ऑनलाइन शॉपिंग करने के बेहतरीन तरीके | Tips for Online Shopping in Hindi

Online Shopping

दोस्तों, यदि आप भी Online Shopping करते हैं तो इन 5 बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए यहां अच्छे बातें जो हैं वह ऑनलाइन शॉपिंग करने से सबसे बेहतर तरीके से बताता है। वैसे भी आजकल इंटरनेट और स्मार्टफोन के प्रसार के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने तरह का ट्रेंड भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है |

Contents

ऑनलाइन शॉपिंग की शुरवात :

ऑनलाइन शॉपिंग की शुरवात 1979 मे माइकल आल्डरिच ने की । इसके लिए टेलीविज़न का इस्तेमाल किया तथा टीवी पर चिजे देखकर ग्राहक अपना ऑर्डर टेलीफ़ोन से कर सकते थे। मार्च सान 1980 मे उन्होने redifon’s office revolution की शुरवात की जिसके जरिये consumer, कस्टमर, एजेंट, डिस्ट्रीबूटर, सप्लायर्स तथा सर्विस कपनीस आपस मे ऑनलाइन कनैक्ट हो सकती थी। पहले word wide web सर्वर तथा ब्राउज़र टिम बुरनेर्स ली के द्वारा 1990 मे बनाया गया। तथा इसका ओफ़्फ़िशियल यूस 1991 मे हुआ।

ये भी पढ़े:-

वन क्लिक में व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री प्राप्त करें | What’sApp 10 Tips and Tricks



आजकल लोग शॉपिंग करने के लिए ऑनलाइन ऑप्शन ही बेहतर मानते हैं क्योंकि इसमें समय की काफी बचत होती है लेकिन Online Shopping जितना आसान लगता है वास्तव में उतना आसान होता नहीं और हम आपको उन सभी बातों के बारे में बताइए जिन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ध्यान में रखना आवश्यक होता है।

ऑनलाइन शॉपिंग करने के बेहतरीन तरीके |

ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो इन 5 बातों को जरूर सिंह ध्यान रखना |

पहली बात |

किसी भी वेबसाइट पर अपना कॉन्फिडेंशियल डाटा एंटर करने से पहले चेक करने की वेबसाइट एंक्रिप्शन का प्रयोग कर रही है या नहीं इंक्रिप्शन के माध्यम से किसी भी डाटा को प्रोटेक्ट किया जाता है ताकि नेटवर्क नकल करते समय आपका डाटा सुरक्षित रहा है।

दूसरी बात |

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किसी भी प्रोडक्ट को लेते समय उस प्रोडक्ट की कीमत दूसरी साइट पर भी जाकर जरूर से चेक करें हो सकता है कि दूसरी वेबसाइट पर उसकी कीमत डिस्काउंट देने वाली साइट से कम हो तो कुछ भी फाइनल करने से पहले कीमत को जरूर कमपेयर करे।

तीसरी बात |

कोई ऑनलाइन वेबसाइट आपको केस ऑन डिलीवरी का ऑप्शन देती है अगर आप जिस वेबसाइट से शॉपिंग करने की सोच रहे हैं और उसमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन है। अगर आप जिस वेबसाइट से शॉपिंग करने की सोच रहे हैं और उसमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन है तो इसे इस्तेमाल करने से बिल्कुल भी ना हिचके ऐसा करने से सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप आपको ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना होता है और साथ ही आपका पर्सनल डाटा मिश्रित रहता है बहुत सारे लोग कैश ऑन डिलीवरी के ऑप्शन को नहीं लेते हैं क्योंकि इसमें उन्हें कुछ वैरीफिकेशन से गुजरना पड़ता है ऐसी स्थिति में आलोचना करते हुए कैश ऑन डिलीवरी के ऑप्शन को चुने और अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें।


चौथी बात |

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ध्यान रखें कि डेबिट कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें क्योंकि बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ जो गारंटी देता है वह डेबिट कार्ड के साथ नहीं मिलती है यदि आप ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं उसको कोशिश करें कि एक ही कार्ड का इस्तेमाल करें ताकि अकाउंट करते समय आपको दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आपका तुरंत पता चल जाएगा।

पांचवी बात |

कई बार कुछ वेबसाइट आपके शॉपिंग टैक्स, पैकेजिंग चार्ज, हैंडलिंग चार्ज आदि के नाम पर पैसा वशुलाते है | इन सब से बचने के लिए साइट की पॉलिसी को जरूर से पढ़ें।

उम्मीद करता हूं आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोग जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों को जरूर से शेयर कीजिए तथा अपने फैमिली को भी।

धन्यवाद ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *