वॉट्सऐप चलाए अब बिना इंटरनेट के | 

वॉट्सऐप से नए साल में दिया अपने यूजर को नया तोफा | 

इंटरनेट नहीं होने पर भी चैटिंग कर पाएंगे अब वॉट्सऐप यूजर | 

अच्छी बात ये है कि फीचर आज से और अभी से दोनों प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड (Android) और iOS के लिए उपलब्ध हो गया है |

आप कैसे इस फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे वो हमसे जान लीजिए | 

वॉट्सऐप ऐप ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए Proxy Support लॉन्च किया है | 

प्रॉक्सी सपोर्ट की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स बिना इंटरनेट के भी इस प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट रह सकेंगे || 

आपके फोन की तो छोड़िए अगर आपके एरिया में भी इंटरनेट नहीं तो भी चैटिंग जारी रहेगी और आपको अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी की भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं | 

कंपनी की मानें तो मैसेज एंड-डू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे, कोई बीच में घुसकर आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा, ना ही प्रॉक्सी नेटवर्क पर, ना Meta और ना ही WhatsApp खुद |

नया ऑप्शन वॉट्सऐप की सेटिंग में मिलेगा | 

बस आपके पास लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए, इसके बाद आपको Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा | 

यहां मिलेगा Proxy का ऑप्शन, इस फीचर की मदद से WhatsApp यूजर्स दुनिया भर में वॉलंटियर्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप के जरिए कनेक्ट रह सकेंगे |