IIT क्या है इसकी तैयारी कैसे करे।

iit india




दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि IIT kya hai, IIT Full from क्या है ,JEE Main क्या है,JEE Advance क्या है 

Contents

IIT kya hai ?

IIT यानी Indian Institute of Technology जो हर  स्टूडेंट के ड्रीम डेस्टिनेशन है जो इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में आगे बढ़ना चाहता है क्योंकि IIT ऐसा world class educational platform जो क्वालिटी एजुकेशन और इंटरनेशनली रिसर्च प्रोवाइड करता है और student इण्डिया और अब्रॉड में हाई position पर काम कर रहे है। तो ऐसे में टेक्नोलॉजी फील्ड में इंटेरेस्ट रखने वाला हर स्टूडेंट जो IIT पहुंचना चाहता है 

तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योकि हर कोई एक सीक्यूर करियर बनाना चाहता है। लेकिन चाहने से क्या होता है दोस्तों मिलता उसी को है जो इसके लायक होता है। और सवाल यह है की कोण इसके लायक होता है वही जो सही समय पर सही तकनीक के साथ बेस्ट काम करता है वैसे तो आप जानते ही होंगे की हर साल लाखो स्टूडेंट इस रेस का हिसा बनते है। लेकिन जित उसी को मिलती है जिसे इसके बारे में A to Z knowledge होती हैऔर इस रेस का नाम है IIT -JEE  जो national level engineering entrance exams है जिसकी दो स्टेज होते है JEE Main और JEE Advanced. 

JEE Main और JEE Advanced kya hai 

वैसे तो आप इसके बारे में जानते ही होंगे फिर भी मे एक बार आपको इसके बारे में बता दु की JEE Main एक exam  होता है जिसमे सिलेक्ट हुए स्टूडेंट ही JEE Advanced के exam के लिए eligible होते है। जो स्टडेंट JEE Advanced पास कर लेते है वह स्टूडेंट इस रेस के विनर होते है क्योकि इस हाइली टफ रेस को जितने के बाद स्टूडेंट्स को IIT में एडमिस्शन मिल जाता है। हर साल IIT JEE कंडक्ट करती है ताकि 4 year (B-Tech ,B-Pharma) और 5 year (B-Arch, M.Sc, M.Tech ) कोर्स के लिए बेस्ट स्टूडनेट को select कर सके। 

IIT करने के लिए योग्यता

IIT  करने के लिए आपको को साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। ध्यान दें कि बारहवीं कक्षा में physics,chemistry और mathe होना अनिवार्य है इसके साथ ही IIT में जाने के लिए 12वीं में 75% होना जरूरी है। sc , bc छात्रों को प्रतिशत में छूट का भी प्रावधान है।

IIT JEE की तैयारी कैसे करे।

1.IIT first अटेम्प में क्लियर करने के लिए आप सही टाइम पर तैयारी शुरू कर दीजिए इससे आपको सेलेबस कम्प्लीट करने की कोई हड़बड़ी नहीं होगीऔर  आपके पास प्रॉब्लम और डॉउट क्लियर करने के लिए बहुत सारा टाइम होगा। जिसके लिए आप 11th से तैयारी शुरू कर सकते है और यदि आप इससे पहले तैयारी शुरू कर देते है तो आपके और भी अच्छी बात होगी।

2.अगर आप बिना सिलेबस को अच्छी तरह समझे किताब में दुब जायँगे तो इसे आपको कोई फायदा नहीं है इसलिए पढाई स्टार्ट करने से पहले आपको syllabus की पूरी जानकारी होनी चाहिए आप अपने टेबल पर सिलेबस की एक कॉपी हमेशा रखे जिससे सिलेबस को समझने में आपको मदद मिलेगी।

3.पढ़ाई स्टार्ट करने से पहले आपको चैप्टर वाइज मार्क और वेट का पता होना चाहिए क्योकि हर चैप्टर के लये मार्क्स डिस्टीब्यूशन अलग अलग होता है इसलिए हाई वेट वाले चैप्टर पर आपको ज्यादा फोकस करना चाहिए। उसके बाद लौ वेट वाले चैप्टर पढ़े। 

यह भी पढ़े

Google kya hai? Google kese kaam karta hai?

Future of Cryptocurrency

4.exam की तैयारी के लिए प्रॉपर टाइम मैनेजमेंट कीजिए। एग्जाम के लिए सही टाइम को मैनेज करना भी एक इम्पोर्टेन्ट टास्क है और इससे आप अपने सिलेबस को सही टाइम पर कम्प्लीट कर पायेंगे।

5.आप अपने पेपर की तैयारी के लिए पिछले साल के पेपर और सैंपल पेपर की प्रेक्टिस कर सकते है ये आपके प्रेक्टिस के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते है। 

6.अपने जिन जिन चैप्टर की तैयारी कर ली है समय समय पर उसका रिवीजन भी करते रहे बरना आप उन चैप्टरों को भूल भी सकते है। 

7.सबसे इम्पोर्टेन्ट बात कई स्टूडेंट पढाई की धुन में खाना पीना भूल जाते है तो आपको ऐसा नहीं करना है आप अपनी सेहत का पूर्ण रूप से ध्यान रखना है क्योकि  सही होंगे तभी तो आप पेपर दे पायंगे। 

IIT best College in India

IIT Delhi

IIT Roorkee

IIT Ropar

IIT Bhubaneswar

IIT Gandhinagar

IIT Hyderabad

IIT Jodhpur

IIT Patna

IIT Indore

IIT Kharagpur

IIT Bombay

IIT Kanpur

 



About admin

मैं सोनू यादव एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हू, मैंने अलग- अलग डोमेन सूचना प्रौद्योगिकी,ब्लॉगिंग, पोकर गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, आई-गेमिंग, ई-कॉमर्स, और ई-लर्निंग, जॉब पोर्टल, जीपीएस टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न उद्योगों में 10 वर्षों से काम कर रहा हु| मै हिंदी से जुड़ा हु, हिंदी मेरे लिए एक बर्दान है और ब्लॉग्गिंग मेरी एक पैशन है, मै अपने बिचारो को लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हु, और करता रहूँगा|

View all posts by admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *