IPL 2022 में 4 साल बाद आया ये खतरनाकर खिलाडी,Kings XI Punjab ने Rishi Dhawan–

Rishi Dhawan



Contents

IPL 2022 में 4 साल बाद आया ये खतरनाकर खिलाडी,Kings XI Punjab ने Rishi Dhawan पर

इतने रुपये खर्च करके दिया अपनी टीम में जगह—

IPL 2022 :- चार साल बाद मिला मेगा ऑक्शन में मिला Rishi Dhawan जगह|




Haryana:-हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइट्ंस (Gujarat Titans)  की टीम ने अपना captain चुना है|अब उनके जैसे ही एक खतरनाकर all-rounder को Kings XI Punjab ने अपनी टीम में जगह दिया है. ये खिलाडी गेंद और बल्ले से तूफानी खेल दिखाने में माहिर है. इस खिलाडी ने घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा पर्दशन किया है |

Kings XI Punjab ने Rishi Dhawan को खरीदा —

Domestic cricket के सुपर स्टार खिलाड़ी Rishi Dhawan को किंग्स XI पंजाब ने आईपीएल 2022 में 55 लाख रुपए में खरीदा है धवन अपनी अच्छी बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह मैदान के हर तरफ स्ट्रोक खेलने की कला रखते है| क्रिकेट पंडितो का मानना हैं कि अगर Rishi Dhawan को मौके जाये, तो वह सारी दुनिया में अपना danka बजा सकते हैं| उनके अन्दर इतनी काबिलियत है की वो सामने वाली टीम को अकेले ही समाल सकते है | Rishi Dhawan इस समय बहुत ही अच्छे प्रदर्सन कर रहे है |

4 Saal बाद लोटे आईपीएल 2022 Rishi Dhawan–

Rishi Dhawan ने अपने IPL career की शुरुआत Kings XI Punjab की टीम से की थी, लेकिन तब वह ipl में कोई भी खास प्रदर्सन नहीं दिखा पाए थे. 2013 में उन्होने Mumbai Indians की तरफ से खेला था. वहीं, आखिरी बार Rishi Dhawan ipl में KKR की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे. वह 31 Year के हो चुके हैं ऐसी उम्र में कई प्लेयर टी-20 क्रिकेट खेलना छोड़ देते हैं. ऋषि धवन ने 13 IPL matches में 153 रन बनाए हैं|

ये भी पढ़े–

खो-खो (kho kho)

Domestic Tournament में Rishi Dhawan का प्रदर्सन– 





Himachal team के captain ऋषि धवन ने Vijay Hazare Trophy 2020-21 के सीजन में बेहतरीन खेला था | Rishi ने आठ मैचों में 458 run और 17 wickets लिए हैं| Rishi की वजह से ही Himachal की team ने पहली बार Domestic cricket में कोई ट्रॉफी अपने नाम की है| Rishi ने 2018-19 season में Ranji Trophy में सबसे ज्यादा रन 519 रन बनाए हैं| वह बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. Rishi इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए प्लेयर रह चुके हैं | Dhawan ने 2016 में अपना डेब्यू टीम इंडिया के लिए किया था| उन्होंने 3  वनडे मैच खेले हैं | उन्होंने अपने खेल से ही Himachal की team को पहली बार champion बनाया था|

www.gyanpie.com के इस ब्लॉग के माध्यम से IPL 202 ऋषि धवन के बारे में ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही यदि आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे पोस्ट जरूर करें ताकि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको और आपके दोस्तों को और ऐसे ही Knowledge जानकारी मिलती रहे।

धन्यवाद


One Comment on “IPL 2022 में 4 साल बाद आया ये खतरनाकर खिलाडी,Kings XI Punjab ने Rishi Dhawan–”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *