Keyword kya hai and what is keyword in hindi?

keyword kya hai




यदि आप एक Blogger/ digital merketer है ,या अपने अभी ब्लॉग्गिंग स्टार्ट किया है तो आपके के मन में यह प्रश्न जरूर आता होगा कि keyword kya hai. Hindi में Keyword Research Kaise Kare ? कीवर्ड कहा कहा use होता है कीवर्ड कैसे यूज़ करते है कीवर्ड्स खोजने के लिए बेस्ट फ्री टूल कौन कौन से है आज हम आप सभी को कीवर्ड के जुड़े सभी जेकरि देंगे।

Contents

Keyword Research क्या है?

सबसे पहले तो आपको पता होना चाहिए कि keyword क्या है आपको जब भी किसी टॉपिक पर पोस्ट लिखना हो तो सबसे पहले आपको कीवर्ड्स खोजना चाहिए Keyword Research से हम ये पता लगाते हैं कि हमे किस Topic पर कांटेक्ट लिखना है यदि आप यह सोच रहे है कि हमें कीवर्ड क्यों खोजना चाहिए तो में आपको बता दू की Keyword Search/Research एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदद से हम सर्च इंजन पे ज़्यादा Search किये जाने वाले Term को ढूढ़ सके। जिससे हम Popular Search Terms को अपने पोस्ट में Add करके ज्यादा ट्रैफिक और Search Engine में High-Rank प्राप्त कर सके।




किसी भी पोस्ट को Google में Top रैंक पर लाने के लिए SEO किया जाता है और Keyword Research एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। Keyword Search में आपको समय देकर अच्छे से कीवर्ड ढूढ़ना चाहिए और समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए।

Keyword Research करना जरूरी है?

आप में से कई लोग यह पूछते है की क्या Keyword Research करना जरूरी है? तो में इसका उत्तर दूंगा – हाँ. क्योकि यदि आप अपने ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक लाना चाहते है और आप Blogging में जल्दी सफलता हासिल करना चाहते है, तो Keyword Research seo का सबसे पहला स्टेप है। जो आपकी रैंकिंग को इम्प्रूव करता है यह और जरूरी इसलिए है क्योंकि लगभग हर ऑनलाइन Business में कीवर्ड पर बहुत अधिक competition है।

यदि आप एक आर्टिकल लिखने के बारे में सोच रहे है अब चलिए एक बार इसपर Google सर्च करते है, गूगल आपको लगभग 3,51,000 सर्च रिजल्ट दिखायेगा। यदि आप अपनी कंटेंट को लिखने से पहले Keyword Research नहीं करते है, तो Google आपकी कंटेंट को रैंक नहीं करेगा और आपकी कंटेंट गूगल के पहले पेज पर नजर नहीं आयेगी। भले ही आप कितनी अछि कंटेंट क्यों न लिखें।

keyword कितने प्रकार के होते है

keyword का use दो प्रकार से किया जाता है पहला Long Tail Keywords और दूसरा short tail Keywords

Long Tail Keywords क्या है?

Long Tail Keyword 3-4 शब्दों का होता है। अगर हम शब्द के आयतन की बात करें तो यह 3-4 शब्दों का होता है। Long Tail Keywords के द्वारा आप यूजर के सर्च इंटेंट का पता लगा सकते है। इसका इस्तेमाल करके आप अपनी सर्च रैंकिंग और ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। क्योंकि इसका मासिक सर्च वॉल्यूम हमेशा शॉर्ट टेल कीवर्ड से कम होता है और प्रतिस्पर्धा भी कम होती है। इसलिए वे जल्दी रैंक करते हैं।

short tail Keywords क्या है?

यह कीवर्ड सिर्फ एकया दो शब्द का होता है। शॉर्ट टेल कीवर्ड को हेड कीवर्ड भी कहा जाता है। short tail keywords का उपयोग कंटेंट के अंदर किया जाता है
short tail का उदाहरण: पैसा कैसे कमाए।
Long Tail कीवर्ड उदाहरण: इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।
अगर आप गूगल के टॉप पेज में रैंक करना चाहते हैं तो उन कीवर्ड्स को चुनें जिन पर प्रतिस्पर्धा कम हो। अगर प्रतिस्पर्धा कम है तो आप आसानी से अच्छी स्थिति में आ जाएंगे। इसलिए कीवर्ड Research करते समय इन बातों का ध्यान रखें।




Google search console kya hai ?

