Contents
VPN Full Details in Hindi:-
आज के इस ब्लॉग में हम लोग बात करेंगे कि VPN क्या होता है और इसका यूज आप कैसे कर सकते हैं, आखिर या किस चीज के लिए यूज किया जाता है। इन सभी जानकारी लेने के लिए बने रहें हमारे ब्लाग में।
VPN क्या होता है?
VPN (virtual private network private) एक ऐसी सर्विस जिससे आपको प्राइवेसी और सिक्योरिट दोनों मिलती है। इसको आप लोग एक एग्जांपल से समझ लो जैसे कि आप किसी रेलवे स्टेशन पर है या फिर होटल में हैं या आप किसी कैफे में हैं तो वहां पर मान लीजिए आपको फ्री वाईफाई दिया जाता है और यदि आप उस वाईफाई को कनेक्ट करके अपने मोबाइल फोन में यूज करेंगे|
तो इसलिए आपको खतरा है कि आपकी प्राइवेसी या फिर आपके मोबाइल फोन से डाटा चोरी कर लिया जाए तो ऐसे में आप लोग एक बीपीएन (VPN) एप्लीकेशन को यूज करके प्राइवेसी और सिक्योरिटी के धोखा-धरी से बच सकते हैं।
ये भी पढ़े:-
Nato full details in hindi:NATO क्या है?
इसी तरीके से आप की लोकेशन पर या आपके आईपी एड्रेस पर कोई वेबसाइट या एप्लीकेशन ब्लॉक है तो आप VPN का यूज करके उस वेबसाइट या एप्लीकेशन को एक्सेस कर सकते हैं लेकिन मैं आप दुनिया भर के किसी भी एक लोकेशन को चॉइस करके वहां से अपने इंटरनेट को एक्सेस कर सकते हैं जिसे कोई भी आपकी प्राइवेसी यह सिक्योरिटी को ब्रीड नहीं कर पाएगा।
VPN का यूज कैसे करते हैं?
विपिन का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर जाना होगा और वहां से आप किसी भी अच्छे बीपीएन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले और जैसे ही आपका बीपीएन एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाता है उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले और जैसे ही आपके मोबाइल में बीपीएल एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाता है उस पर क्लिक करें और उसे ओपन करें
फिर उसके अंदर आप मनचाहे किसी भी लोकेशन को सेट कर सकते हैं और सेट कर लेने के बाद आपको वहां पर सामने दिख जाएगा कनेक्ट का ऑप्शन और उसको आपको अपने फोन से कनेक्ट कर देना है। कनेक्ट करने के बाद आपने जो भी लोकेशन को सेलेक्ट किया होगा वहां पर आपके फोन की लोकेशन दिखा रही होगी तो इस प्रोसेस को कर कर आप एक भी फ्रेंड को कनेक्ट कर सकते हैं और आपने लोकेशन चेंज कर सकते हैं।
VPN के फायदे…
1. 🆓 वाले vpn में आपको कोई भी पेमेंट नहीं देना पड़ता है| फ्री वाले vpn में आप उसके सारे फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी फ्री में।
- यदि आप किसी ऐसे वेबसाईट को ओपन करना चाहते हैं जो के आप क्या लोकेशन से ओपन नहीं हो रही है तो आप विपिन का यूज करके अपनी लोकेशन को चेंज करके आप उस वेबसाइट को एक्सेस कर पाएंगे।
- VPN के जरिए आप अपने डाटा को किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति से सिक्योर कर पाएंगे।
- यदि आप एक पैड VPN को लेते हैं तो इससे आपका डाटा के सिक्योरिटी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
VPN के नुकसान…
- यदि आप एक फ्री vpn सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें आपको बहुत ज्यादा ad देखने को मिल जाएगा
- हाई कॉन्फिडेंशियल डाटा के लिए फ्री VPN का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें आपका डाटा लीक होने का चांस ज्यादा रहता है।
3. VPN software में आपको लिमिटेड बैंडविड्थ मिलेगी|
आप सभी को ये जानकारी कैसी लगी | कमेंट करके जरूर बताये | ओर पोस्ट को आपने दोस्तों के पास शेयर करना न बुले |
Thanks…