जानिए भारतीय क्रिकेटर की सैलरी कितनी है | Indian Cricket Players Salary List

Indian Cricket Players Salary List




आज के इस ब्लॉग में हम लोग जाने वाले हैं कि आखिर Indian Cricket Players Salary कितनी होती है जी हां दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले इन सभी क्रिकेटरों के सैलरी के बारे में तो यदि आप लोग पूरी तरह अच्छे तरीके से यह जानना चाहते हैं | कि आप फिर आपके फेवरेट खिलाड़ियों की सैलरी कितनी है पर मंथ का और एक मैच का कितना पैसा लेते हैं | # Indian Cricket Players Salary



Contents

इम्पोर्टेन्ट बात |

तो बने रहिए आज के इस ब्लॉग में ओर इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आप लोगो को पता लग सके कि भारतीय टीम का हर एक क्रिकेटर 1 दिन और एक मैच का कितना सैलरी देता है | उससे पहले यदि आप लोगों ने हमारे Website के नोटिफिकेशन को अलाव नहीं किया है तो इसे जरूर से अलाव कर ले, ताकि जब भी कोई क्रिकेट से रिलेटेड कोई भी नई अपडेट मिले, तो सबसे पहले आपको हम जानकारी पहुंचाएं।

क्रिकेटर को उनकी ग्रेड के अनुसार सैलरी दी जाती है |

तो हम आप लोगों को बता दें कि भारतीय टीम के अंदर जितने भी क्रिकेटर है (Indian Cricket Players Salary), उन सभी को उनके ग्रेड के अनुसार उनकी सैलरी दी जाती है जो प्लेयर जिस भी ग्रेड के अंदर रहता है उसके ग्रेड के हिसाब से उस प्लेयर को उसके सैलरी दी जाती है और वह ग्रेड कैसे होता है, जी हां दोस्तों ग्रेड होता है जैसे A B C D ग्रेड होता है जैसे A+ B फिर C और D इसी प्रकार से और भी ग्रेड होते है। और जो भी प्लेयर इन ग्रेड के अंदर रहता है उनको उनकी ग्रेड के अनुसार पैसे दिए जाते हैं तो आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि किस ग्रेड को कितनी सैलरी दी जाती है और कौन सा प्लेयर किस ग्रेड में है।

कौन-कौन से प्लयेर ग्रेड C के अंदर आते है |

सबसे पहले हम बात करते हैं कुणाल पांड्या की इन्होंने अभी-अभी टीम इंडिया में नया-नया डेब्यू किया है और इनका टीम इंडिया में भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है | टीम इंडिया में बहुत अच्छा खेल भी चुके हैं, बात करें इनके सैलरी के बारे में । और इनका ग्रेड के बारे में बात करें । तो हम आप लोगों को बता दें कि कुणाल पांड्या ग्रेड सी के अंदर आते हैं और इनके जो सैलरी है वह 1,00,00,000 रुपए है जी हां दोस्तों यह रियल बात है। और कुणाल पांड्या के साथ और कौन-कौन सा प्लेयर है जो ग्रेड सी के अंदर आते हैं। #Indian Cricket Players Salary

कुणाल पांड्या के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं प्रसिद्ध कृष्णा, इसके बाद सूर्यकुमार यादव, इसके बाद ईशान किशन और फिर हनुमान बिहारी, इसके बाद केदार जाधव, विद्यमान शाह यह सभी प्लेयर ग्रेड सी के अंदर आते हैं और उनकी सैलरी कुणाल पांड्या के लगभग है। यानी कि C ग्रेड के अंदर जो भी प्लेयर से उनकी सैलरी ₹10000000 है।

ग्रेड B के अंदर कौन-कौन से प्लेयर आते है |

और हम बात करेंगे केएल राहुल की। तो केएल राहुल भी एक बहुत ही बेहतरीन और बढ़िया प्लेयर है और इनका परफॉर्मेंस भी टीम इंडिया की तरफ से काफी बेहतरीन रहा है और इनका देश में ही नहीं विदेशों में भी इनका बहुत ज्यादा नाम हो रहा है और उनके ग्रेड के बारे में बात की जाए |

तो यह ग्रेड बी के अंदर आते हैं और बी ग्रेड की जो सैलरी है वह तीन करोड रुपए है जी हां दोस्तों में आप सही सुन रहे हो बी ग्रेड की सैलरी ₹30000000 है। और बात की जाए कि केएल राहुल के साथ और कौन-कौन से ऐसे प्लेयर है जो ग्रेड बी के अंदर आते हैं।

तो हम आप लोगों को बता दें कि केएल राहुल के बाद हार्दिक पांड्या बी ग्रेड के अंदर आते हैं, उसके बाद उमेश यादव, इसके बाद यूज़वेंद्र चहल यानी कि यहां जितने भी प्लेयर जो ग्रेड बी के अंदर आते हैं इन सभी प्लेयर्स की सैलरी ₹30000000 है।

Grade-A के अंदर कौन-कौन से प्लेयर आते हैं?

