Contents
चेहरे पर झुर्रियां आने के क्या कारण है और इसे कैसे टिक
किया जा सकता है:-
How to remove facial wrinkles …..चेहरे को झुर्रियों से बचाने के लिए आज मैं आपको आप ही के घर में मौजूद पुराना नुस्खा जो कि आपकी दादी मां यूज करती थी तथा नानी मां भी इस्तेमाल किया करते थे जिससे कि उनके 50 साल 60 साल 70 साल और 80 साल में भी उनके चेहरों पर रौनक होती थी और आज 25 साल में बच्चे बूढ़े होते जा रहे हैं 25,30 साल की उम्र में आजकल के बच्चों के चेहरे पर झुर्रियां पड़ रही है लाइने पड़ जाती है माथे पर तथा खिंचाव नजर आता है थोड़ा सा मुस्कुराते हैं|
तो चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती है या फिर आंखों को थोड़ा सा बंद करते हैं तो आंखों पर झुर्रियां दिखने लग जाती है तो ऐसा क्यों हो रहा है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चेहरा आपका रूखा हो जाता है आपके चेहरे का नूर चला गया है साथी आपके चेहरे का नेचुरल ग्लो भी चला गया है जोकि नेचुरल स्किन आनी चाहिए थी वह आना बंद हो गई है इलास्टिसिटी स्क्रीन की खराब होने लगी है साथ ही हार्मोन बैलेंस इंसान का बिगड़ा हुआ है । और इन सभी चीजों के साथ-साथ आदमी का शरीर भी बहुत ज्यादा वीक होता जा रहा है|
यदि आपको इन सभी चीजों से बचना है तो आपको फिर से एक बार लौटना पड़ेगा प्रकृति की ओर और प्रकृति की चीजों का उपयोग करके आप अपने चेहरे की स्किन पर आसानी से ग्लोब ला सकते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना है।
ये भी पढ़े :-
गर्मी में क्या खाएं ? क्या न खाएं ? |Best and Worst Foods of Summer
जोड़ों के दर्द को दूर करने के कुछ उपाय—
चेहरे से झुर्रियों को हटाने का उपाय…
सबसे पहले आप एक चम्मच मलाई लें उसमें दो-चार नींबू की बूंदों का रस मिलाएं और इन दोनों चीजों को अच्छे से मिला लेना है और चेहरे पर पूरे फेस पैक की तरह आंखों के नीचे तक आंखों के ऊपर तथा चेहरे के पूरे कोने कोने तक आपको इसे अच्छे से लगा लेना है और इसे 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगे रहने दें और उसके बाद आप ताजा जल्द से इसे साफ कर लें जब ताजा जल्द से आप इसे साफ करोगे तो थोड़े चेहरे पर बनी रहेगी और वह रहना जरूरी भी है|
यह नमी ही तो खत्म हुई है आपके चेहरे की तो उस नानी को आप को बने रहने देना है यह चीजें रोज रात को करना शुरू कर दो जो भी आप सभी लोगों को झुर्रियों की समस्या है यह सभी ठीक हो जाएंगी और आने वाले समय में भी आपको झुरिया पढ़ना बंद हो जाएंगी वरना ऐसा ना हो कि आप समय से पहले ही बूढ़े हो जाएं इसीलिए यदि आप इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आप की झुर्रियां जड़ से खत्म हो सकती है और यह सभी चीजें जो कि बिल्कुल नेचुरल है और घरेलू है और यह चीजें महंगी महंगी क्रीम से 100 गुना बढ़िया है तो आप इन चीजों का एक बार जरूर से प्रयोग करें ।
धन्यवाद…
How to remove facial wrinkles
2 Comments on “How to remove facial wrinkles”