इसकी शुरुआत हो सकती है । दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगले सात से आठ महीनों में उपग्रह संचार सेवा की शुरुआत हो सकती है ।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बड़े शहरों की तरह ही दूरदराज के छोटे गांवों में भी गुणवत्ता वाली डिजिटल सेवा पहुंचाई जा सकेगी ।

ख़त्म होगा SIM वाली कंपनियों की मनमानी |

इंटरनेट सेवा में स्पीड से लेकर नेटवर्क ड्राप होने की कई प्रकार की दिक्कत रहती है ।

उपग्रह संचार सेवा शुरू होने से कारोबार के भी बड़े अवसर खुलेंगे I

ईवाई की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2025 तक भारत में उपग्रह संचार सेवा का कारोबार 13 अरब डालर तक होने का अनुमान है ।

इलेक्ट्रानिक्स और आइटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि उपग्रह संचार सेवा से एक लाख करोड़ डालर की | 

डिजिटल अर्थव्यवस्था के निर्माण में मदद मिलेगी । वर्ष 2025-26 तक 1.2 अरब भारतीय अपने हैंडसेट से सीधे तौर पर इंटरनेट से जुड़ सकेंगे ।

संचार मंत्रालय ने वीसैट ( वेरी स्माल अपर्चर टर्मिनल ) उपग्रह तकनीक के प्रसार के लिए भी कई बदलाव किए हैं ।

खदान से लेकर समुद्र , एटीएम , अस्पताल , बैंक जैसी कई जगहों पर वी - सैट उपग्रह तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है ।