How to know where our Aadhar card has been used:

How To Know Where



Contents

कैसे पता करें कि हमारा आधार कार्ड कहां उपयोग किया गया है:-

How to know where our Aadhar card has been used..आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन के जरिए आप के आधार कार्ड का यूज कहां कहां पर हो रहा है। आज के टाइम मैं आधार कार्ड का प्रयोग और छोटे-छोटे काम में बढ़ता जा रहा हूं साथ ही में इस पर होने वाला खतरा भी बढ़ता जा रहा है|

यदि आपका आधार कार्ड किसी गलत आदमी के हाथ में पड़ जाए तो आपके लिए बहुत बड़ा खतरा हो सकता है तो आज किस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे आप अपने एंड्रॉयड फोन के जरिए कैसे कैसे चेक कर सकते हो कि आपके अपने आधार कार्ड का यूज कहां कहां हो रहा है। सिर्फ 2 मिनट के अंदर वह भी बहुत ही आसानी से।

यदि आप लोग यह जानना चाहते हैं कि आप के आधार कार्ड के नंबर का यूज कहां कहां हुआ है तो सबसे पहले अपने डॉट फोन का इंटरनेट ओपन कर ले उसके बाद आपको यूसी ब्राउजर को ओपन करना है और उसके बाद गूगल सर्च में जाकर आपको UADAI को गूगल पर सर्च करना है और सर्च करने के बाद जो सबसे पहला लिंक आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है| 

ऐसे करे पता आपने आधार कार्ड के बारे में:- 

यह जो वेबसाइट है वह गोरमेंट के द्वारा अप्रीसेट है उसके बाद आपको First पोस्ट वाले लिंक पर क्लिक करके एक न्यू पेज ओपन होगा |

और वहां पर आपको आधार सर्विस के नीचे पांचवें नंबर पर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|

उसके बाद एक न्यू टाइप ओपन होगा और वहां पर आपको जो भी जानकारी मांगेगा वह जानकारी आपको उस फॉर्म के अंदर फिल कर देना है| 

सबसे पहले आपको इसके अंदर अपने आधार कार्ड का नंबर भरना है और उसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड को टाइप कर देना और नीचे जनरेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है। 

जनरेटर टेबल पर क्लिक करने के बाद आपका एक पेज ओपन होगा

जहां पर आपको कुछ फॉर्म फिल करने होंगे यदि आपका आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक है तो आपका एक और OTP आएगा और इसके बाद आपको सबसे पहले वाले बटन पर आपको ऑल ही रहने देना है|

ये भी पढ़े :- 

How do you keep the house cool in summer:

गर्मी में क्या खाएं ? क्या न खाएं ? |Best and Worst Foods of Summer

और उसके नीचे आपको एक ऑप्शन दिखेगा|

सिलेक्ट डेट रेंज और उसके बगल में जो भी लिखा है इसके अंदर आपको देखना है कि आपको कौन सी तारीख से कौन से तारीख तक आपको चेक करना है| 

आधार कार्ड कहां-कहां यूज़ हुआ है तो आप उसके अंदर जिस भी डेट से चेक करना है कि Date से Aapka आधार कार्ड कहां-कहां यूज़ बाद वापस कैसे कर सकते हैं 

उसके बाद आपको नीचे नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स मिलेगा उसकी उसमें उसमें आप कितनी भी रिपोर्ट फॉर्म भर सकते हैं जितने आपको रिपोर्ट चाहिए 

अपने आधार कार्ड के और उसके नीचे आपको एक ओटीपी का ऑप्शन आएगा जो कि आपके सिंह पर गया होगा मैं मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर उसको टोपी को कॉपी करें और इसके अंदर पेस्ट कर दीजिए 

और उसके बाद आपको समय पर क्लिक कर देना उसके बाद आपका एक और न्यू page ओपन होगा 

और फिर न्यू पेज के Open होने पर वहां पर आपको  सामने दिख जाएगा कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज़ हुआ है| 

तो ऐसा करके आप अपने आधार कार्ड को चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज़ हुआ है।

धन्यवाद..

How to know where our Aadhar card has been used

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *