Contents
गुलामी क्या होती है?
What is slavery इस छोटे से लेख के मध्यम से हम जानेंगे गुलामी क्या होती है
एक गधा था जो अपने पहले मालिक के पास रह कर पहाड़ पर 55 किलो बोझ ले कर पहाड़ पर चढ़ा करता था. उस गधे को नया मालिक मिल गया जिसने उसको अच्छी ज़िंदगी देने का वादा किया था. नए मालिक ने उसके ढुलाई का वजन धीरे-धीरे बढ़ाया. गधा अच्छी ज़िंदगी के चाह में ज्यादा बोझ ले कर पहाड़ चढ़ता रहा. नए मालिक ने जब उसका बोझ 120 किलो कर दिया तो गधा थोड़ा परेशान हो गया. गधे को परेशान देख उसके नए मालिक ने बोझ को 115 किलो का कर दिया. अब गधा खुश है, और इसी को अच्छी ज़िंदगी समझ रहा है. 55 किलो के जगह पर 115 किलो का बोझ रोज पहाड़ पर खुशी-खुशी ले जाता है.
स्वेच्छा से मान ली गई गुलामी सबसे खतरनाक होती है!
ये भी पढ़े—
Dowry system is a terrible curse—
What is slavery