Manjot Kalra biography Full Details Born, Education, Family Background, Net-Worth, Cricket Career

Manjot Kalra biography Full Details Born, Education, Family Background, Net-Worth, Cricket Career




आज कैसे इस ब्लॉग में हम जाने वाले हैं, Manjot Kalra biography Full Details Born, Education, Family Background, Net-Worth, Cricket Career के बारे में आखिर मनजोत कालरा कौन है | यह कहां के रहने वाले हैं, इनका फैमिली बैकग्राउंड क्या है और आज 2022 में कितने साल के हो गए हैं और बात करेंगे इन सभी चीजों के साथ-साथ इनकी नेटवर्क के बारे में भी तो बने रहिए आज के इस ब्लॉग में और इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।



Contents

Manjot Kalra’s short biography.

मनजोत कालरा एक इंडियन क्रिकेटर है, और इनका वास्तविक नाम भी मनजोत कालरा है, बात करें इनके उपनाम की तो लोग इन्हें मैंडी के नाम से बुलाते हैं। व्यवसाय से यहां एक क्रिकेटर है। मनजोत कालरा दिल्ली के रहने वाले हैं। बात करें इनके फैमिली बैकग्राउंड की तो इनके फैमिली के अंदर इनके माता-पिता और एक छोटा भाई रहता है। इनके धर्म की बात की जाए तो या सिख धर्म से बिलॉन्ग करते हैं।

Manjot Kalra का Born कहां और कब हुआ था।

दोस्तों हम आप लोगों को बता दें कि मनजोत कालरा का जन्म भारत के अंदर दिल्ली के राज्य में हुआ था और यह दिल्ली के रहने वाले हैं। और उनके राष्ट्रीयता भारतीय हैं। बात करेंगे अभी इनके जन्म की, तो इनका जन्म 15 जनवरी 1999 में हुआ था इस हिसाब से 2022 में यह 23 साल के हो गए हैं। बात करें इनके राशि की तो यहां मकर राशि से बिलॉन्ग करते हैं।

Manjot Kalra Education।

बात करें मनजोत कालरा के एजुकेशन की तो उन्होंने बाल भारती पब्लिक स्कूल और लंदन कान्वेंट स्कूल जोकि दिल्ली, रोहिणी, भारत में है इन्होंने इन स्कूलों से अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत की थी।

Manjot Kalra Family Background।

बात करें मनजोत कालरा के फैमिली बैकग्राउंड की तो इनके फैमिली के अंदर इनके माता-पिता और इनका एक छोटा भाई रहता है। मनजोत कालरा के पिता का नाम प्रवीण कुमार है जो कि पैसे से एक व्यवसाय है। और इनकी माता का नाम रंजीत कौर है जो कि हाउस वाइफ है। और उनके छोटे भाई का नाम हितेश है जो कि अभी अपनी स्कूली शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

मनजोत कालरा की Favorite चीजें |

बात करें मनजोत कालरा के पसंद की तो मनजोत कालरा को ड्राइविंग करना यात्रा करना और संगीत सुनना इन सभी चीजों के अलावा मनजोत कालरा का पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स है। साथ ही यदि इनके पसंदीदा आईपीएल टीम की बात करें तो इनकी पसंदीदा आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। इनका पसंदीदा एक्टर शाहरुख खान है। वैसे तो मनजोत कालरा एक क्रिकेटर की हैं तो हम आपको यह भी बता दें कि मनजोत कालरा का पसंदीदा सूट स्टेट ड्राइव है।

Manjot Kalra का Height और Weight क्या है?

मनजोत कालरा की लंबाई 183 सेंटीमीटर है। यानी कि यहां 6 फिट 0 इंच के हैं। बात करें इनके वजन कि तुम इन का भजन 75 किलो है।

Manjot Kalra biography विवाद।

हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भारतीय पूर्व कप्तान कार्ति आजाद ने वर्ष 2015 में उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस थाने में एक एफ आई आर दर्ज करवाई थी f.i.r. के मुताबिक उन पर आरोप था कि उनकी आयु तिथि में त्रुटि है, जिसके चलते वह भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सकते । मनजोत के अनुसार 15 जनवरी से 1999 उनकी जन्मतिथि जबकि उनके माता-पिता के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज अमान की जन्मतिथि 15 जनवरी 1998 थी । हालांकि आयोग से संबंधित सत्यापन ने हरी झंडी दिखाई है।

Manjot kalra Net-Worth

बात करें मनजोत कालरा के नेटवर्क की तो अभी तक इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला है जैसे ही हम लोगों को उसके बारे में कोई अपडेट मिलता है हम जल्दी आप लोगों को उनके नेटवर्क के बारे में जरूर बताएंगे।

मनजोत कालरा cricket career।

हम आपको बता दें कि मनजोत कालरा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपना पहला इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 31 जुलाई 2017 को किया था इसके बाद उनका नाम आईसीसी अंडर-19 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था यह उनके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होने वाली थी साथ ही आईपीएल 2018 में भी उन्होंने DD खरीदा था।

ये भी पढ़े:-

Biography of MS Dhoni.




Biography of Virat Kohli, early life and Education.विराट कोहली का जीवन परिचय

उम्मीद करता हूं आप लोगों को Manjot Kalra biography की यहां जानकारी अच्छी लगी और यदि आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और अपने फैमिली को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें और भी ऐसा ही नए अपडेट्स के लिए हमारे चैनल के नोटिफिकेशन को अलाव का नेता की जब भी कोई नई अपडेट है तो सबसे पहले आपके पास नोटिफिकेशन जाए ।  #Manjot Kalra biography

धन्यवाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *