तुरंत 5 मिनट में लोन कैसे लें ? Instant 5 Minute Me Loan Kaise Le

Instant 5 Minute Me Loan Kaise Le




Instant 5 Minute Me Loan Kaise Le:- दोस्तों क्या आप लोगों को घर बैठे-बैठे तुरंत लोन चाहिए | यदि आप लोगों को घर बैठे-बैठे Instant Loan चाहिए, वह भी घर बैठे-बैठे ऑनलाइन। आपको किसी भी बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज आपके लिए हम लेकर आए हैं, Instant 5 Minute Me Loan Kaise Le

Contents

5 मिनट में लोन देने वाला ऐप | Loan app in 5 minutes.

5 मिनट में लोन देने वाले एक नहीं कई लोन ऐप हैं। जो आपको तुरंत लोन प्रदान करते हैं। 



Loan App Loan Amount Loan Interest Processing feeLoan Payment Time
Slice (स्लाइस)2 हजार से 10 लाख रूपए12 से 15 प्रतिशत (लोन राशि पर निर्भर)0 प्रोसेसिंग फीस3 महीने से 1 साल
Money Tap(मनी टैप)3 हजार से 5 लाख1.08 प्रतिशत प्रतिमाह2 प्रतिशत तक2 माह से तीन वर्ष
True Balance(टू बैलेंस)50 हजार5 प्रतिशत प्रतिमाह0 से 0.7 प्रतिशत2 से तीन माह
Smart Coin(स्मार्ट कॉइन)4 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक0 से 30 प्रतिशत तक2 से 5 प्रतिशत62 दिनों से 1 वर्ष
Money View (मनी व्यू)25 लाख रुपए तक6 से 36 प्रतिशत तकक्रेडिट स्कोर के अनुसार5 वर्ष
Dhani App(धनी ऐप)5 लाख रूपए तक13.99 प्रतिशत वार्षिक3 प्रतिशत तक2 वर्ष
Nira App(नीरा ऐप)5 हजार से एक लाख2 से तीन प्रतिशत प्रतिमाह2 से 7 प्रतिशत तक3 माह से 2 वर्ष
Kredit Bee(क्रेडिट बी)1.50 लाख रुपए तकअधिकतम 30 प्रतिशत तक6 प्रतिशत तक2 वर्ष
Pay Sense(पे सेंस)5 हजार से 50 लाख13 प्रतिशत वार्षिक1.4 से 2.3 प्रतिशत तक3 माह से 60 माह

5 मिनट में लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया |

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
  • इस लोन को नौकरीपेशा, गैर नौकरीपेशा, गृहिणी एवं स्टूडेंट्स ले सकते हैं।
  • सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आय स्त्रोत होना चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

5 मिनट में लोन लेने के लिए क्या-क्या इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज |

  • आधार कार्ड नंबर
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
ये भी पढ़े:-

Loan Lene Ke Best Tarike | Urgent ₹2.5 Lakh Online Emergency Loan | मोबाइल से लोन कैसे ले

  • बैंक खाता (इसके साथ पिछले 6 महीने का बैंक खाता स्टेटमेंट)
  • नौकरीपेशा लोगों के लिए (पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप)
  • स्टूडेंट के लिए कॉलेज आईडी
  • आवेदक की सेल्फी या पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर आपस में लिंक होना चाहिए



5 मिनट में लोन लेने के लिए क्या करें |

  1. अगर आप 5 मिनट में लोन यानी अर्जेंट में लोन चाहते हैं तो दिए गए आर्टिकल में से किसी एक लोन एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए |
  2. डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी और लैंग्वेज इत्यादि चुनकर बेसिक सेटिंग कर लेना है |
  3.  इसके बाद लोन अप्लाई सेक्शन पर जाकर लोन अमाउंट चुनना है इसके बाद लोन अवधि चुन लेना है |
  4. इसके उपरांत आपको एमआई कितनी देनी होगी,ब्याज दर और प्रोसेसिंग चार्ज show कर दिया जाएगा |
  5. और अकाउंट नंबर के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर दें |
  6. सभी इंफॉर्मेशन वेरीफाई करने के बाद लोन एप्लीकेशन आपका लोन अप्रूव कर देगी और आपके अकाउंट में लोन की राशि क्रेडिट कर दी जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *