Top business idea 2022 – टॉप बिजनेस आईडियाज 2022

Top business idea 2022




Top business idea 2022 आज हम पढ़ने वाले हैं Top 4 Business जिसमें आप बहुत कम समय देकर के बहुत ज्यादा पैसे काम सकते हैं अगर आप पैसा निवेश करते हैं तो आपको हमेशा एक ही बात दिल और दिमाग डर रहती है कि यह धंधा बंद तो नहीं हो जाएगा, कहीं मेरा पैसा डूब तो नहीं जाएगा लेकिन आज जिन चार बिजनेस के बारे में लिख रहा हु यह कभी बंद नही होने वाला है

Contents

Transportation – ट्रांसपोर्ट:

आज के समय में अगर आप ट्रांसपोर्ट बिजनेस करते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है बहुत ही ज्यादा ग्रो कर रहा है आप सब लोग लोग अमेजन के मलिक Jeff Bezos के बारे सुना होगा| सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है अमेज़न कंपनी एक जगह से उत्पाद को उठाती है और दुसरी जगह products को पहुचाती है| इसके बदले में कमीशन चार्ज करती है इसिलिए आज वह दुनिया की सबसे नंबर वन कंपनी में से एक है, फ्लिपकार्ट Myntra स्नैपडील आदि, ऐसे वेबसाइट है जहां पर इस तरह से बिजनेस होते हैं|

एक जगह से उत्पाद को लेकर के दुसरी जगह और दुसरी जगह products को पहुचाती है| वह लोग ट्रांसपोर्ट का काम कर रहे हैं| भुख लगती है तो आप क्या करते हैं स्विगी जोमैटो से ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं| इसलिए कोई व्यक्ति हमारे बीच आया वह रेस्टोरेंट को एक ट्रांसपोर्ट से कनेक्ट कर दिया और आज हम उसका इस्तेमाल करते हैं ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं जोमैटो या स्विगी से हमारे पास घर तक पहुंचाता है यह एक ट्रांसपोर्टेशन का ही बिजनेस है घर से बाहर जाना होता था तो आप ऑटो या रिक्शा से जाते थे लेकिन आज आपको ओला उबर के द् द्वारा सर्विसेस मिल जाती है उसके लिए आपको बस एप्स से गाड़ी को बुक करना होता है

Food Industry -फ़ूड इंडस्ट्री:

फ़ूड इंडस्ट्रीभारत में खाना लोगो को कितना पसंद है हर 1 किलोमीटर पर एक नई भाषा और एक नया खाना मिल जाएगा जो की हमारे देश की विशेषता है| अगर आप खाना खाने में शौकीन है तो आप फूड इंडस्ट्री में जरूर इन्वेस्ट किजीएगा यह धंधा कभी भी खत्म नहीं होने वाला है Top 9 business ideas for women:

Education System – शिक्षा व्यवस्था:

भारतीय माता-पिता का एक ही सपना होता है, की उनके बच्चे एक अच्छी शिक्षा दे सके और एक अच्छी नौकरी पा सके ताकि वह अपने जीवन में खूब तरक्की कर सके लोग लाखों करोड़ों रुपए अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च कर देते हैं| अगर आप टीचिंग फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं, और बच्चों की कैरियर पर ग्रोथ दिला सकते हैं| तो आपको एजुकेशन सेक्टर में जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए ताकि यहां से आपको एक अच्छी प्रॉफिट मिल सके अब आप एजुकेशन सेक्टर में बहुत जगह पर इन्वेस्ट कर सकते हैं, जैसे स्कूल खोल सकते हैं कॉलेज खोल सकते हैं और आप एक छोटा कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं|

जहां से आपको बहुत ही अच्छा प्रॉफिट होगा आजकल बहुत सारे बच्चे ऑनलाइन क्लासेस लेना चाहते हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने वाला कोई अच्छा मिलता नहीं है एजुकेशन शिक्षा एजुकेशन सिस्टम आज हमारे देश में बहुत ही ज्यादा बदल चुका है अगर आप बात करते हैं एजुकेशन सिस्टम का मतलब स्कूली शिक्षा नहीं है बल्कि आज के समय में बहुत सारी शिक्षा ऑनलाइन दी जाती है जिसको आप आसानी से एक शिक्षक के रूप में प्रदान कर सकते हैं यदि आप को गिटार बजाने आता है म्यूजिक आती है तो आप इस तरह से छोटे-छोटे कोर्सेज बच्चों को सिखा सकते हैं जिसके रिटर्न में आपको एक अच्छा अमाउंट मिल जाता है| इस प्रकार से आप अपना खुद का एक इंस्टिट्यूट भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जहां से आप बच्चों को इस तरह की शिक्षा दे सकते हैं

Medical Fields – मेडिकल फील्ड:

मेडिकल फील्ड की जरूरत पहले भी थी आज भी है और आने वाले समय पर भी रहेगी यह कभी भी खत्म नहीं हो सकता है जब दुनिया में करोना आया तो लोगों को मेडिकल फील्ड की बहुत ही सख्त जरूरत लगी| लोगों को मेडिकल पॉलिसी की जरूरत को समझ में आया मेडिकल पॉलिसी करवाना भी जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है| अगर आप आने वाले समय में कहीं पर पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप मेडिकल फील्ड में जरूर इन्वेस्ट करें जहां से आपको बहुत ही अच्छा प्रॉफिट मिलेगा|

मुझे आशा है आप लोगों को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा|



About admin

मैं सोनू यादव एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हू, मैंने अलग- अलग डोमेन सूचना प्रौद्योगिकी,ब्लॉगिंग, पोकर गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, आई-गेमिंग, ई-कॉमर्स, और ई-लर्निंग, जॉब पोर्टल, जीपीएस टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न उद्योगों में 10 वर्षों से काम कर रहा हु| मै हिंदी से जुड़ा हु, हिंदी मेरे लिए एक बर्दान है और ब्लॉग्गिंग मेरी एक पैशन है, मै अपने बिचारो को लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हु, और करता रहूँगा|

View all posts by admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *