How to get rich fast in India – जल्दी अमीर कैसे बनें?

how to rich





दोस्तों इस दुनिया में शायद ही कोई इंसान होगा जो यह कहेगा कि उसे पैसा नहीं चाहिए क्योंकि पैसा ही वह चीज है| जो हमें लाइफस्टाइल जीने में मदद करती है हालाकि पैसे से खरीदी गई चीजें आपको लाइफ टाइम के लिए खुशी तो नहीं दे सकती | लेकिन एक बात पक्की है | अगर आपके पास पर्याप्त पैसा है तो आप की मुश्किलों को कम जरूर किया जा सकता है |

अगर आपके मन मैं भी ये सावाल है कि जल्दी अमीर कैसे बनें? (How to get rich fast) तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको 7 ऐसे अनोखे नियम बताने जा रहे है जो की आपको सफल और धनवान बनाने में मदद कर सकती है। जिन्हें जानने के बाद अगर आपने इन्हें अपनी जिंदगी में अपना लिया तो वाकई में आपकी जिंदगी बदल जाएगी तो दोस्तों चलिए मेरे यानी आपके दोस्त Gyanpie के साथ आज कि शानदार ब्लॉग को शुरू करते है |

Contents

नियम 1: पैसे बचाने से ज्यादा पैसा कामने पर ध्यान दें।

जी हां दोस्तों सबसे पहला और सबसे अहम नियम यही है कि आपको पैसा बचाने की बजाय अपना ध्यान पैसे कमाने में लगाना चाहिए क्योंकि यह ऐसी बात है जिसे जानते तो हम सभी है लेकिन अपनी जिंदगी में अपनाता कोई नहीं। इसी वजह से अधिकतर लोग अमीर बनने के लिए पैसा जुटाना शुरू कर देते हैं और कभी भी अपने काम को बढ़ाने की कोशिश नहीं करते। इसी बजह से लोग वही के वही रह जाते है। हमें पैसे को बचाने की जगह उसे ज्यादा से ज्यादा कमाने की कोशिश करनी चाहिए।

इसलिए म्यूच्यूअल फंड्स और बाकी चीजों पर इन्वेस्ट करना एक अच्छा आईडिया है लेकिन अमीर बनने के लिए सिर्फ उस पर डिपेंड होना भी कहीं से भी सही नहीं है इसलिए अपने पैसे को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने पर फोकस रखिए। क्योंकि अगर आपको अपनी मनपसंद महंगी वाली कार 60 की उम्र में नहीं बल्कि 26 की उम्र में चलानी है तो उसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी।

नियम 2: पैसा के पीछे मत भागो पैसे को अपने तरफ आकर्षित करो।

दोस्तों आमिर खान की 3 ईडियट्स मूवी तो आप लोगों ने देखी होगी। जिसमें एक डायलॉग बोलते हैं कि सक्सेस के पीछे नहीं एक्‌सलन्‍स्‌ के पीछे भागो सफलता तो झक मार के पीछे आएगी। इसका साफ मतलब यह है कि खुद को इतना काबिल बना लो कि आपको पैसे के पीछे नहीं बल्कि पैसे को आपके पीछे भागना पड़े और वह चीज तभी हो सकती है ।जब आप कड़ी लगन से उस काम में लगे रहे क्योंकि दोस्तों लाइफ में आपको वह नहीं मिलता जो आप चाहते हो बल्कि वह मिलता है। जिसके आप लायक हो और आप उसी चीज के लायक हो जिसके पीछे आप मेहनत करते हो ।

 नियम 3: जितना अधिक आप सीखते हैं उतना अधिक आप कमाते हैं

दोस्तों आज का जमाना काफी ज्यादा एडवांस हो गयाहैं। जिस वजह से लोगों को कम समय में ज्यादा वैल्यूबल चीजें मिल जाती है। हम इस ब्लॉग में आपको पैसे से जुड़ी अहम बाते बता रहे हैं। जिन्हें सीखने के लिए आपको कई सारी किताबें पढ़नी पड़ सकती है।


क्योंकि आप जितना ज्यादा सीखोगे आप उतना ज्यादा समझ सकोगे की चीजें किस तरह से काम करती है और आपको जितनी समझ होगी आप उतना ही पैसा बनाओ। तो इसीलिए कभी भी यह मत सोचना कि पैसा कमाने के लिए कुछ लिखना नहीं पड़ता क्योंकि जिंदगी में हर चीज थम सकती है लेकिन अगर इंसान ने सीखना छोड़ दिया तो वह कभी भी grow नहीं कर सकता।

ये भी पढ़े—

Top 10 Government website in India.

नियम 4: जितनी जल्दी हो सके शुरू करें।

अपनी जिंदगी में सफल तो हर इंसान होना चाहता है। लेकिन उसकी सबसे बड़ी गलती यही होती है कि वह यह सोचता है कि मैं सफलता के लिए कल से मेहनत कर लूंगा और कल कभी नहीं आता। दोस्तों यह बात हम सभी जानते हैं। इसलिए अगर आपको आर्थिक रूप से स्थिर बनना है। तो अभी से मेहनत करनी होगी। फिर चाहे वह चीज कोई भी क्यों ना हो आप अपने आइडिया पर अगर काम करना चाहते हो तो उसे बाद के लिए पेंडिंग मत छोड़ो बल्कि अपने आइडिया पर अभी से काम करना शुरू कर दो।

हो सकता है आप एक बार फेल हो सकता दूसरी बार भी हो लेकिन फेल हो कर भी आप कोई चीज सीखने को मिलेगी। आपको क्या नहीं करना चाहिए। ऐसे में कुछ ना सीखने से तो कुछ सीखना बहुत बढ़िया है । इसलिए जीतनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपनी आईडी पर काम करना शुरू कर दो और ज्यादा से ज्यादा समय सिर्फ और सिर्फ अपने करियर पर फोकस करो।

नियम 5: अपने पैसे को ट्रैक करें।

इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता कि आप इस समय एक स्टूडेंट हो या जॉब करते हो या फिर बिजनेस man हो। 1 रूल आपको हमेशा फॉलो करना चाहिए । वह है अपने पैसों को ट्रैक करना बजट का हिसाब रखना आप किस जगह पर कितना पैसा खर्च करते हो कितना बचाते हो । क्योंकि जब आप लाइफ में ग्रुप करने की सोच रखते हो तो बेशक आपको एक अच्छी लाइफ स्टाइल जीनी चाहिए लेकिन हमेशा याद रखना चाहिए कि आपके पैसे की फिजूलखर्ची न  हो।

तो बड़े बड़े बिजनेसमैन कुछ कहते हैं कि वह अपने काम को बेहतर बनाने के लिए एक महंगे लैपटॉप पर अपना पैसा खर्च करना जरूरी समझेंगे बजाय स्टार hotel में जाकर कॉफी पीने के लिए यानी कि जो चीजें आपके के करियर में हेल्प करेंगे। उस पर बेधड़क पैसा खर्च करो न की बेकार की चीजों पर। मात्र नाम के लिए उन पर पैसा खर्चा करना बेवकूफी है।

नियम 6: जब तक आप वास्तव में अमीर नहीं हो जाते तब तक गरीब रहो।

दोस्ती ये गलती कई लोगो करते हैं कि वह पैसा आते ही उसे खर्च करने लगता है। जो कि  बिल्कुल गलत है अब जाहिर सी बात है। कि आप हमारे ब्लॉग को पढ़ रहे है। तो बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते होंगे। इसलिए जब  आप इतना ज्यादा पैसा कमा लें तब तक अपने पैसे को सही जगह पर खर्च करें। क्योंकि अपने शुरुआत के पैसों को ज्यादा से ज्यादा निवेश करें। ताकि वह लॉन्ग टर्म में आपके लिए फायदेमंद साबित हो। इसलिए चंद हजार की जॉब इसलिए मत करिए कि आपको इससे मिलने वाले पैसों को खर्च करना है बल्कि इसलिए कि आपको इससे भी ज्यादा प्राइस की जॉब दूसरों को देनी है। क्योंकि जब आप बड़ा सोचेंगे तभी तो आप बड़ा कर पाएंगे।

नियम 7: फोकस और संगति।

आप लोगों ने हर एक चीज को तो सीख लिया लेकिन अब जो सबसे बड़ी अहम चीज है वह है कि आप कितने Focused and Consistency(फोकस और संगति)है। क्योंकि यही दोनों चीजें हैं जो आपको आपके सोच आईडीए पर काम करने में मदद कर पाएगी क्योंकि आप लाखो कोशिश क्यों ना करे। पर एक बार आपका Focus हट गया तो आप वो नहीं पा सकते जिसकी आप चाह रखते हैं।

दोस्तों यह तो अमीर बनने की कुछ ऐसे नियम हैं जिसे आपने एक बार अपना लिया तो आपकी जिंदगी बदलने की गारंटी हम लेते हैं बाकी आपके इस ब्लॉग के बारे में क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताइए और ऐसे ही शानदार ब्लॉग को लगातार देखने के लिए हमारे ब्लॉग www.gyanpie.com visit करना बिल्कुल मत भुलाना |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *