Top 10 Indian Technology Companies:

Top 10 Indian Technology Companies



Contents

Top 10 Indian Technology Companies:-

आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Top 10 Indian Technology Companies के बारे में आखिर या कौन-कौन सी कंपनियां हैं जो भारत के अंदर सबसे टॉप पर आती है। भारत के अंदर कई बड़ी कंपनियां जो कि आईटी सेक्टर के अंदर आती है के बारे में आज हम बात करेंगे यदि आप इसे जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

नंबर 10 पर है। NIIT TECHNOLOGIES LIMITED..

दसवें नंबर से इस सूची की शुरुआत होती है एनआईआईटी (NIIT) टेक्नोलॉजी लिमिटेड से एनआईआईटी टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना साल 2004 में हुई थी इस कंपनी के संस्थापक श्री राजेंद्र सिंह पवार जी हैं इस कंपनी का मुख्यालय ग्रेटर नोएडा में स्थित है और यह कंपनी ऑटोमेशन, डाटा एनालिटिक्स, क्लाउड सर्वर, साइबर सिक्योरिटी,इत्यादि पर काम करती है।

एनआईआईटी टेक्नोलॉजी फॉर ग्लोबल एसोसिएशन के द्वारा ऑटोमेशन प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड का खिताब भी दिया जा चुका है एनआईआईटी टेक्नोलॉजी में 11231 से भी ज्यादा इएंप्लॉयर काम करते है।

नम्बर 9 पर है। Hexaware technology limited…

नौवें नंबर पर है हेक्सावारे टेक्नोलॉजी लिमिटेड। जिसकी स्थापना 1990 में हुई थी इस कंपनी का संस्थापक श्री अतुल के निशार जी के द्वारा रखी गई थी हेक्सावारे का हेड ऑफिस नवी मुंबई में है जहां से इस कंपनी के द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट,बिजनेस इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स सर्विस, इत्यादि पर काम कराया जाता है। हेक्सावारे को इमैजिनेशन कैटेगरी में अमेरिका आईएससी (isc) पेरागोन अवार्ड से सम्मानित किया गया है हेक्सावारे टेक्नोलॉजी में 20160 से भी ज्यादा इंप्लॉयडस है।

नंबर 8 पर है Mindtree Ltd…

Mindtree Ltd की स्थापना 1999 में हुई थी माइंडद्री लिमिटेड फॉर्म एक या दो नहीं बल्कि 10 लोगों ने मिलकर इसकी स्थापना की है इस कंपनी का मुख्य ऑफिस बेंगलुरु में है और माइंडद्री लिमिटेड को एप्लीकेशन डेवलपमेंट एंड सपोर्ट, डाटा एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग और वायरलेस सॉल्यूशन इत्यादि के लिए जानी जाती है। माइंडट्री लिमिटेड में 22000 से भी ज्यादा इंप्लॉयडस काम करते हैं।

नंबर 7 पर है एमफासिस LTD…

नंबर 7 पर आने वाली एमफसिस लिमिटेड की स्थापना 1998 में हुई थी। एमफासिस के फाउंडर Jerry Rao और Jeroen tas है। Emphasis limited का हेड ऑफिस बेंगलुरु में है। और इस कंपनी को क्लाउड सर्विसेज, एंटरप्राइसेज, ऑटोमेशन ब्लॉकचेन और साइबर सिक्योरिटी इत्यादि के क्षेत्र में जाना जाता है।

वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस ने एमफसिस लिमिटेड को आईटी और सॉफ्टवेयर की श्रेणी में ‘Dream Companies to Work For’ का अवार्ड भी दिया जा चुका है। इस कंपनी के अंदर 27000 से भी ज्यादा एंपलॉयर्स काम करते हैं।

ये भी पढ़े:-

Floppy Disk kya hota hai?

Business Loan kya hota hai?

