How to install WordPress Theme and activate, Delete WordPress Theme

How to install WordPress Theme and activate, Delete WordPress Theme

हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे How to install WordPress Theme and activate, Delete WordPress Theme… के बारे में आखिर WordPress Theme कैसे इन्टोल करे एंड एक्टिव करे |  इसमें क्या क्या फीचर है | और साथ ही हम आपको ये भी बताएँगे की इसके डिजाइन और निर्माण के बारे में, इन सभी चीजो को जानने के लिए बने रहे आज के इस ब्लॉग में और साथ ही ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़े, ताकि आप अच्छे से जान सके…



Contents

How to install and activate Theme in WordPress

वर्डप्रेस एक फ्री और स्वतंत्र स्त्रोत सामग्री है जो php और mysql के रिगाडिंग वर्क करता है, किसी भी website को सुन्दर बनाने के लिए इसमें थीम (theme) डाली जाती है. इसमें theme डालने के बहुत सरे तरीक़े हैं. WordPress में Dashboard अथवा FTP सॉफ्टवेयर से थीम डाले जा सकते है. यहाँ पर WordPress theme के विषय में चर्चा की जायेगी, जिसमे WordPress plugin और installation करने का वर्णन भी रहेगा |



WordPress theme sources

आइये जानते है कि वर्डप्रेस थीम कैसे डाउनलोड किया जा सकता है. सबसे बेहतर होता है ‘WordPress Theme Club’. इसके अलावा भी कई ऐसे WordPress फ्री थीम डायरेक्टरी से भी WP Board की सहयता से WordPress थीम पायी जा सकती है, अथवा किसी zip file को डाउनलोड करके भी वर्डप्रेस में थीम डाली जा सकती है. आप थीम Test Drive plugin का इस्तेमाल करके भी वर्डप्रेस थीम को संपादित कर सकते है |

WordPress Theme Guide

दोस्तों आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने पसंद का WordPress theme करके सबसे पहले किसी folder में सेव कर लें, साथ ही में आपको ये भी बता दू कि कई premium theme clubs से ज़िप फाइल में ही थीम डाउनलोड होती है, यहाँ वर्डप्रेस में थीम डालने के दो तरीके दिए जा रहे हैं-

Theme Installation by Dashboard

  1. सबसे पहले आप WordPress के Dashboard में login करें. यहाँ पर ‘उपस्तिथि (Appereance)’ वाले विकल्प में जाएँ. इस विकल्प में एक विकल्प थीम का होता है. थीम के विकल्प में जाने के बाद वहाँ ‘Add New’ का विकल्प मिलता है |
  2. वहाँ पर Upload Theme के विकल्प पर क्लिक करें, जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने Theme browse और अपलोड करने का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके उस जगह पर जाएँ जहाँ आपने zip file की थीम सेव करके रखा है |
  3. इसमें से आपने पसंद के अनुसार थीम चुनकर ‘Install Now’ कर ले साथ ही आपके द्वारा अपने वर्डप्रेस के लिए चुना गया थीम अपलोड होने लगती है |
  4. इसके बाद वर्डप्रेस के लिए थीम एक्टिवेट करने से पहले आपके सामने Preview का मौक़ा होता है, आप इसके ज़रिये अपने WordPress में आपके द्वारा अपलोड की गई theme कैसी लग रही है इसका निर्णय कर पायेंगे |
  5. साथ ही हम आपको बता दे कि हर बार WordPress preview सही नहीं आता है और उसमे कुछ त्रुटी रह सकती है. अतः यदि ये आपका लाइव साईट नहीं है तो आप अपनी थीम पूर्ण रूप से अपलोड करके देख सकते हैं |

Theme Installation by FTP

FTP की सहयता से भी वर्डप्रेस में थीम डाली जा सकती है, ये उस टाइम सबसे अधिक अच्छा साबित होता है, जब आपकी सर्वर सुरक्षा(server security) आपको Dashboard के इस्तेमाल के साथ थीम डालने और प्लगइन करने में बाधा डालती है. यदि डैशबोर्ड से थीम अपलोड करने पर कोई एरर दिखता है तो एफ़टीपी इस्तेमाल करके अपने वर्डप्रेस में थीम डाली जा सकती है. FTP के ज़रिये थीम डालने की विधि को ‘manual WordPress theme installation’ कहा जाता है |

ये भी पढ़े:-





गलत Bank-Account में पैसा ट्रांसफर? इन तरीकों से वापस लिया जा सकता है।

वर्डप्रेस की सहायता से themes upload करने के लिए आपको FTP सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है., FILE ZILLA अथवा क्पनेल Cpanel की सहायता से ये काम किया जा सकता है, इसके अलावा आपके पास WINRAR सॉफ्टवेयर का भी होना बहुत ज़रूरी है, जो कि ज़िप फाइल को खोलने में मददगार साबित होता है. यदि आपके सिस्टम में WinRAR नहीं हो तो किसी अच्छे वेबसाइट से ऐसा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना ज़रूरी होता है. इस तरीक़े का इस्तेमाल करके हम सबसे पहले थीम को ज़िप से हटा कर अपने theme folder में सेव कर लेते हैं |

How to activate WordPress theme

जब एक बार Dashboard or FTP की सहायता से थीम अपलोड हो जाने पर इन themes को WP डैशबोर्ड की सहयता से बाद में भी browsed किया जा सकता है, इसके लिए स्क्रीन पर दिख रहे अप्पेरिएंस के विकल्प पर जाएँ, इस विकल्प में एक विकल्प ‘थीम्स’ का होगा, जहाँ पर आपको आपके द्वारा अपलोड किये गये सभी थीम संचित मिलेंगे, इन संचित थीम को भी आप जब चाहें अपने WordPress के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |

How to Delete a WordPress Theme

WordPress थीम स्थापित करते समय जब तक आपको सही नहीं मिल जाता है, तब तक अपनी थीम निर्देशिका को व्यवस्थित रखना, जिन्हें आप वर्तमान में उपयोग नहीं कर रहे हैं, उन्हें हटाकर वर्डप्रेस विशेषज्ञों द्वारा अत्यधिक अनुशंसा की जाती है।

वर्डप्रेस डैशबोर्ड, एसएफटीपी, और होस्टिंगर के एचपीनल के माध्यम

से वर्डप्रेस में थीम को हटाने के कई तरीके हैं। यह लेख इन तीन विधियों को उनके संबंधित चरणों के साथ समझाएगा। हम आपको यह तय करने में भी मदद करेंगे कि आपको कौन सी वर्डप्रेस थीम रखनी चाहिए और कौन सी डिलीट करनी चाहिए।

Delete a WordPress Theme via the Admin Dashboard

वर्डप्रेस डैशबोर्ड के माध्यम से किसी थीम को हटाना इसे करने का सबसे सीधा तरीका है। केवल आवश्यकता है कि आपके पास व्यवस्थापकीय विशेषाधिकार हों जो आपको अपनी वर्डप्रेस साइट पर स्थापित थीम को एक्सेस करने और हटाने की अनुमति दें।

इसे करने का तरीका यहां बताया गया है:

  • अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के मुख्य मेनू से प्रकटन -> थीम पर नेविगेट करें।
  • निर्देशिका में सूचीबद्ध पहली वर्डप्रेस थीम आपकी सक्रिय थीम है। उस निष्क्रिय थीम पर होवर करें जिसे आप हटाना चाहते हैं और थीम विवरण पर क्लिक करें।
  • एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी, जिसमें चुनी गई थीम का विवरण होगा। विंडो के निचले दाएं कोने में Delete विकल्प पर क्लिक करें।
  • पुष्टि के लिए पूछते हुए एक पॉप-अप चेतावनी दिखाई देगी। अपने वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन से थीम को हटाने के लिए ओके पर क्लिक करें।




उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह सूचना काफी अच्छी लगी होगी। यदि या जानकारी आप लोग को अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें और यदि आप लोगों का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

धन्यवाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *