आखिर कैसे बना ये आदमी 50 हजार करोड़ का मालिक | 

ये कहानी है , नवीन जैन की जो एक बहुत ही गरीब परिवार से थे | 

गरीबी में पढ़ कर कैसे भी उन्होने अपनी ग्रजुएसन कम्पलीट की | ओर उन्हे स्कॉलरशिप के जरिये उन्हे अमेरिका जाने का मौका मिला | 

इनके लाइफ का लर्निंग पॉइंट जब आया जब इन्हे माइक्रोसॉफ्ट में जॉब्स करने का मौका मिला | 

लेकिन 8 सालो तक माइक्रोसॉफ्ट में काम करने बाद इनको लगा की अब खुद का स्टार्टअप करना चाहिए | 

ओर फिर इन्होने साल 1996 में इंफोस्पेस नाम की एक कंपनी चालू करी | इंफोस्पेस में उन्हे बहुत ज्यादा सफलता प्राप्त हुई | 

इस सफलता के बाद वो 3 कंपनी के आज मालिक है | जिसकी वजह से आज उनकी टोटल नेट वर्थ 50 हजार करोड़ से ज्यादा है |