गाय, भैंस पर लोन कैसे मिलेगा ? Pashu loan kaise Milega 2023 || How to Apply Pashu Kisan Credit Card

Pashu loan

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं कि Pashu loan kaise Milega क्या यहां लोन सभी परिवार ले सकते हैं भारत सरकार ने देश के सभी राज्य के किसानों को स्वरोजगार देने के लिए Pashu loan योजना को शुरू किया है तथा देश के सभी परिवार Pashu loan को ले सकते हैं। लेकिन हर एक परिवार यहां जानना चाहता है कि पशु लोन कैसे मिलेगा Pashu loan के अमानत के सभी राज्यों में चलाई जा रही हैं इस योजना का लाभ सभी परिवार उठा सकते हैं तथा एक पशु पर कितना लोन मिलेगा तथा गाय पर कितना लोन मिलेगा और भैंस पर कितना लोन मिलेगा।


Contents

गाय, भैंस पर कितना Loan मिलेगा |

यदि एक गाय पर लोन की बात करें तो करीब ₹40000 का लोन मिल रहा है पशु लोन जो है देश के सभी किसान परिवार उठा सकते हैं जिनके पास खेती के अलावा कोई और बिजनेस नहीं है तभी जाकर आप पशु लोन को ले सकते हैं बात करें कि एक गाय पर कितना लोन मिलेगा तो एक गाय के ऊपर 40000 रुपए और एक भैंस पर ₹60000 की लोन राशि भारत सरकार की ओर से मिलेगा।

और यहां योजना उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड सभी राज्य में मिलेगी लेकिन इस लोन को लेने के लिए आपके पास Pashu Kisan Credit Card होगा | तभी आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए गाय और भैंसों पर लोन ले सकते हैं गाय भैंस लोन लेने के लिए एक किसान के पास कम से कम एक हेक्टेयर जमीन होना अनिवार्य है क्योंकि किसान पशुओं को रखेगा कहां अगर जमीन नहीं होगी तो।

गाय, भैंस Loan पर कितनी ब्याज राशि देनी होगी |

गाय भैंस लोन लेने के लिए आप लोगों को कितनी ब्याज राशि देनी होगी तो गाय भैंस पशु किसान क्रेडिट के जरिए आप अगर लोन लेते हैं तो आपको 4% ब्याज की रेट पर लोन दिया जाएगा वहीं पर यदि पशु किसान क्रेडिट किसी किसान के पास नहीं है और और यदि वह गाय-भैंसों पर लोन लेना चाहता है तो उसे 7% ब्याज रेट पर लोन दिया जाएगा।

लोन की राशि समय सीमा निर्धारित की गई है उसी तिथि के अनुसार आपको लोन का भुगतान करना होगा तभी जाकर आपको पशु लोन की पूरी प्रोसेस दी जाएगी।

पशु किसान लोन योजना डॉक्युमेंट्स।

दोस्तों यदि आप इस लोन को लेने के लिए इच्छुक हैं। तो आप लोगों को नजदीक राज्य पशु चिकित्सा चले जाना है। राजकीय पशु चिकित्सालय में चले जाने के बाद वहां पर आप लोगों को एक पन्ने का आवेदन पत्र मिलेगा |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उसके साथ में आप लोग अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी और साथ में यदि आप लोगों के पास पैन कार्ड भी है तो अपना भी लगा सकते हैं |

आप जिस भी बैंक से यहां लोन लेना चाहते हैं। आपके नजदीकी जो भी बैंक है आप कहां जाओगे क्षेत्रीय बैंक हैं उस बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी आप उसी के साथ अटैच कर सकते हैं |

और साथ ही आप लोगों को एक अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी देना होगा।

दोस्तों यहां भी डाक्यूमेंट्स लगा कर के आपको अपना आवेदन फॉर्म भर कर के अपना हस्ताक्षर करके।

साथी आप लोगों को यह भी लिख देना है कि आप लोगों के पास कितने गाय हैं और कितने भैस हैं, यहां पूरी डिटेल लिखकर के आप लोगों को आवेदन फॉर्म को वहां पर जमा कर देना है |

उसके बाद आप लोगों का आवेदन फॉर्म उस संबंधित बैंक को भेज दिया जाएगा | जिस भी बैंक की अपने पास बुक दी है और जैसे ही आपका आवेदन बैंक को प्राप्त हो जाता है, तो बैंक के अधिकारी आपके गांव आएंगे।

Pashu Kisan Credit Card देने वाले शीर्ष बैंक

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • आईसीआईसीआई बैंक आदि
ये भी पढ़े:-

पढ़ो परदेश योजना | Padho Pardesh Yojana 2023 in hindi

आपके पशुओं की जांच करेंगे कि आपने आवेदन फॉर्म में जो भी जानकारी दी है वह सत्य है या नहीं ।


यदि आप लोगों के द्वारा दी गई जानकारी बिल्कुल सत्य है तो वह आप लोगों को बोल देंगे कि आप अपने पशुओं का एक हेल्प सर्टिफिकेट बनवा लीजिए |

और आप अपना डॉक्यूमेंट कम ₹10 का एक स्टांप एफिडेविट पेपर बनवा लीजिए | कि आप इस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं |

इसके बाद आप लोगों को अपने पशुओं का एक हेल्थ सर्टिफिकेट बनवा लेना है जहां पर आप लोगों ने आवेदन किया था राजकीय पशु चिकित्सालय में उन्हीं लोगों को आपको सूचना देना है |

आप हमारे पशुओं का एक हेल्थ सर्टिफिकेट बनवा दीजिए और वह आपके गांव आ करके आपके पशुओं का एक हेल्थ सर्टिफिकेट बना देंगे |

उस हेल्थ सर्टिफिकेट और एक अपना एफिडेविट बनाएंगे और उसे ले जाकर आपको उस बैंक को देना है, जिसकी आपने पासबुक की फोटो कॉपी दी थी।

इसके बाद बैंक आपकी एक फाइल तैयार करेगा, जो कि वह पशु किसान क्रेडिट कार्ड की होगी और उस फाइल में आप लोगों के हस्ताक्षर होंगे उसके बाद बैंक आपका लोन जारी कर देगा।

उम्मीद करता हूं आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोग जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों को जरूर से शेयर कीजिए तथा अपने फैमिली को भी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *