Ayushman Bharat scheme के तहत किन बीमारियों का इलाज कराया जाता है |

Which diseases are treated under Ayushman Bharat scheme?




आज के इस ब्लॉग में हम लोग बात करने वाले हैं कि Ayushman Bharat scheme के तहत किन बीमारियों का इलाज कराया जाता है | साथ ही इसके अंदर बीमारी का इलाज करने के लिए कितना पैसा मिलता है | इसके अलावा और भी बहुत सी जानकारियां आज के इस ब्लॉग में हम लोग आपको देने वाले हैं तो बने रहिए आज किस ब्लॉग में और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।




यदि आप लोग आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बना रहे हैं तो आपके पास जो कस्टमर आता है | वह जरूर आपसे पूछता होगा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किन बीमारियों का इलाज किया जाता है साथ ही इसके अलावा हर एक बीमारी में कितना पैसा मिलता है। यदि आप लोगों को उसके बारे में नहीं पता | तो आज के इस ब्लॉग में हम लोग आपको बताने वाले हैं कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आप लोग किन किन बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं।

Contents

Ayushman Bharat scheme के रोगों की सूची |

यदि आप लोग एक आम नागरिक हैं | तो आप लोगों को यह बात पता होगी कि आयुष्मान भारत योजना के तहत किन किन बीमारियों का इलाज होता है। तो दोस्तों मैं आप लोगों को बता दो कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 1350 बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाया जाता है, और यदि उन बीमारियों में से कुछ बीमारियों की बात करें तो किडनी, लीवर, दिल की बीमारी, कैंसर, डायबिटीज और भी बहुत सी बीमारियां ऐसी हैं |

ये भी पढ़े:-

प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें |




अटल पेंशन योजना के नए नियम 2022 full details

जिनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत करवाया जाता है और इन सभी बीमारियों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बिल्कुल फ्री में होता है | साथ ही आप इन सभी बीमारियों का इलाज सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में भी करा सकते हैं | इसमें दवाई इलाज जांच हॉस्पिटलाइजेशन के जितने भी खर्चे आते हैं वह सभी सरकार ही भर्ती है | और इन सभी चीजों के साथ-साथ आप लोगों को पहले से मौजूद यदि कोई बीमारी है, तो उसका भी आप लोगों को कब रख दिया जाता है।

Ayushman Bharat scheme के अंतर्गत बीमारियों की सूची।

क्रमस्वास्थ्य समस्या (speciality)
का प्रकार
स्पेशलिटी में शामिल
ट्रीटमेंट पैकेजों की संख्या
ट्रीटमेंट पैकेजों में शामिल
चिकित्सा प्रक्रियाओं की संख्या
1.Burns Management.
(जलने-कटने और घाव संबंधी
समस्याओं का इलाज)
620
2.Cardiology
(हृदय रोग से जुड़े इलाज)
2026
3.Cardiothoracic & Vascular surgery
(हृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज )
34113
4.Emergency Room Packages
(आपातकालीन रूम पैकेज)
(Care requiring less than 12 hrs stay)
34
5.General Medicine
(सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज )
7698
6.General Surgery
(सामान्य आॉपरेशन वाले इलाज)
98152
7.Interventional Neuroradiology
(आंतरिक तंत्रिका विकिरण
संबंधी इलाज)
1015
8.Medical Oncology
(कैंसर से जुड़े इलाज)
71263
9.Mental Disorders
(मानसिक विकारों से जुड़े इलाज)
1010
10.Neo-natal care Packages
(नवजात शिशुओं से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
1010
11.Neurosurgery
(मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
5482
12.Obstetrics & Gynecology
(प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी
समस्याओं का इलाज )
5977
13.Ophthalmology
(आंखों से जुड़ी समस्याओं
का इलाज)
4053
14.Oral and Maxillofacial Surgery
(मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
79
15.Orthopaedics
(विकलांगता से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
71132
16.Otorhinolaryngology
(कान, नाक और गले से
संबंधित समस्याओं का इलाज)
3578
17.Pediatric Medical management
(छोटे बच्चों से जुड़े इलाज )
4665
18.Pediatric surgery
(छोटे बच्चों का ऑपरेशन)
1935
19.Plastic & Reconstructive Surgery
(प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार
संबंधी सर्जरी वाले इलाज)
812
20.Polytrauma
(गंभीर चोटों के कारण शरीर में
पैदा हुईं समस्याओं का इलाज)
1021
21.Radiation Oncology
(कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज)
1435
22.Surgical Oncology
(कैंसर का ऑपरेशन)
76120
23.Urology
(मूत्र रोग से जुड़े इलाज)
94143
24.Unspecified Surgical Package
(अन्य कोई रोग जो ऊपर बताई गई
Specialities में शामिल नहीं है)
11
योग (Total)8721574

आयुष्मान भारत योजना के रोगों की सूची का pdf डाउनलोड  करे |



आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुछ इंपॉर्टेंट बाते।

  • सबसे पहले जैसे सूचना या एक S1 भारतीय योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को हर साल ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया।
  • साथ ही इस योजना के अंतर्गत 1350 से ज्यादा बीमारियों का इलाज फ्री में किया।
  • आयुष्मान योजना के तहत कैंसर न्यूरो सर्जरी अन्य और भी बड़ी बीमारियों को शामिल किया गया।
  • यदि आपको कोई बीमारी है तो इस योजना के अंतर्गत एडमिट होने से पहले और एडमिट होने के बाद के जो भी खर्च आते हैं वह सभी सरकार के द्वारा ही किए जाते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत मेडिकल जांच ऑपरेशन इलाका में शामिल होते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवारों को ₹500000 तक का मुफ्त इलाज करवाया जाता है यदि परिवार में से किसी व्यक्ति ने ₹500000 तक का इस योजना के अंतर्गत इलाज करवा लिया है, तो बाद में फिर उसे किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *