Suzhal Web Series Review

Suzhal Web Series Review



Contents

Suzhal वेब सीरीज रिव्यू:-

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Suzhal Web Series Review के बारे में आखिर यह वेब सीरीज कैसी है क्या आपके लिए यह देखने लायक है भी कि नहीं आखिर यह वेब सीरीज किस पर आधारित है आखिर इसकी कहानी क्या है और साथ ही इसमें कौन-कौन से एक्टर शामिल है इन सभी चीजों के बारे में आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे।

यदि आप लोगों ने विक्रम वेदा देखी है। तो मैं आपको बता दूं कि यह इंडिया में बनने वाली सबसे ज्यादा सस्पेंस मूवी है। इसके अंदर आपको टैंक स्टार रामा हम प्लस खतरनाक लेवल की स्टोरी टेलिंग देखने को मिलेगी आपको। बस वही सेम क्रिएटर्स आज फिल्मों के बाद वेब सीरीज के अंदर एंट्री मार चुके हैं।

यहां अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाला एक नया शो है इसे आप आसानी से हिंदी डबिंग में आसानी से देख सकते हैं गारंटी देता हूं, इसके जैसी खतरनाक चीज आपने देखी नहीं होगी और शायद आप ऐसी चीजों को दोबारा देखने का मौका भी ना मिल पाएगा।

Suzhal Webseries 2022:-

कहानी एक छोटे से शहर की है जिसने देवी मां के फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है इस फिल्म के अंदर 9 दिन तक देवी मां उन लोगों के बीच में रहेंगी। फिर इसके अंदर बुराई के राक्षस को ढूंढ कर उसे कब्र से निकालकर उसका शिकार कर कर वापस लौट जाएंगे।

लेकिन इसी बीच यहां से एक लड़की गायब हो जाती है जो कि उसको में पढ़ने वाली एक मासूम बच्ची रहती है यदि आप इस लड़की को देखोगे तो बाहर से या सिर्फ एक सुंदर चेहरा दिखाई देगा लेकिन अंदर से या किसी पहेली से कम नहीं है क्योंकि इसके अंदर ठीक लड़की के गायब होने से पहले लड़की खुद किसी और के मर्डर की प्लानिंग कर रही होती है अब इसके अंदर कमाल की बात तो यह है ठीक 25 साल पहले इस शहर के अंदर एक फैक्ट्री लगाई गई थी|

तब भी उस समय एक लड़की गायब हुई थी और आज जब उस फैक्ट्री में आग लग गई है और वह फैक्ट्री हमेशा हमेशा के लिए बंद हो रही है तब भी उसी सेंड तरीके से वो लड़की उस फैक्ट्री से गायब हो चुकी है। इस केस की जिम्मेदारी शहर के पुलिस वालों के ऊपर होती है लेकिन फिर कहानी में कुछ ऐसा उत्कृष्ट आता है किस शहर से लड़कियों को गायब करने का इल्जाम खुद पुलिस डिपार्टमेंट की सबसे बड़ी ऑफिसर पर लग जाता है और साथ में देवी मां के फेस्टिवल को शुरू करने वाले साधु के हिसाब से देवी मां इस बार काफी गुस्से में है |

और उनका गुस्सा शांत करने करना है तो इस बार बकरी या फिर मुर्गी या फिर कोई अन्य जानवर ही नहीं सिर्फ इंसान की गुरबाणी भी देनी पड़ेगी देखा जाए तो शहर में मौत का तांडव होने वाला है।

सस्पेंस से भरी है ये वेब सीरीज:-

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यहां वेब सीरीज बाहर से जितनी नॉर्मल दिखती है अंदर से यहां सीरीज उतनी ही ज्यादा खूबसूरत डरावनी और चालाक टाइप की है धोखेबाजी में यहां चलाकर से आपके दिमाग के साथ खेल जाती है। दोस्तों हम लोग अक्सर शिकायत करते हैं कि हर दूसरी वेब सीरीज में छोटी सी कहानी को फालतू बनाकर लंबा खींच कर उसे दिखाया जाता है लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस शो में टोटल 8 एपिसोड है |



और हर एपिसोड के अंदर कहानी के अंदर आपको एक नया ट्विस्ट देखने को मिल जाएगा और इसके अंदर बिल्कुल आखरी में क्लाइमैक्स के अंदर जाकर आपको असली सीक्रेट बाहर निकलता है। इस शो को खास बनाती है स्टोरी टेलिंग बोले तो कहानी को बताने का तरीका जोकि इनडायरेक्टली देवी और राक्षस के थ्रू हमारे सामने रखी जा रही है इस शो में आपको तमिलनाडु के कल्चर को पूरी तरह से हाईलाइट किया गया है|

इस वेब सीरीज में आपको कुछ सींस ऐसे मिल जाएंगे जो बहुत ही ज्यादा काफी भयानक है| लेकिन यह बहुत ज्यादा एक्साइटिंग टाइप के हैं इस वेब सीरीज में एक सेकेंड के लिए शायद आपको डर भी लग सकता है लेकिन अगले ही सेकंड में कहानी में इसके अंदर क्या हुआ या जानने के के लिए आपके अंदर इच्छा कनक जाइए। #### Suzhal Web Series Review

ये भी पढ़े:-

O2 movie review 2022

Upcoming Movies Bollywood 2022.

एक्चुअली इसमें एक ही कहानी के अंदर काफी सारे छोटी-छोटी कहानी छुपी हुई है मैं तो आप लोगों से यही कहूंगा कि आप एक साथ में पेपर और 10 लेकर जरूर से बैठना क्योंकि इसके अंदर आपको कहां पर है कौन किस से जुड़ा हुआ है यह सोचने में भूल हो सकती है साथ ही आपके लिए दूसरी एडवाइज यार आएगी की इस शो मे दिखाए गए करैक्टर बाहर से जैसे दिखते हैं |

उन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता इस वेब सीरीज में हर कोई चेहरे पर मास्क लगाकर घूमता रहता है यानी कि बाहर से तो कुछ और लिखा जाता है लेकिन अंदर से कुछ और ही देखने को मिलता है इस वेब सीरीज के अंदर बहुत ही ज्यादा ट्रैक्टर्स रखे गए हैं।

जिनमें बार-बार सब जाता है बाकी मैं आपको बता दूं कि यह कोई नार्मल बॉलीवुड सो नहीं है जिसके अंदर आपको ग्लैमर डांस या फिररोमांस के दम पर सीरीज को पॉपुलर बनाने के लिए कोशिश की जाए।

इस वेब सीरीज के अंदर सिर्फ आप लोगों को सस्पेंस भी देखने को मिलेगा और सस्पेंस भी इसके अंदर इस प्रकार का है कि आपका पैरों तले जमीन खिसक जाएगी इसके 8 एपिसोड देखने के बाद जब आप उठोगे तो आपके दिल में सेटिस्फेक्शन एक होगा इस बात की गारंटी में आपको देता हूं। #### Suzhal Web Series Review

मेरी तरफ से इस वेब सीरीज के लिए फीड बैक:-

इस वेब सीरीज के लिए यदि मैं अपनी तरफ से फीडबैक दो तो 5 में से 4 स्टार मेरी तरफ से इसे मिल सकता है क्योंकि इस वेब सीरीज के अंदर पहला तो परफॉर्मेंस या है कि इसके अंदर जितने भी एक्टर्स हैं उन्होंने इस वेब सीरीज के अंदर नकली दुनिया को बिल्कुल रियल लाइफ से जोड़ दिया है दूसरे पार्ट की बात करें तो इसके अंदर की जो कहानी है वह बहुत ही ज्यादा जबरदस्त है क्योंकि इसके अंदर आपको एक ही सो के अंदर चार 500 की कहानियां मिल जाएगी यहां वेब सीरीज बिल्कुल एक पहेली की तरह है |

जो कि एक बहुत ही ज्यादा दिलचस्प बात है। तीसरे पाठ के यदि बात करें तो इसके अंदर कहानी बताने का तरीका और देवी मां के राक्षस को शिकार करने के साथ जोड़ करके समझाना चौथे पाठ की यदि मैं बात करूं तो इस वेब सीरीज के अंदर जो भी बैकग्राउंड दिखाए गए हैं वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं आज तक आपने ऐसे कल्चरल कभी भी इन बॉलीवुड सिनेमा में नहीं देखा होगा और लास्ट पार्ट की बात करें तो इसके 8 एपिसोड के अंदर R1 एपिसोड में सस्पेंस आपको देखने को मिल जाएगा। ####Suzhal Web Series Review

क्या आपको ये वेब सीरीज देखनी चाहिए ?

दोस्तों यकीन मानो यह एपिसोड बहुत ही ज्यादा बढ़िया है और मेरे हिसाब से आप सभी लोगों को या वेब सीरीज जरूर से देखनी चाहिए यदि आप एक सस्पेंस मूवी को देखना चाहते हैं तो आप सुज़हल वेब सीरीज को जरूर से देखें वरना बाद में यदि आप किसी और लोगों से इस वेब सीरीज के बारे में सुनोगे तो बहुत ही ज्यादा पछताओगे।

उम्मीद करता हूं आप लोगों को सुज़हल वेब सीरीज की या जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले। ####Suzhal Web Series Review

Thanks…

# Suzhal Web Series Review

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *