Contents
जीवन तो है एक डोर–
life is a string
कमी लंदी
तो कभी छोटी कभी है
परेशानिया कहीं हैं तन्हाईयाँ
कभी दिखती
उसमें छोओ सी दरार
कभी तूफानों की तरह
उठती
तो कहीं लहरों की तरह
गिरती
किसी को
पढ़ने की चिंता सताती
तो किसी को
नौकरी का ख्याल
किसी को मिला
दुख ही दुख
किसी को
खुशियों का उपहार
किसी को मिली
आकाश की छाया
तो किसी को
ममता की छाँव
खुदा भी बड़ा अन्यायी है
किसी को दी रहने को
झोपड़ी
तो किसी को
आलीशान महल
देना ही था तो देता
ऐसा जीवन
जिससे किसी को न होता अपनी जिंदगी से मलाल
GyanPie.com
ये भी पढ़े—
राष्ट्र भाषा – हिंदी | National Language Hindi
####### life is a string