घर बैठे ऑनलाइन अपनी कार का बीमा कैसे करे |
वैसे तो आप अपनी कार का इंश्योरेंस किसी बीमा कंपनी के ऑफिस में जाकर भी करा सकते हैं |
या फिर आप किसी कार एजेंट के माध्यम से भी अपनी कार का बीमा करा सकते हैं। लेकिन यदि आप कंप्यूटर या स्मार्ट फोन चलाना जानते हैं |
तो घर बैठे ऑनलाइन भी अपनी कार का बीमा कर सकते हैं। इससे आप एजेंट फीस वगैरह देने से बच जाते हैं।
वैसे तो सभी प्रमुख General Insurance Companies अपनी वेबसाइटों पर Online insurance कराने की सुविधा देती हैं।
जी है दोस्तों आप कुछ आसान से Steps पूरे करके आप मिनटों में अपनी Car का insurance करा सकते हैं।
सबसे पहले आपको एक फॉर्म अपने वाहन के संबंध में भरना होता है। इसमें अपने वाहन के type और make की जानकारी देनी होती है।
इसी के आधार पर तय होता है कि आपको कितना Premium (बीमा की कीमत) भरना पड़ेगा |
इसके बाद आपसे अपने बारे में व्यक्तिगत जानकारी माँगी जाएगी हैं। जैसे की आपका नाम, पता, ई मेल, फोन नंबर वगैरह।
उसके बाद आप आखिर में अपनी बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर दीजिए।
आप अपनी सुविधानुसार डेबिट/क्रेडिट कार्ड, Netbanking या UPI से भुगतान कर सकते हैं।
READ MORE