Hotel Management Course Full Details.

Hotel Management Course की लोकप्रियता दिन-प्रदीन बढ़ती ही जा रही है, इस फील्ड में करियर ग्रोथ के चांसेस बहुत ही ज्यादा है |

होटल मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को 10th और 12th कम से कम 50% से पास होना अनिवार्य होता है | 

यदि आप डिप्लोमा लेवल पर होटल मैनेजमेंट का कोर्स करते है | 

तो आपकी मिनिमम फीस 30,000 से 80,000 रुपये तक होती है | 

वही अगर आप 12th, ग्रेजुएशन लेवल, और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स करते है | 

तो आपकी फीस मिनिमम 40,000 से लेकर 1,75,000 रूपये प्रति वर्ष होता है | 

यह कोर्स कुल 4 साल का होता है और यह अंडर ग्रेजुएट कोर्स की श्रेणी में  आता है | 

टूरिज्म, क्लब, क्रूज, किचन, नौसेना, एयरलाइन कैटरिंग, इन कोर्स को करने के बाद आपकी एक साल की इनकम 3 से 5 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं | 

यह कुछ होटल है जो भारत में होटल मैनेजमेंट वालो को अच्छी सैलरी देते है | 

आईटीसी होटल एकोर। इंटरकांटिनेंटल होटल और रिसॉर्ट्स समूह। हिल्टन वर्ल्डवाइड। मैरियट द्वारा आंगन।

12th के बाद होटल मैनेजमेंट के कुछ कोर्स | 

Bachelor of Hotel Management (BHM) BSc in Hospitality and Hotel Administration. Bachelor in Hotel Management and Catering Technology (BHMCT) BA in Hotel Management. BBA in Hospitality, travel & tourism. BBA in Hotel Management. Diploma in Hotel Management.