Network Marketing क्या है, Network Marketing कैसे करें, फायदे ओर नुकसान

network marketing full details




दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि network marketing क्या है, network marketing कैसे करें, फायदे ओर नुकसान | ओर भी अन्य प्रकार की जानकारी आज के इस ब्लॉग में मिलने वाली है | तो बने रहिए ओर आर्टिकल को पूरा पढ़े |

Contents

नेटवर्क मार्केटिंग(network marketing) क्या है उदाहरण सहित?

कई लोगों की एक समूह बनाकर और उन लोगों के नीचे एक समूह बनाकर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को उन समूह के द्वारा बेचना ही नेटवर्क मार्केटिंग है। नेटवर्क मार्केटिंग प्रोग्राम के कुछ उदाहरण क्या हैं? कई एमएलएम कार्यक्रम मौजूद हैं जैसे टपरवेयर, एवन उत्पाद, एमवे, हर्बालाइफ, वोर्कवर्क, और मैरी के, कई अन्य।

Network Marketing में पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

Network Marketing या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस से पैसे कमाने के लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करना होता है जिसके बदले आपको कमीशन दिया जाता है। इस बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए आपको अपनी एक टीम बनानी पड़ती है, जिसमें आपके नीचे काम कर रहे मेंबर, जितने प्रोडक्ट्स सेल (Sell) करते हैं उसका भी एक फिक्स कमीशन आपको मिल जाता है।

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?

अपने नेटवर्क मार्केटिंग के काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने काम का भरपूर प्रचार करना चाहिए। इसके लिए आप सबसे पहले अपना वेबसाइट तैयार करवाये और अपनी कम्पनी की हर एक्टिविटी को उस वेबसाइट पर अपडेट करते रहे। इसके साथ ही आप अपनी कम्पनी का प्रचार अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए भी करें।

नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान |




1. सफलता की दर कम होना |

2. शुरुआत में मेहनत अधिक और पैसे कम मिलते हैं|

3. मनी सर्कुलेशन और फ्रॉड कम्पनियाँ |

4. प्रोडक्ट और सेवाओं का महंगा होना |

5. आय का निश्चित नही होना |

6. रिश्ते ख़राब होना |

7. समाज में सम्मान का आभाव |

8. सही ट्रेनिंग और Skills की कमी |

9. आत्मविश्वास की कमी |

10. नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति नकारात्मकता |

डायरेक्ट सेलिंग के 10 फायदे |

1.आप खुद के मालिक होते हैं

2. कम पैसे से शुरु कर सकते हैं

3. इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है

4. समय की आजादी |

ये भी पढ़े:-

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका? Earn More Money in Less Time

5. देश-विदेश घूमने का मौका मिलता है |

6. आपके मेहनत का फल आपके नॉमिनी को भी मिलता है |

7. बना हुवा सिस्टम मिलता है |

8. पैसिव इंकम मिलता है – इनकम दो तरह के होते हैं –

  • Active income
  • Passive income

9. आपकी स्किल डेवलपमेंट होती है |

10. बहुत सम्मान मिलता है |



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *