इंस्टाग्राम की यह सेटिंग कर ले फिर देखे | 

यदि आप इंस्टाग्राम पर करते हैं चैटिंग ? तो ऑन कर लें ये सेटिंग , कोई और नहीं पढ़ पाएगा आपके मैसेज | 

क्या आप भी इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते हैं ? ध्यान रहे कि इस पर आपकी चैट्स एन्क्रिप्टेड नहीं होती हैं | 

इस सेटिंग को आपको खुद ऑन करना होगा, वर्ना आपकी चैट्स को बीच में कोई इंस्टाग्राम में पढ़ सकता है | 

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको चैट के ऑप्शन पर जाना होगा | 

अब आपको न्यू चैट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, यहां आपको चैट्स के आगे एक ऑप्शन मिलेगा |

आपको Start end - to - end - encrypted chat के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इस तरह से आप एन्क्रिप्टेड चैट यूज कर सकते हैं |

वहीं किसी मौजूदा चैट के लिए आपको उस चैट बॉक्स में जाना होगा | 

यहां आपको Recipient के नाम पर क्लिक करना होगा, जो चैट विंडो के टॉप पर उपलब्ध होगा | 

अब आपको स्क्रॉल डाउन करना होगा और end - to - end encryption पर क्लिक करना होगा

ध्यान रहे कि ये फीचर सलेक्टेड मार्केट में ही उपलब्ध है |