अब हम लोग बात करने वाले हैं Grade-a के अंदर कौन-कौन से प्लेयर आते हैं | और इनकी सैलरी कितनी होती है तो हम आप लोगों को बता दें कि जो भी प्लेयर 1 ग्रेड के अंदर आते हैं उनके हर एक प्लेयर के सैलरी ₹50000000 हैं यदि बात करें कि 1 ग्रेड के अंदर कौन-कौन से प्लेयर आते हैं, तो सबसे पहले नाम आता है इशांत शर्मा का इशांत शर्मा जो पिक टेस्ट के अंदर काफी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और इसी कारण से वह ग्रेड ए के अंदर आते हैं और इनकी सैलरी है ₹50000000 ।

ये भी पढ़े:-




India vs Sri lanka match 2022:भारत V/S श्रीलंका T-20, टेस्ट सीरीज़ 2022:

इशांत शर्मा के अलावा और कौन कौन से ऐसे प्लेयर है जो ग्रेड ए के अंदर आते हैं तो इसके बाद है मोहम्मद शमी यहां भी ग्रेड ए के अंदर आते हैं और इनका भी परफॉर्मेंस काफी ज्यादा अच्छा है इसके बाद आते हैं हमारे भुवनेश्वर कुमार और इसके बाद बात करें कि ऋषभ पंत की सैलरी कितनी है तो ऋषभ पंत भी ग्रेड ए के अंदर आते हैं और इनकी सैलरी भी ₹50000000 है । इसके अलावा रविंद्र जडेजा भी ग्रेड ए के अंदर आते हैं और इनकी भी सैलरी ₹50000000 हैं |

इसके बाद आते हैं रविचंद्र अश्विन और रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा बी ग्रेड ए के अंदर आते हैं और विनती सैलरी भी 5 करोड रुपए हैं। बात करें शिखर धवन की तो शिखर धवन बी ग्रेड A के अंदर आते हैं और इनकी भी सैलरी 5 करोड रुपए है। इन सभी प्लेयर के अलावा बात करें अजिंक्य रहाणे की तो अजिंक्य रहने भी ग्रुप एक के अंदर ही आते हैं और इनकी सैलरी भी 5 करोड रुपए हैं।

Grade-A+ के अंदर कौन-कौन से प्लेयर आते हैं?




अब हम लोग बात करेंगे ग्रेड ए प्लस मैं कौन से ऐसे प्लेयर हैं जो आते हैं और उनकी कितनी सैलरी है। वैसे हम आप लोगों को बता दें कि ग्रेड ए प्लस के अंदर 3 प्लेयर हैं और यह 3 प्लेयर कौन है और उनकी कितनी सैलरी है तो सबसे पहले नंबर पर आते हैं जसप्रीत बुमराह जोकिंग ग्रेड ए प्लस के अंदर हैं और इनकी सैलरी की बात करें तो इनकी सैलरी 7 करोड रुपए हैं इसके बाद आते हैं रोहित शर्मा यह भी Grade a Plus के अंदर ही आते हैं और इन दोनों प्लेयर्स के अलावा भी विराट कोहली वह भी ग्रेड ए प्लस के अंदर ही आते हैं और उनकी सैलरी भी साथ करो रुपए में।

तो याद है कुछ इंडियन टीम के प्लेयर्स के नाम और इन सभी प्लेयर्स की सैलरी कितनी है जैसा कि आप सभी लोगों ने जान ही लिया होगा तो उम्मीद करता हूं आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी होगी और यदि आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों और फैमिली को शेयर जरूर करें और भी ऐसे ही तमाम जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक के नोटिफिकेशन को अभाव कर लें ताकि जब भी कोई क्रिकेट से रिलेटेड नहीं हम लेट आए तो सबसे पहले उसकी जानकारी आप लोगों को मिले। #Indian Cricket Players Salary

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *