दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे | Indiamart Kya Hai | Indiamart Business Kaise Kare | Indiamart Registration Process | Indiamart Registration Fees | इंडियामार्ट Seller Contact Number इत्यदि इन सभी चीजों के बारे में | तो बने रहिये ओर इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए |
Contents
इंडिया मार्ट क्या है? | Indiamart Kya Hai
Indiamart एक B2B & B2C, बिज़नेस प्लेटफार्म है. जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन भी ले जा सकते है और अपने बिज़नेस को बड़ा कर अधिक मुनाफा कमा सकते है. इंडियामार्ट एक तरह का बिज़नेस टू बिज़नेस प्लेटफार्म है. जहां से Seller और Buyer आपस में Connect हो जाते है और बायर अपनी जरुरत के अनुसार चीजे सेलर से खरीद सकता है. इसमें आपको कही जाने की जरुरत भी नहीं होती है सामान सीधे आपके घर आ जाता है.
इंडियामार्ट पर रजिस्ट्रेशन करने और अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाने के लिए इंडियामार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ता है. Indiamart की ऑफिसियल वेबसाइट है |
इंडियामार्ट पर बिज़नेस कैसे करे | Indiamart Business Kaise Kare
यदि आप भी Indiamart पर अपना बिज़नेस शुरू कर कमाई करना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है. यदि आप पहले से ही किसी चीज का बिज़नेस करते है पर आपको ठीक तरह से मुनाफा नहीं हो रहा होता है. तो आप अपने बिज़नेस को इंडियामार्ट पर ऑनलाइन ले जाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है. Indiamart आपको आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन दूसरी जगह बेचने और ज्यादा ग्राहक लेकर बिज़नेस को बढ़ने और अधिक मुनाफा कमाने का मौका देता है |
ये भी पढ़े:-
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका? Earn More Money in Less Time
Indiamart पर बिज़नेस करने के लिए सबसे पहले आपको एक सेलर अकाउंट बनाना पड़ता है, और अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना, उसका नाम, फोटो, कीमत और डिस्क्रिप्शन देना होता है. उसके बाद आपके पास आर्डर आने लगते है और आपकी कमाई में भी इजाफा होने लग जाता है |
इंडियामार्ट पर आप किसी भी एरिया में अपनी सर्विसेज को दे पाएंगे, एक बार आपका प्रोडक्ट लिस्ट हो जाता है और कोई आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो वह डायरेक्ट आपसे कांटेक्ट कर सकता है, इस तरह आपका बिज़नेस तेजी से ग्रो होगा और आपको अधिक आर्डर मिलेंगे जिससे आप अधिक मुनाफा कमा पाएंगे.
Indiamart Registration Process
- सबसे पहले इंडियामार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करे. इसका एप भी है आप वहां भी यही प्रोसेस कर सकते है |
- अब Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर माँगा जाता है जिस पर ओटीपी आता है |
- OTP डालने के बाद अपना नाम, ईमेल और एड्रेस डालकर अकाउंट बना लेते है |
- अब अपने बिज़नेस को लिस्टेड करने के लिए सेलर अकाउंट बनाना पड़ता है जिसके लिए आप प्रोफाइल में जाकर Seller Account पर क्लिक करना होता है |
- इसके बाद सारी जरुरी चीजे एवं जानकारी जैसे आधार नंबर, पैन कार्ड, चालू मोबाइल नंबर, Gst नंबर और अकाउंट नंबर आदि डालकर अपना सेलर अकाउंट बना लेते है |
- यहाँ आपसे सर्विस प्लान भी पूछा जाता है जिनकी कीमते अलग-अलग होती है. आप जैसा प्लान लेंगे उतने पैसे लगेंगे और आप यहाँ से लीडस् भी खरीद सकते है |
- अब आप यहाँ से अपने प्रोडक्ट का नाम, फोटो, कीमत एवं डिस्क्रिप्शन आदि लिखकर प्रोडक्ट को लिस्ट कर देते है. अब आपको आर्डर मिलेंगे जिनसे आप अच्छी कमाई कर पाएंगे |
इंडियामार्ट रजिस्ट्रेशन फीस | Indiamart Registration Fees
आप को बता दे की इंडियामार्ट पर बिज़नेस को रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ फीस भी लगती है. यह फीस अलग-अलग हो सकती है. इनकी बहुत सारी पेड सर्विसेज है जिनकी फीस भी डिफरेंट है. इंडियामार्ट पर छोटी सर्विस के लिए आपको 3500 रुपए की फीस देनी होती है इसमें आपको एक महीने में केवल 7 खरीद लीडस् ही मिलती है. यदि आप बड़ी सर्विस लेना चाहते है तो यह कीमत और लीड्स दोनों बड़ जाएगी |
इंडियामार्ट से पैसे कैसे कमाए? | earn money from Indiamart?
इंडियामार्ट आपको आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन दूसरी जगह बेचने और ज्यादा ग्राहक लेकर बिज़नेस को बढ़ने और अधिक मुनाफा कमाने का मौका देता है. Indiamart पर बिज़नेस करने के लिए सबसे पहले आपको एक सेलर अकाउंट बनाना पड़ता है, और अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना, उसका नाम, फोटो, कीमत और डिस्क्रिप्शन देना होता है |
Indiamart Seller Contact Number
इंडियामार्ट में आप जिस सेलर से अपना प्रोडक्ट आर्डर करते है उसके नंबर आपको देखने को मिल जायेंगे, फिर भी यदि किसी स्तिथि में आप सेलर से कांटेक्ट नहीं कर पाते है तो आप इस चीज की जानकारी या शिकायत के लिए Indimart के नंबर 9696969696 पर कांटेक्ट कर सकते है |
उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोगों को जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों और अपने फैमिली को जरूर से शेयर कीजिए।