वन क्लिक में व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री प्राप्त करें | What’sApp 10 Tips and Tricks

10 Tips Tricks what'sapp

आज के इस ब्लॉग में हम आप लोगों को बताने वाले हैं, What’sApp 10 Tips and Tricks साथ ही आप अपने व्हाट्सएप के चैट हिस्ट्री को भी आसानी से निकाल सकते हैं। वह भी बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए बिना। तो चलिए शुरू करते।

Contents

ट्रिक नम्बर 1 (khud ko Msg kese karen)

सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है और वहां पर आपको मैसेज का आइटम दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना उसके बाद ऊपर सर्च बार में जाकर वहां पर You सर्च करना है। जैसे ही आप जैसे ही आप You सर्च करेंगे। आपके सामने यू का एक्यूजर्व दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है इसका एक मात्र या फायदा है कि आप इसका यूज करके खुद को मैसेज कर सकते हैं और अपने सारे डाक्यूमेंट्स को इसके अंदर रख सकते हैं या फिर अपने आप को खुद को भेज सकते हैं तो यह है व्हाट्सएप का नया ट्रिक जो कि व्हाट्सप्प ने हाल ही में लॉन्च किया है।

ट्रिक नम्बर 2 (photos aur videos ko automatic download karne se kaise roke)

सबसे पहले अपने व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर आ जाना है और वहां पर आपको कौन है मैं three-toed का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है और सेटिंग के बटन पर क्लिक कर देना है और वहां पर आप नीचे की तरफ स्क्रोल करोगे तो चैट का ऑप्शन दिखाई देगा और फिर इसके अंदर आपको मीडिया विजिबिलिटी का ऑप्शन दिखाई देगा इसे आपको ऑफ कर देना है। इससे आपको या फायदा होगा कि आपके फोन में यदि कोई फोटो या वीडियोस भेजता है तो वह ऑटोमेटिक डाउनलोड नहीं होगा जब तक कि आप उसे खुद से जाकर डाउनलोड नहीं करोगे।

ट्रिक नम्बर 3 (Online hote hue bhee aapne ko offline kaise sho karen)

ट्रिक नम्बर 3 बात करें तो यह ट्रिक बहुत ही ज्यादा खास है यदि आप अपने आपको ऑनलाइन शो नहीं कराना चाहते हो मतलब कि यदि आपके दोस्त फ्रेंड और फैमिली को पता है ना चले कि आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हो। इसके बस एक छोटी सी सेटिंग कर लेनी है आपको सबसे पहले आपको 3dot पर क्लिक कर लेना है उसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक कर लेना इसके बाद नीचे इस कॉल करोगे तो वहां पर प्राइवेसी का ऑप्शन दिखाई देगा उसे आप को ऑन कर लेना है और इसके बाद फिर आपके सामने एक और नया इंटरफ़ेस दिखाई देगा|

ये भी पढ़े:-

Headphone vs Earphone ज्यादा खतरा किससे है 😮 Saftey Tips | Hearing Loss From Earphone ?

जिसमें आपको सबसे ऊपर लास्ट सीन एंड ऑनलाइन लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक कर देने के बाद एक और न्यू इंटरफ़ेस आपके व्हाट्सएप पर दिखाई देगा वहां पर आपको every1 को हटा कर लो बड़ी पर क्लिक कर देना है और फिर नीचे की तरफ आपको सह मैच लास्ट सीन पर क्लिक कर देना यदि आप ऐसा कर देते हैं तो आपके किसी भी रिलेटिव को यह पता नहीं चलेगा कि आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है या नहीं।

ट्रिक नम्बर 4 (What’sapp ki sari videos and photos ko ek sath kese delete kare )

अगली जो सेटिंग से वह आपके फोन के स्टोरेज को खाली करेगा जैसे कि यदि आप के व्हाट्सएप के थ्रू फोटोस वीडियोस और मींस से आपकी फाइल में स्टोरेज फुल हो जाता है तो आप इस ट्रिप का यूज करके ऐसे खाली कर सकते हो साथ ही यदि आप इन सभी को एक साथ डिलीट करना चाहते हो तो आप यहां भी काम कर सकते हो। सबसे पहले आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में चले जाना और वहां पर आपको स्टोरेज एंड डाटा पर क्लिक कर देना और वहां पर मैंने स्टोरेज की सेटिंग मिलेगी वहां पर आपको क्लिक कर देना और वहां पर क्लिक करके आप के जितने भी वीडियोस और फोटोस हैं उन सभी को आप एक साथ डिलीट कर सकते हो।

ट्रिक नम्बर 5 (Aapana Data Kese Save Kare)

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप पर जाना है और आपको कोने 3 डॉट ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है और फिर सेटिंग पर क्लिक कर देना है उसके बाद नीचे स्क्रोल करने पर आपको स्टोरेज एंड डाटा का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद जैसे ही आप नीचे की तरफ स्कूल करेंगे वहां पर आपको व्हेन यूजिंग मोबाइल डाटा लिखा हुआ दिखाई देगा|

उस पर आपको क्लिक कर देना और जितने भी ऑप्शन से फोटोस और वीडियोस वीडियोस और डॉक्यूमेंट्स के उन सभी को ऑफ कर देना है और ओके पर क्लिक कर देना इससे क्या होगा कि बिना आपके परमिशन के कोई भी फोटोस वीडियोस और डाक्यूमेंट्स डाउनलोड नहीं होगा और यदि डाउनलोड ऑटोमेटिक नहीं होगा तो इससे आपका डाटा बच जाएगा।

