इवेंट ब्लॉग एक ऐसा ब्लॉग होता है जो किसी एक खास इवेंट को ध्यान में रखकर बनाया जाता है।
यह मौका कुछ भी हो सकता है- जैसे कि कोई त्योहार (Holi, Diwali), कोई प्रतियोगिता (World Cup, IPL, FIFA), कोई राष्ट्रीय पर्व (Republic Day, Independence Day).
ईवेंट का मतलब होता है- “कोई खास मौका” और ब्लॉगिंग का मतलब तो हम सब जानते ही हैं |
इवेंट ब्लॉग के मौके पर हर साल हजारों लोग ईवेंट ब्लॉग्स बनाते हैं | और कमाई भी करते हैं। और आप भी कर सकते हैं।
हालांकि ऐसे ब्लॉग्स पर साल के कुछ खास दिन ही traffic आ पाता है इसलिए इससे पूरे सालभर लगातार कमाई नहीं हो पाती।
आप कैसे ईवेंट ब्लॉग बना सकते है?
ईवेंट का चुनाव करें (लाइक कोई भी फेस्टिवल का चुनाओ करके) |