इंटरनेट नहीं होने पर भी चैटिंग कर पाएंगे अब वॉट्सऐप यूजर |
आपके फोन की तो छोड़िए अगर आपके एरिया में भी इंटरनेट नहीं तो भी चैटिंग जारी रहेगी और आपको अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी की भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं |
कंपनी की मानें तो मैसेज एंड-डू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे, कोई बीच में घुसकर आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा, ना ही प्रॉक्सी नेटवर्क पर, ना Meta और ना ही WhatsApp खुद |
यहां मिलेगा Proxy का ऑप्शन, इस फीचर की मदद से WhatsApp यूजर्स दुनिया भर में वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप के जरिए कनेक्ट रह सकेंगे |