जोड़ों के दर्द को दूर करने के कुछ उपाय—

joddard



Contents

जोड़ दर्द जड़ से ठीक कैसे होगा ?

जोड़ों के दर्द को दूर करने के कुछ उपाय जोड़ों का दर्द ज्यादा बुजुर्ग लोगों को ही होता है। बहने माताएं इन जोड़ों के दर्द से इतनी परेशान है कि बैठ जाती है तो उठा नहीं जाता और उठते हैं तथा बैठती है तो झुकने में तकलीफ होता है। साथ ही इसमें कमर दर्द और थकावट, कंधे में दर्द, एड़ी में दर्द, टखने में दर्द, इत्यादि तरह-तरह के बॉडी में दर्द होता है। यहां तक कि हाथों की उंगलियों में भी दर्द होता है।

जोड़ के दर्द को अधिकतर लोग यह समझते हैं कि घुटनों के दर्द को जोड़ दर्द कहा जाता है। लेकिन सिर्फ घुटनों के दर्द को भी जोड़ दर्द नहीं कहा जाता जहां-जहां भी हमारे शरीर में हड्डियां मिलती है। उसी को जोड़ बोलते हैं तथा इन हड्डियों में ही दर्द होता है चाहे वह कंधे का हो, कमर का, टखनों का, या उंगलियों का हो इत्यादि। तथा कोई भी ऐसा दर्द जहा दो हड़िया आपस में मिल रही हो उन्हीं को ही जोड़ का दर्द कहते हैं।

हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे जहां अभी आपको बॉडी में दर्द है वहीं से आपको दर्द खत्म हो जाएगा।

जोड़ दर्द, कमर दर्द, घुटने दर्द, जड़ से ठीक करने के कुछ उपाय…

इसका सबसे पहला उपाय आपको एक गिलास गर्म दूध लेना है। और उसमे एक चम्मच हल्दी और साथ ही उसमें एक चम्मच गाय का देसी घी मिलाना है। इन तीनों चीजों को अच्छे से मिला लेना है। और साथ ही यह भी ध्यान रखें कि दूध अच्छे से तो उबला हुआ होना चाहिए और फिर उसके बाद उसमें एक चम्मच हल्दी और शुद्ध गाय का देसी घी अच्छे से मिला ले। इसको अच्छे से मिला लेने के बाद आपको इस दूध को बैठकर बिल्कुल भी ना पिए आप को इस दूध को खड़े होकर पीना है।

इन चीजों को आप करना शुरू करें और साथ ही दो आवश्यक चीजों का आप सभी ध्यान रखें।

जो भी आप हल्दी डालेंगे वह बाजार से आप खुद लेकर आना। उसको अच्छे से पीस लेना। बाजार से किसी पीसी हुई हल्दी आपको नहीं लाना है बल्कि एक खड़ा हल्दी लेकर आना है और उसे आपको अच्छे से अपने ही हाथों से पीस लेना है।

दूसरी बात जो भी आप धी लाएंगे वह शुद्ध गाय का घी होना चाहिए ना कि बाजार का क्योंकि बाजार के घी में बहुत से केमिकल मिले होते हैं और साथ ही बाजार का यह धी शुद्ध नहीं होता है। क्योंकि यदि आप बाजार से भी लेकर आएंगे जो कि शुद्ध नहीं होता तो इससे आपके जोड़ों के दर्द सही नहीं होंगे। 

ये भी पढ़े —

https://gyanpie.com/saans-phoolane-ke-kaaran-aur-ilaaj/

How to avoid getting sick in the changing seasons:

क्योंकि धी असली होगी तभी आप को इसका फायदा होगा। आप ज्यादा नहीं कुछ ही महीने इसे करो और जल्दी आपके जोड़ों का दर्द बिल्कुल सही हो जाएगा। साथ ही इसे करने पर आपके जोड़ों के मैं चिकना या आने लगेगी जिससे आपके जोड़ों का दर्द दूर हो जाएगा।

इस नुस्खे का प्रयोग करने से आपके शरीर में जो भी किसी भी प्रकार का जोड़ों का दर्द होता है चाहे वह घुटने का हो या कंधे का हो या उंगलियों का इत्यादि किसी भी प्रकार के जोड़ों का दर्द आपका कुछ ही दिनों में सही हो जाएगा।

साथ ही जब भी आप हल्दी और गाय के शुद्ध देसी घी का दूध में मिलाकर पिए तो इसे खड़े होकर पीना है तथा और जब भी आप पानी पिए तो आपको पानी बैठ कर आराम से पीना है। आप ज्यादा नहीं इसे कुछ ही महीने करें। 

इन सभी चीजों को करने से आपका शरीर खुल जाएगा और आपके जोड़ों का दर्द बिल्कुल खत्म हो जाएगा और फिर आप चलना और भागना दोनों ही शुरू कर देंगे। ऐसा करने से आप की बरसों पुरानी बीमारी यानी जोड़ों का दर्द बिल्कुल ही सही हो जाएगा।

धन्यवाद…

#### जोड़ों के दर्द को दूर करने के कुछ उपाय

8 Comments on “जोड़ों के दर्द को दूर करने के कुछ उपाय—”

  1. Pingback: GyanPie : बदलते मौसम में बीमार होने से कैसे बचें:- GyanPie
  2. Pingback: GyanPie : चेहरे की झुर्रियों को हटाने के क्या क्या तरीका है - GyanPie

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *