Father's Day 2022:  19 जून को है Father's  Day पहली बार कब,  किसने सेलिब्रेट किया था  Father's Day, जानें इतिहास:-

दुनियाभर में हर साल जून के Month में Father's Day को सेलिब्रेट किया जाता है| 

इस साल ये दिन 19 June, Sunday 2022 को सेलिब्रेट किया जाएगा | 

हर बाप अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल, दोस्त, रक्षक, मार्गदर्शक और नायक होते हैं | 

पिता के महत्व को चंद शब्दों में बयां करना मुश्किल है | 

इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1910 में हुई थी | 

Father's Day को सबसे पहले USA में सोनोरा स्मार्ट डोड द्वारा प्रस्तावित किया गया था| 

वह और उसके पांच भाई-बहनों  को उनके पिता, दिग्गज William Jackson Smart ने अकेले पाला था | 

अपने पिता के प्यार और परिवार के प्रति उनके समर्पण को ध्यान में रखते हुए | 

उन्होंने मदर्स डे की तरह ही  पिता को समर्पित करने के लिए एक दिवस मनाने का अनुरोध किया | 

यह दिन आखिरकार जून के तीसरे रविवार को मनाया गया | 

और 1972 में कानूनी ताैर पर जून के तीसरे रविवार को  Father's Day रूप में घोषित किया गया |