Keywords कैसे Research करें?

अब हम जानेगे की Keyword research कैसे करते है कीवर्ड रिसर्च करने से पहले आपको यह पता होना चाइये की आप किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने वाले है जब आप यह सुनिश्चित कर ले की हमें यह पोस्ट लिखना है तब उसे आगे कीवर्ड खोजने की जरूरत होती है कीवर्ड खोजने के भिन्न भिन्न तरिके है जैसे की google suggest और google keyword planer और भी कई प्रकार के paid और फ्री टूल्स है जिनके बारे में हम आगे जानेगे।

keyword research के लिए बेस्ट फ्री टूल्स – Best Free Tools for Keywords Research

  • Google suggest

सबसे पहले बात करे गूगल की तो गूगल ही सबसे बड़ा keyword suggest टूल है जिसकी मदद से हम best कीवर्ड खोज सकते है जब भी आप की टॉपिक पर गूगल में सर्च करते है तो आपने नोटिस किया होगा की गूगल कुछ कीवर्ड आपको निचे की तरफ suggest करता है जैसे की आप “pepole also ask” और निचे जाने पर अपने releted search को भी देखा होगा इसकी मदद से आप सभी बेस्ट कीवर्ड खोज सकते है।

  • Google Keyword Planner

ऑनलाइन Free Keyword Research Tools की लिस्ट में सबसे पहले Google Adwords के फ्री टूल Google Keyword Planner का है। यदि आप इस पर कोई एक कीवर्ड सर्च करते है तो यह आपको उससे related कीवर्ड suggess करता है इसमें आप Monthly Searches और Competition के बारे में भी जान सकते है साथ ही साथ इसमें आप CPC रेंज भी पता चलता है। low Competition कीवर्ड और high value keyword पर आप काम करके अपने पोस्ट को गूगल में हाई रैंकिंग दिला सकते है। जिससे आपके पोस्ट पर आर्गेनिक ट्रैफिक इनक्रीस होगी।

  • Keyword Tool.IO

हिंदी ब्लॉगर्स को UberSuggest और Keywordtool.io की मदद से कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए । क्योंकि यह हिंदी ब्लॉगर्स के लिए सबसे बेस्ट टूल है । इनकी सहायता से आप आसानी से हिंदी में keyword research कर सकते हैं ।

  • Ahref Keyword Research Tool

Ahref वैसे तो एक प्रकार से Paid कीवर्ड Research टूल है लेकिन आप इस टूल को Free में भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह टूल आपको Free में कीवर्ड Research करने की सुविधा देता है। Ahref Keyword Research Tool की मदद से आप आर्टिकल के लिए Free में 100 से ज्यादा कीवर्ड को Research कर सकते हैं। Ahref एक बेस्ट seo paid टूल है।

  • Google Trends Keyword Research Tool

आप Google Trends Keyword Research Tool की मदद से ट्रेंडिंग कीवर्ड रिसर्च भी कर सकते हैं, यह कीवर्ड का भूत, भविष्य और इतिहास बताता है। और यह आपको यह भी बताएगा कि आजकल कौन सा कीवर्ड ट्रेंड कर रहा है, यह बिल्कुल फ्री टूल है, आप इस टूल का जितनी बार चाहें उपयोग कर सकते हैं। इस टूल की मदद से आप देश के हिसाब से ट्रेंडिंग कीवर्ड चेक कर सकते हैं।

 



About admin

मैं सोनू यादव एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हू, मैंने अलग- अलग डोमेन सूचना प्रौद्योगिकी,ब्लॉगिंग, पोकर गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, आई-गेमिंग, ई-कॉमर्स, और ई-लर्निंग, जॉब पोर्टल, जीपीएस टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न उद्योगों में 10 वर्षों से काम कर रहा हु| मै हिंदी से जुड़ा हु, हिंदी मेरे लिए एक बर्दान है और ब्लॉग्गिंग मेरी एक पैशन है, मै अपने बिचारो को लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हु, और करता रहूँगा|

View all posts by admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *