कर लेना है ब्राउज़र को ओपन कर लेने के बाद आपको गूगल के अंदर टाइप करना है word file Convert into PDF file।

Step-2 उसके बाद आपके स्क्रीन पर कुछ वेबसाइट ओपन हो जाएंगे आपको इनमें से सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक कर देना है इस वेबसाइट का नाम www.smallpdf.com होगा। इस लिंक पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक और न्यू इंटरफेस दिखाई देगा।

Step-3 आपको न्यू इंटरफेस में choose File का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करके अपने word file को सिलेक्ट कर लेना है।

ये भी पढ़े:-

JPG File Convert to Word File

गलत Bank-Account में पैसा ट्रांसफर? इन तरीकों से वापस लिया जा सकता है।

Step-4 अपने word file को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने एक और न्यू इंटरफेस ओपन हो जाएगा जहां पर आप की word file को PDF में कन्वर्ट होते हुए प्रोसेसिंग दिखाई देगी।

Step-5 प्रोसेसिंग होने के बाद आपके सामने एक और न्यू इंटरफेस दिखाई देगा जहां पर आपका word file, PDF file में कन्वर्ट हो जाएगा और वहां पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन भी दिखाई देगा 

Step-6 आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-7 डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपका PDF file डाउनलोड हो जाएगा और आप उसे ओपन फाइल करके अपने PDF file को देख सकते हैं।

Step-8 ऐसा करके आप अपने किसी भी प्रकार के वर्ड फाइल को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं।

ilovepdf के द्वारा आप word file को pdf file में कैसे कन्वर्ट कर सकतें है?

Step-1 इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल क्रोम पर जाना होगा और वहां पर आपको www.ilovepdf.com को टाइप करना होगा।

Step-2 उसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का लिंक ओपन हो जाएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक और न्यू इंटरफेस ओपन होगा।

Step-3 न्यू इंटरफेस में आप को सेलेक्ट वर्ड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा।



Step-4 आप को सेलेक्ट वर्ड फाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है क्लिक कर देने के बाद आप उस वर्ड फाइल को सेलेक्ट कर लीजिए जिसे आप पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं।

Step-5 वर्ड फाइल को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने एक और इंटरफेस दिखाई देगा जहां पर आपको कन्वर्ट to.pdf का ऑप्शन लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-6 Convert2pdf के ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपका वर्ड फाइल एक पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट हो जाएगा ।

Step-7 और आपके सामने वहां पर डाउनलोड पीडीएफ का ऑप्शन दिखाई देगा।

Step-8 आपको अपने पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना है।

Step-9 और किस तरह से आप अपने वर्ड फाइल को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Online website word file convert to PDF file:-

इसके अलावा और भी ऐसी बहुत सी वेबसाइट और ऑनलाइन टूल्स है जिनका प्रयोग करके आप अपने वर्ड फाइल को जेपीजी फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं तो इसके लिए मैं आपको कुछ ऑनलाइन वेबसाइट के नाम बता देता हूं जहां पर जाकर आप अपने वर्ड फाइल को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं।

  1. www.smallpdf.com
  2. www.ilovepdf.com
  3. www.adobe.com
  4. www.sodapdf.com
  5. www.freepdfconvert.com
  6. www.pdf2go.com

तो यह है कुछ ऑनलाइन वेबसाइट जहां आप जाकर अपने वर्ड फाइल को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले।

Thanks…

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *