What is PF and what is it useful for us?EPF और GPF क्या है?

What Is PF



Contents

What is PF और यह हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है |—

क्या आप सभी PF यानि प्रोविडेंट फण्ड के बारे में जानते है| यदि नहीं तो आज का ब्लॉग आप के लिए ही बनाया गया है आज आपको हमारे ब्लॉग की मदद से PF यानि प्रोविडेंट फण्ड के बारे में सारी  जानकारी मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते है| 

What is PF —

पीएफ एक तरह का खाता है। इसे epf भी कहते है | इसका पूरा नाम employee provident fund होता है | इसे EPFO(एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड ओर्गनइजेसन) के द्वारा चलाया जाता है | ये एक सरकारी योजना है | जो लोगों के भविष्य या वृद्धावस्था में जीवन यापन करने के लिए उपयोगी होता है। हर कर्मचारी  या आम कारोबारी को प्रोविडेंट फंड दिया जाता है। अगर आपने कहीं काम किया होगा या करते होंगे,तो आप लोगों ने इसके बारे में सुना होगा। हर कंपनी आपकी सैलरी का सिर्फ 12% ही काटती है। और कंपनियां अपनी तरफ से 12% भी देती हैं। जिसमें 8.33 प्रतिशत आपके पेंशन योजना (EPS) खाते में और शेष 3.67 प्रतिशत EPF में जमा किया जाता है।और जब भी कर्मचारी रिटायरमेंट होता है या जॉब को छोडता है तो उस pf का कुछ हिसा ब्याज के रूप में कर्मचारियों को दे दिया जाता है |  

PF कितने प्रकार के होते है—

PF क्या होता है– ये तो अब आप लोग समझ ही जाए होने तो चलिए अब बात करते है कि pf कितने प्रकार के होते है|  

 

           1.वैधानिक भविष्य निधि  (statutory provident fund)

           2.मान्यता प्राप्त भविष्य निधि (recognized provident fund)

           3.गैर मान्यता प्राप्त भविष्य निधि (unrecognized provident fund)

           4.सामान्य भविष्य निधि (public provident fund)

 

EPF और GPF क्या है | और दोनों में क्या अंतर है ?

EPF(Employee provident fund):– कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में उन कंपनियों को शामिल किया जाता है, जहां 20 से ज्‍यादा कर्मचारी काम करते हैं. मतलब, EPF नौकरीपेशा लोगों के लिए है. इसमें प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी भी शामिल हैं. इसका रेगुलेटर EPFO है. हर कर्मचारीका अपना प्रोविडेंट फंड खाता होता है. इसमें सैलरी से 12 फीसदी हिस्‍सा जमा होता है. नियोक्‍ता (Employer) की तरफ से भी खाते में 12 फीसदी हिस्सा जमा किया जाता है. EPF पर फिलहाल 8.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. हालांकि, इसे अभी तक नोटिफाई नहीं किया गया है. EPF पर ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है|PPF सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम है. यह स्कीम आम पब्लिक के लिए है. इसमें खाता खुलवाकर कोई भी पैसा जमा कर सकता है. यह एक तरह का सेविंग फंड है | PPF खाता आप किसी भी डाकघर या बैंकों में खुलवा सकते हैं. PPF खाते में आपको हर साल कम से कम 500 रुपए जमा करवाने होते हैं. इस खाते में जमा की गई रकम पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत आयकर में कटौती का लाभ मिलता है. जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए इस पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा  PPF पर ब्याज की गणना तिमाही आधार पर होती है..

GPF(General Provident Fund):–GPF अकाउंट एक प्रकार का प्रोविडेंट फंड है| फिलहाल इसमें केवल सरकारी कर्मचारी ही पैसे जमा कर सकते हैं|यानी यह प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए नहीं है|अच्‍छी बात यह है कि इसमें जमा पैसा रिटायरमेंट के वक्‍त सरकारी कर्मचारी को मिल जाता है. तो वहीं यदि कर्मचारी चाहे तो बीच में भी इस पैसे को जरूरत के समय निकाल सकता है|सरकार ने GPF की ब्‍याज दर 1 अप्रैल 2020 से लेकर 30 जून 2020 की तिमाही के लिए 7.1 फीसदी कर दिया गया है|

दोनों में क्या अंतर—

GPF इसका पूरा नाम जर्नल प्रोविडेंट फण्ड है | ये केवल उन कर्मचारियो के लिए होता| जो लोगो सरकारी  कर्मचारी होते है | ये प्राइवेट कर्मचारियों के लिए नहीं है | हर सरकारी नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियो के वेतन में से हर महीने GST कटता है | जब तक की कर्मचारी रिटायर नहीं हो जाता है |  रिटायर होने से पहले इस अकॉउंट को बंद कर दिया जाता है | GPF के माध्यम से सरकारी कर्मचारी चाहे तो लोन भी ले सकता है | 

EPF की सुविधा हर प्राइवेट कर्मचारी के लिए होता है | जिस कंपनी में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है | तो वहाँ एपफ की सुविधा दी जाती है | जैसे ही कर्मचारी रिटायर होता है | तो उसका ब्याज का पैसे उसके अकॉउंट में भेज दिया जाता है | 

ये भी पढ़े —

top Job Portals in India भारत में शीर्ष नौकरी पोस्टिंग साइटें –

how to get loan on aadhar card – आधार कार्ड पर पर्सनल लोन

 

PF के क्या-क्या फायदे है ?

1.पैसे को सेव करने का तरीका 

2.टैक्स फ्री 

3.UNA नंबर

4.फ्री इन्शुरन्स 

5.पेंसन योजना  

 

1.पैसे को सेव करने का तरीका :— PF को जमा करके एक आच्छा तरीका हो सकता है अपनी INCOME को सेव करने का | क्योकि सेविंग की जरुरत हर किसी को होती है | आप पफ के दवारा अपनी सेविंग करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है | जैसे :– शादी ,घर ,गाड़ी  आदि |

2.टैक्स फ्री:—कई लोगो टैक्स का पैसा बचाने के लिए  पफ भर के आप अपनी इनकम को बचा सकते है |  

3.UNA नंबर:—इस नंबर के जरिये आप अपनी PF कउंट को कही भी लिंक कर सकते हो| जैसे की यदि आपको नौकरी बदलनी है| इस दशा में आसानी से आपने pf आकउंट को आसानी से मैनेज कर सकते हो|  

4.फ्री इन्शुरन्स:–इसके माध्यम से आपको 6 lakha इन्शुरन्स मिला सकता है |  

5.पेंसन योजना:–पेंसन योजना EPF के माध्यम से आपको 8.33 % आपको पेंसन स्कीम भी मिल सकती है|12 % जमा राशि में से 8.33 % पेंसन बन जाता है |और उसके बाद हर महीने इंटॉलमेंट में दिया जाता है| 

धन्यवाद:– मुझे आशा है कि आपको  समझ आ गया होगा कि PF क्या होता है |



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *