शेयर बाजार नुकसान होने के कुछ बड़े कारण | 

यदि आप बिना किसी एनालिसिस के ट्रेडिंग करते है तो आपको नुकसान होना पक्का है |

शेयर मार्किट के अंदर अधिकतर लोग जो की नए होते है वो जल्दबाजी में शेयर को बाय ओर सेल करते है |

जिससे की आपको नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है | 

यदि आप बिना किसी एनालिसिस के ट्रेडिंग करते है तो आपको नुकसान होना पक्का है |

किसी दूसरे व्यक्ति के कहने पर शेयर को बाय करना | यह भी नुकसान का सबसे बड़ा कारण है | 

न्यूज़ चैनल के भरोसे ट्रेडिंग करना है तो यदि आप न्यूज़ चैनल के भरोसे ट्रेडिंग करते है | तो आज से ही ये बंद कर दे |

जुआरियो की तरह शेयर में काम करना तो सबसे पहले तो अपनी सोच को बदले | 

बिना मनी ओर नॉलेज के शेयर मार्केट में आना | 

शेयर मार्किट के आपोजिट दिशा में जाना यदि आप ऐसा करते है तो बंद करे | 

हर मिनिट एक सेकंड ट्रेडिंग की आदत को कम करना |