Top 5 Credit Cards That Will Give You Benefits and Reward Points, दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इंडिया के अंदर बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग सिर्फ शॉपिंग के लिए करते हैं। लेकिन भारत के बहुत से लोगों को यह तक नहीं पता कि शॉपिंग के लिए कौन-कौन से क्रेडिट कार्ड्स अच्छे है। तो आज के ब्लॉग में हम लोग बात करने वाले हैं | #Credit Cards Benefits and Reward
भारत के अंदर 5 ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में जो कि आप लोगों को अच्छा खासा Benefits दे सकते हैं और Reward Points भी दे सकते हैं उम्मीद करता हूं आप लोगों इस आर्टिकल को पूरा पड़ेंगे और यदि आप लोगों को और भी ऐसे ही Articles चाहिए | तो हमारे ब्लॉग के Notification को जरूर से Allow कर ले, ताकि जब भी कोई भी अपडेट आए तो सबसे पहले उसकी जानकारी आपको मिले।
Contents
ICICI Bank Credit Card.
- भारत के अंदर सबसे पॉपुलर क्रेडिट कार्ड Amazon Pay ICICI Bank Credit Card है।
- वैसा हम आप लोगों को बता दें कि यह Lifetime Free Credit Cards है।
- यदि आप लोग Amazon Prime member हो और Amazon से शॉपिंग करते हो तो आप लोगों को इस credit card के जरिए 5% का Cashback मिलता है ।
- और यदि आप लोग अमेजॉन प्राइम मेंबर्स नहीं हो और यदि आप लोग अमेजॉन से shoping करते हो तो आप लोगों को वहां पर 3% का कैशबैक मिलता है।
- Amazon’s Hundred Plus Partners Merchants यदि आप लोग ऐमेज़ॉन पर के जरिए पेमेंट करते हो, तो आप लोगों को 2% का cashback मिलेगा ।
- बाकी यदि आप लोग किसी दूसरी कैटेगरी के अंदर शॉपिंग करोगे तो या फिर Transaction करोगे, तो आप लोगों को 1% का कैशबैक मिलेगा।
- साथ ही आप लोगों को यह भी बता दें कि क्रेडिट कार्ड्स के अंदर एक Reward के एक Rupee होता है, और जो भी reward point से आप उसे कनेक्ट करते हो यह डायरेक्ट कि आप लोगों के Amazon Pay के बैलेंस में ऐड हो जाएगा।
ये भी पढ़े:-
Google Trends Full Details In Hindi 2022
Google Web Story Full Details In Hindi 2022
Flipkart Axis Bank Credit Card
सबसे पहले हम आप लोगों को यह बता दें, कि यदि आप लोग इस credit card के अंदर जोइनिंग करते हैं | तो इसकी Annual Fee is ₹500। लेकिन यहां पर आप लोगों को अच्छे special benefits मिल जाते हैं। #Credit Cards Benefits and Reward
- जैसा कि यदि आप लोग इस card के जरिए पहली बार Transaction करोगे, तो आप लोगों को ₹500 का Flipkart Gift Voucher मिल जाएगा।
- साथ ही साथ यदि आप लोग इस Card के जरिए Myntra App में shoping करते हो तो वहां पर आप लोगों को 50% का cashback मिल।
- और इन दोनों के अलावा यदि आप लोग इस credit card का उपयोग Swiggy से कुछ purchases करने के लिए करते हो, तो वहां पर भी आप लोगों को 50% का Discount up to Rs.100 के ऊपर मिल जाएगा।
- इस credit card की मदद से आप लोगों को Cure fit, Swiggy, PVR And Uber में 4% का कैशबैक मिल जाएगा ।
- बाकी आप लोग यदि इसके अलावा किसी और कैटेगरी में शॉपिंग करते हो, तो वहां पर आप लोगों को 1.5% का कैशबैक मिल जाएगा।
- साथ ही यदि आप लोग इस card की मदद से ₹400 से लेकर 4000 तक का transaction करते हो, तो आप लोगों को 1% का फ्यूल एबल चार्ज भी मिल जाएगा।
HDFC Millennia Credit Card.
- सबसे पहले हम आप लोगों को यह बताते हैं कि इसके Joining और Annual fee है, ₹1000। और साथ ही Membership fee Pay करने पर आप लोगों को ₹1000 का Reward points मिल जाते हैं।
- HDFC credit card के अंदर एक Reward Point का मतलब होता है, 20 पैसे।
- यदि आप Quarterly One Lakh से ज्यादा की Payment करते हो, तो आप लोगों को ₹1000 का Gift Voucher भी मिल जाता है।
- साथ ही यदि आप लोग Flipkart or Amazon से कुछ भी Buy करते हो, तो आप लोगों को वहां पर 5% का Cashback मिल जाता है।
- इस credit card के अंदर online spending पर 2.5% का cashback मिल जाता है, और offline spending पर 1% का cashback।
HSBC Credit Card
- इस Credit Card की कोई भी joining fee नहीं है, लेकिन हम आप लोगों को यह बता दें कि इसकी annual fee ₹750 हैं।
- इसके अंदर card यीशु हो जाने के 30 Day के अंदर यदि आप 2500 रुपये से ज्यादा के स्पेंडिंग कर देते हो | तो आप सभी लोगों को बहुत सारे vouchers मिल जाते हैं, जैसे कि आप लोगों को ₹500 का amazon voucher मिल सकता है या फिर आप लोगों को ₹500 का filpkart voucher भी मिल सकता है या फिर आप लोगों को 1 साल की Sonyliv Membership भी मिल सकती है।
- और इसके अंदर आप लोगों को 3 Complimentary Airport Lounge Access भी मिल जाता है और साथ ही आप लोगों को इस क्रेडिट कार्ड के जरिए अमेजॉन से 1000 से ज्यादा किस पेंटिंग करते हो तो आप लोगों को इंसटेंट 5% का Discount मिल जाता है लेकिन Monthly आप लोगों को maximum 250 रूपये का Discount मिलेगा।
- साथ ही यदि आप लोग इस credit card के जरिए शनिवार को movie tickets बुक करते हो, चाहे वह आपका किसी भी दिन के लिए हो लेकिन आपको tickets Booking करनी है, Saturday को ही तो आप लोगों को इस क्रेडिट कार्ड के जरिए में Buy one Gate One का offer भी मिल जाता है Worth ₹250 के अंदर।
AXIS BANK BUZZI CREDIT CARD।
- बात करें इसके जॉइनिंग और एनुअल फीस की, तो इसके joining and annual fees ₹750 हैं।
- लेकिन जब आप Card issue होने के 45 days के अंदर तीन बार transaction कर देते हो | तो आप लोगों को ₹1000 का flipkard gift voucher मिल जाता है।
- साथ ही यदि आप लोग हर महीने 1 तारीख से 5 तारीख के बीच इस क्रेडिट कार्ड के जरिए | आप flipkard से शॉपिंग करते हो, तो आप लोगों को 10% का discount मिलता है।
- यदि आप लोग 1 year के अंदर 2,00,000 Cash Spend कर देते हो, तो आप लोगों को ₹7000 का Flipkart gift voucher मिल जाता है।
उम्मीद करता हु आप लोगो को Credit Cards Benefits and Reward ये जानकारी अच्छी लगी होगी | यदि आप लोगो को ये जानकारी अच्छी लगी है | तो इसे शेयर करने न भूले |