ट्रिक नम्बर 6 (What’sapp profile ko hide kese kare)

अब अगले ट्रिक की बात करते हैं। सबसे पहले आपको व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर आ जाना है और वहां पर 3dot पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको सेटिंग के बटन पर क्लिक कर देना है और फिर नीचे स्कूल करने पर आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने एक और न्यू इंटरफेस ओपन हो जाएगा वहां पर आपको प्रोफाइल फोटोस पर क्लिक कर देना और वहां एवरीवन से हटाकर माय कांटेक्ट एक्सपेक्ट पर क्लिक कर देना इससे क्या होगा |

कि यदि आप आपको जिस किसी से भी फ्रेंड फैमिली या फिर कोई और किसी से भी अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल को हाइड करना है तो आप उस नंबर को सेलेक्ट करके राइट के बटन पर क्लिक कर सकते हैं इससे क्या होगा कि आपने जिस जिस को सिलेक्ट किया था उन्हें आपके व्हाट्सएप की प्रोफाइल बिल्कुल भी दिखाई नहीं देगी।

ट्रिक नम्बर 7 (kisi ki bhi what’sapp story ko kese dekhe our use pata bhi na lage)

यदि आप अपने फ्रेंड की स्टोरी यानी कि व्हाट्सएप स्टोरी को देखना चाहते हैं और साथ ही आप यहां भी चाहते हैं कि उसे यहां पता ही ना लगे कि हमने उसकी स्टोरी को देखा है तो आप यहां कैसे कर सकते हैं व्हाट्सएप के अंदर तो चलिए इसी को जान लेते हैं सबसे पहले आपको व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर आ जाना है और कौन है पर 3 डॉट ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना और फिर उस में सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना उसके बाद आपको प्राइवेसी के बटन पर क्लिक कर देना |

उसके बाद आपको नीचे की तरफ एक ऑप्शन मिलेगा रीड रिसिप्ट उसे आपको ऑफ कर देना तो आप ऐसे किसी का भी स्टेटस देख सकते हैं और उसे पता भी नहीं लगेगा कि आपने उसके स्टेटस को देखा है परंतु इसका एक घाटा भी है यदि आपने स्टेटस लगाया तो आपका भी यदि कोई स्टेटस देखता है तो आपको भी हो पता नहीं लगेगा कि मेरा स्टेटस किसने देखा है।

ट्रिक नम्बर 8 (Purani Chat History Kese Nikale)

यदि आप किसी भी चैट की हिस्ट्री को निकालना चाहते हैं मतलब कि यदि आपने एक नंबर से कितनी बातें करें कब कम बातें करें और क्या-क्या बातें करें उन सभी को यदि आप निकालना चाहते हैं तो यह हम आपको बताएंगे कि आप इस काम को कैसे अंजाम दे सकते हैं लेकिन यदि उससे पहले आपने हमारे पेज को फॉलो नहीं किया है तो फॉलो जरूर करें। इसके लिए सबसे पहले आपको 3dot पर क्लिक कर देना और फिर सेटिंग पर बटन पर क्लिक कर देना।

उसके बाद आपको नीचे की तरफ से स्कूल करना है और चैट के बटन पर क्लिक कर देना उसके बाद आप जैसे नीचे की तरफ से स्क्रोल करेंगे चैट हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा और वहां से आपके सामने एक और न्यू इंटरफेस ओपन हो जाएगा जहां पर एक्सपोर्ट चैट लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है और आप जिस भी नंबर का चैट हिस्ट्री निकालना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिए और फिर उसे आप किसी के भी साथ शेयर करके और उसके बाद आप उस सारी चैट हिस्ट्री को आसानी से पढ़ सकते हैं।

ट्रिक नम्बर 9 (Aapne chat ke tarike ko aur Bhi jyada aasan)

अब बात करते हैं अगले ट्रिक की जो कि आपके चैट के तरीके को और भी ज्यादा आसान कर देगा सबसे पहले आपको अपने किसी चैट के अंदर चले जाना है और किसी एक वर्ल्ड को सिलेक्ट या फिर लोंग प्रेस कर लेना रिप्लाई पर करने की जरूरत नहीं है बस आपको जिस पर भी रिप्लाई करना है उस पर आपको सिलेक्ट करके राइट की तरफ प्रेस कर दो और आप उस के जवाब का आंसर आसानी से दे सकते हैं साथ ही यदि आपको वॉइस मैसेज भेजना तो आपको इसके लिए लॉन्ग प्रेस करने की जरूरत नहीं है आपको बस वहां पर वॉइस पर क्लिक करना है और लोग के ऊपर स्लाइड कर देना और आपको जो भी वॉइस देना है वह वॉइस देकर आप किसी को भेज सकते हैं।

ट्रिक नम्बर 10 (Bina Number Save huye What’sapp par chat kese kare)

सबसे इंपोर्टेंट चीज मान लीजिए कि यदि आपके व्हाट्सएप पर कोई नंबर आया है और उसे आपको सेव करने की जरूरत नहीं है बस आपको उस पर सिंपली क्लिक कर देना है और वहां से आप डायरेक्टली उस नंबर पर चैट कर सकते हैं।

तो दोस्तों कैसे लगे आपको या व्हाट्सएप के टिप्स एंड ट्रिक्स उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह सारे टिप्स एंड ट्रिक्स अच्छे लगे होंगे यदि आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें और हमारे बब्लॉग के नोटिफिकेशन को जरुर से अलाव कर ले ताकि जब भी कोई नई जानकारी आपको दे तो सबसे पहले उसकी जानकारी आपके पास पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *