Contents
blockchain technology क्या है और आप इसमें कैसे अपना करियर बना सकते हैं।
यदि आप ब्लॉकचेन के बारे में जानना चाहते हैं कि ब्लॉकचेन क्या है और यह कैसे काम करता है। आप इसमें अपना करियर कैसे बना सकते हैं।यदि आप यह सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।तो आज किस ब्लॉक में हम बात करेंगे कि कैसे आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं।
ब्लॉकचेन क्या है और यह कैसे काम करता है।
What is blockchain technology in Hindi:- हाल ही में क्रिप्टोकरंसी बहुत ज्यादा सुर्खियों में है। बहुत सी क्रिप्टोकरंसी ऐसी भी है जिन्हें लेकर लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। क्योंकि इन क्रिप्टोकरंसी इसकी कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि इनके पोकरण से इसके पीछे क्या टेक्नोलॉजी है।ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है आज के जमाने में इन सभी चीजों के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है।
Blockchain industries:-हमारे आईटी इंडस्ट्रीज को कुछ इस प्रकार से बदलने वाला है जैसे कि ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर ने एक दशक पहले किया था। और जिस प्रकार से करीब एक दशक से क्लिनिक्स मॉडल एप्लीकेशन डेवलपमेंट का मूल रहा है ठीक वैसे ही ब्लॉकचेन भी आने वाले समय में एक बहुत ही बेहतरीन जरिया बनने वाला है इंफॉर्मेशन शेयर करने का और और इसका प्राइस भी बहुत ज्यादा कम होगा और बड़ी आसानी से इसे इंप्लीमेंट किया जा सकता है ओपन और प्राइवेट नेटवर्क के बीच ब्लॉकचेन इंडस्ट्रीज हमारे भविष्य के टेक्नोलॉजी को पूरी तरह से बदल सकता है लेकिन इससे पहले हमें इस टेक्नोलॉजी को समझना होगा कि क्या इस टेक्नोलॉजी को हम बेहतर बोल सकते हैं।
what is blockchain technology
एक डिजिटल लेजर है लेकिन आखिरी अ लेजर क्या है लेजर एक प्रकार का बुक है जहां डेबिट और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पोस्ट होते हैं वह बुक से जहां की ओरिजिनल एंट्री होते हैं या फिर ओरिजिनल बुक से एंट्री इस लेजर में अपडेट होते हैं हम कह सकते हैं कि एक ब्लॉकचेन digitized,decentralized,public Leger होती है।
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की परिभाषा:-ब्लॉकचेन एक ऐसा डेटाबेस है जिसमें हर प्रकार की इंफॉर्मेशन को इकट्ठा किया जा सकता है जो कंप्यूटर सिस्टम पर इलेक्ट्रॉनिक रूप में save रहता है।
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का आविष्कार किसने किया था:– ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का आविष्कार सतोशी नाकामोतो ने सन 2008 में किया था ताकि वह क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन में उसके पब्लिक ट्रांजैक्शन लेजर के हिसाब-किताब को कर सकें सतोशी नाकामोतो का यह सब करने का सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि वो एक डिसेंट्रलाइज्ड बिटकॉइन लेजर the blockchain बनाना चाहते थे। जो कि लोगों के पैसे को शिकवे करने में मदद करता है जिससे कि कोई भी थर्ड पार्टी या कोई भी गवर्नमेंट इन पैसों को एक्सेस या मॉनिटर ना कर सके।
सतोशी नाकामोतो जोकि बिटकॉइन के क्रिएटर हैं वह अचानक ही सन् 2011 में गायब हो जाते हैं और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर को छोड़ जाते हैं जिससे कि हम बिटकॉइन यूजर्स इस्तेमाल करते हैं और उसे अपडेट और इंप्रूव करते रहते हैं।बहुत से लोगों का मानना है की सतोशी नाकामोतो नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं या तो बस एक काल्पनिक करैक्टर है।वैसे इसकी सत्यता को लेकर किसी के पास भी कोई भी सही जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ब्लॉकचेन डेवलपर बनने के लिए सबसे पहले आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और डाटाबेस की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। C++,Java script, python, programming मैं जिनकी पकड़ अच्छी है उनके लिए ब्लॉकचेन डेवलपर बनना बहुत ज्यादा आसान होता है यदि आप ब्लॉकचेन डेवलपर बनना चाहते हैं तो आप किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं।
ये भी पढ़े —
PF क्या होता है और यह हमारे किस काम आता है —
भारत में Top 10 ईकॉमर्स websites
Blockchain Developer course 2021-2022–
- PG Diploma in Software Development – Blockchain
- Blockchain Certification Training Course
- PG Diploma in Blockchain
- Advanced Certificate Program in blockchain and Distributed Ledger Technology
- Blockchain and Ethereum Certificate Training
- Certificate Program
- Training Using Ethereum
Blockchain Developer Jobs के मौके कहा है ?
- IT company
- Healthcare company
- Insurance company
- Banking Sector
- Crypto Mining
Blockchain Developer course के लिए प्रमुख संगठन संस्था–
a.(IIT Madras) Indian Institute of Technology Madras
b.(IIT KANPUR)Indian Institute of Technology Kanpur
c.(IIT, Noida) Indian Institute of Technology Noida
ब्लॉकचेन डेवलपर कितने प्रकार के होते हैं:–(ब्लॉकचेन डेवलपर निम्नलिखित दो प्रकार के होते हैं।)
1. core blockchain developer
2. blockchain software developer
1.core blockchain developer:–ब्लॉकचेन डेवलपर का काम प्रोटोकॉल का डिजाइन,नेटवर्क आर्किटेक्चर का डिजाइन का काम करता है। इसके अधीन प्रोटोकॉल व सुरक्षा के पेटर्न्स के डिजाइन का अधिकार होता है।
2.blockchain software developer:–ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा पेटर्न्स का उपयोग करके web-app को डेवलप करना होता है।Developer of interactive front-and ,design for dapps, backend,development pertaining to blockchain development of smart contract आदि यह सभी कार्य ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करते हैं।
www.gyanpie.com के इस ब्लॉग के माध्यम से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही यदि आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे पोस्ट जरूर करें ताकि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको और आपके दोस्तों को और ऐसे ही knowledge जानकारी मिलती रहे।
muje karna hai ye course thanks batane ke liye