नंबर 6 पर है LTI ( LARSEN & TOUBRO INEOTECH) LTD…

इस कंपनी के स्थापना 1997 में हुई थी इस कंपनी को बुलंदियों तक पहुंचाने में श्री नायक जो किस कंपनी का चेयरमैन है और और संजय जलोना जी जो कि इस कंपनी के सीईओ (ceo) हैं इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। और यह कंपनी इंश्योरेंस सर्विसेज, क्लाउड सर्विसेज,ओसियन और प्राइवेसी सर्विसेज इत्यादि के ऊपर काम करती है। बीटीवीआई बिजनेस लीडर अवार्ड में इस कंपनी को ‘MOST ADMIRED COMPANY OF THE YEAR‘ चुना गया था। इस कंपनी के अंदर कुल 32000 से भी ज्यादा एंप्लॉय हैं।

नंबर 5 पर है Tech Mahindra Ltd…

Tech Mahindra कंपनी की स्थापना 1986 में हुई थी इस कंपनी के स्थापना आनंद महिंद्रा जी के द्वारा किया गया था। टेक महिंद्रा का मुख्यालय पुणे शहर में है। यह कंपनी डाटा एनालिटिक्स,नेटवर्क सर्विसेज और इंटरप्राइजेज बिजनेस सॉल्यूशन इत्यादि के काम से जानी जाती है। BARC एशिया के द्वारा इस कंपनी को ‘BRAND OF THE DECADE’  चुना गया था। इस कंपनी के अंदर 2,00,000 से भी ज्यादा इंप्लॉयडस काम करते हैं।

नंबर 4 पर है HCL TECHNOLOGIES LIMITED…

HCL TECHNOLOGIES LIMITED में साल 1976 में काम करना चालू किया था इस प्रमुख भारतीय कंपनी के संस्थापक शिव नादर जी हैं एचसीएल कंपनी का हेड क्वार्टर नोएडा में स्थित है और यह कंपनी एप्लीकेशन डेवलपमेंट, डाटा सेंटर सर्विसेज ,सप्लाई चैन मैनेजमेंट, एंबेडेड इंजीनियरिंग के काम में काफी आ गए हैं। एससीएल (HCL) को अपने एंपलॉयर फर्स्ट के कारण कारण से विश्व भर में बहुत ज्यादा ख्याति मिली है। इस कंपनी के अंदर 200000 से भी ज्यादा इएंप्लॉयर काम करते हैं।

नंबर 3 पर है WIPRO LTD…

WIPRO LTD की स्थापना 1945 में हुई थी और इस कंपनी के फाउंडर मोहम्मद प्रेमी जी हैं। और इस कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है और यह कंपनी डाटा एनालिटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लाउड सर्विसेज और साइबर सिक्योरिटी इत्यादि के द्वारा जानी जाती है। विप्रो को अपने नैतिकता के लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं। और इस कंपनी में भी दो लाख से ज्यादा है।

नंबर 2 पर है Infosya Ltd…

Infosys limited इस कंपनी की स्थापना 1981 में हुई थी इंफोसिस को श्री नारायण मूर्ति के साथ और भी कई अन्य लोगों ने मिलकर इसे कंपनी को खड़ा किया है। और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है और यह कंपनी ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसई, डिजिटल कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि के काम के लिए जानी जाती है। इंफोसिस का मैसूर केंपस ना सिर्फ भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट यूनिवर्सिटी केंपस है। और इंफोसिस में 5,00,000 से भी ज्यादा इंप्लॉयडस काम करते हैं।

नंबर 1 पर है TATA CONSULTANCY SERVICES…

पहले नंबर पर है टीसीएस जिसकी स्थापना 1968 में हुई थी। इस कंपनी का स्थापना श्री जी आर डी टाटा और पेप्सी कोली के द्वारा की गई थी और पीसीएस का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और यह कंपनी कंसलटिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ई आदि की सेवाओं को प्रदान करती है। टीसीएस भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोगों को काम देने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी है जहां 800000 से भी ज्यादा इंप्लॉयडस काम करते हैं।

मैं उम्मीद करता हूं ‘Top 10 Indian Technology Companies’ आप लोगों को यह आर्टिकल पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा यदि आपको यहां आर्टिकल अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं और मित्र को भी जरूर से शेयर करें।

🙏…

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *