True Balance App se Pese kese Kamaye

True Balance App



Contents

 True Balance App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि True Balance App है आप पैसा कैसे कमा सकते हैं इस ऐप के अंदर आप रिचार्ज कर के भी पैसे को कमा सकते हैं। यदि आप इस ऐप के थ्रू किसी का भी रिचार्ज करते हैं तो आपको वहां पर कैशबैक यानी आपको रिपोर्ट मिल जाएगा। इसके अलावा आप हर मंथ जितना भी रिचार्ज करेंगे उसका आपको रिकॉर्ड मिल जाएगा और ऐसा करके आप इससे अर्निंग कर सकते हैं इसके अलावा और भी इसके अंदर बहुत सी चीजें हैं जिसका यूज़ करके आप अच्छी खासी मॉर्निंग कर सकते हैं यदि आप एक अच्छी खासी और नहीं करना चाहते हैं वह भी ट्रूबैलेंस के जरिए तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

True Balance App रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

सबसे पहले इसको आपको प्ले स्टोर पर जाकर True Balance App को डाउनलोड कर लेना है| एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको उसे ओपन कर लेना है और ओपन करने के बाद आपके स्क्रीन पर टर्म्स एंड कंडीशन का ऑप्शन आएगा उस पर राइट क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है उसके बाद आपके सामने अलाव का ऑप्शन आएगा अलाव पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने एक लैंग्वेज का ऑप्शन आएगा आप अपनी किसी भी भाषा को चुन सकते हैं|

जो भी भाषा आप पसंद करते हैं उसके बाद नीचे आप को स्टार्ट का बटन दिखाई देगा आपको स्टार्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।उसके बाद आपको आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन का इंटरफेस दिखाई देगा आपको वहां पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लेना है उसके बाद आपको एक नेक्स्ट का बटन मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद आपको एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको डाल देना है उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

ये भी पढ़े:-

How to withdraw money from without atm card:

Home Loan kya hota hai?

यदि आप जो भी रजिस्ट्रेशन के लिए नंबर डाल रहे हैं और वह नंबर यदि आपके फोन में है तो अपने आप ही यह कोटिपी को रिजेक्ट कर लेगा उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने एक न्यू इंटरफेस दिखाई देगा जहां आपको क्रिएट पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको अपना पासवर्ड डाल देना है फिर उसके नीचे आपको एक रेफर कोड का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको अपना किसी भी दोस्त का रेफर कोड डाल देना है यदि आप नहीं भी डालते हैं तो नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।

True Balance App KYC?

जैसे ही ये एप्लीकेशन पूरी तरह से ओपन हो जाएगा आपको सामने एक KYC का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड या आधार कार्ड का नंबर डालकर इस KYC के  प्रॉसेस को कंफर्म कर देना है।

प्रोफाइल सेटिंग…

जब आप की केवाईसी पूरी कंप्लीट हो जाती है तो आपको अपने प्रोफाइल पर चले जाना है। फिर आपके स्क्रीन पर 3 इंटरफेस दिखाई देंगे इसमें सर पहला फ्री पॉइंट और दूसरा गिफ्ट कार्ड और तीसरा वॉलेट मनी होगा। यदि आप इसके अंदर कुछ Money को Add या Withdraw करना चाहते हैं तो आपको वॉलेट मनी पर क्लिक करना होगा और यदि आप इसके अंदर अपने पॉइंट को देखना चाहते हैं तो आपको फ्री पॉइंट पर क्लिक करना होगा और यदि आप अपने गिफ्ट कार्ड को देखना चाहते हैं तो आप को गिफ्ट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

How to safe true Balance App?

ट्रू बैलेंस ऐप के अंदर आप अपने बॉलीवुड को सेव कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल के ऑप्शन में जाना होगा वहां पर आपको MPIN पर क्लिक करके आपको अपना MPIN set कर लेना। MPIN बना लेने के बाद आपके वॉलेट को कोई भी चेक नहीं कर पाएगा सिर्फ आपके अलावा।




इसके बाद आपको अपना बॉलीवुड में कुछ पैसे को ऐड कर लेना है।

How to earn money True Balance App?

आप ट्रू बैलेंस एप में किस तरह से अपनी कर सकते हैं 

  1. यदि आप इसके अंदर किसी का भी मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको वहा 2% का छूट मिलता है।

2. यदि आप इसके अंदर DTH का रिचार्ज करते हैं तो आपको वहा पर 3% का छूट मिलता है।

3. आप इसके अंदर Gas की बुकिंग करते हैं तो आपको वहा पर 2% का छूट मिलता है।

4. यदि आप इसके अंदर Elec का रिचार्ज करते हैं तो आपको वहा पर 2% का छूट मिलता है।

5. इसके अंदर Shopping करते हैं तो आपको वहा पर 5% का छूट मिलता है।

6. यदि आप इसके अंदर Train की बुकिंग करते हैं तो आपको वहा पर 5% का छूट मिलता है।

7. आप इसके अंदर Gold को परचेस करते हैं तो आपको वहा पर 2% का छूट मिलता है।

उम्मीद करता हूं आप सभी को यह जानकारी अच्छी लगी हो यदि आप इसके अंदर एक अच्छी खासी इनकम कमाना चाहते हैं तो ट्रू बैलेंस है जरूर से डाउनलोड करें और अपने दोस्तों को शेयर करें।

Thanks…

 


2 Comments on “True Balance App se Pese kese Kamaye”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *