फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा | उसमें आपको ऊपर की पट्टी में मौजूद ‘Account’ का टैब दिखता है। उस पर क्लिक कर देना है | फिर नीचे ‘CHANGE PASSWORD’ का लिंक आ आजायेगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
उसके बाद आपके सामने Change Password का फॉर्म खुल जाता है। जिसमे आपको अपना पुराना ओर नया पासवर्ड डालना है |
उसके बाद आपको Sign In बॉक्स के ठीक नीचे Forgot password का बटन होगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
फिर आपको आपके स्क्रीन पर दिख रहे खाली बॉक्सों में अपना UAN नंबर और Captcha कोड देखकर डाल दीजिए।
फिर आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुल जायेगा जिसमे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखेगा। साथ ही यदि आप इस पर OTP मंगाना चाहते हैं तो बगल में मौजूद Yes के बटन पर क्लिक कर दें।
फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा, इसे देखकर, खाली ओटीपी बॉक्स में डाल दीजिए। उसके बाद बगल में मौजूद Verify के बटन पर क्लिक कर दें।
– आखिर में, Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इसके बाद आपको अपना कुछ डिटेल्स भरने होंगे, नाम, जन्मतिथि और जेंडर। ये डीटेल्स हूबहू वही होने चाहिए, जैसेकि आपके EPF Account में दर्ज हैं।
अब आपको अपना आधार नंबर डालना है और UAN Portal में अपने आधार संबंधी डिटेल्स लेने के लिए मंजूरी देनी होगी। फिर, नीचे मौजूद Verify के बटन पर क्लिक कर दीजिए।