जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें 2022 in hindi

How to check land information online.




हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानने वाले है, कि आप कैसे पता कर सकते हैं | (How to check land information online 2022 in Hindi) कि आपके पास कुल कितनी जमीन है, इन चीजों को पता करने के लिए आपको या तो तहसील में जाना होगा या फिर अपने जिला के अंदर जाना होगा, वहां पर आप लोग पता कर सकते हैं कि आपके नाम कितनी जमीन है लेकिन इसके आलवा हम आज के इस ब्लॉग में, मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने मोबाइल फोन से कैसे घर बैठे ऑनलाइन पता कर सकते हैं कि आप के नाम पर कितनी जमीन है जी हां दोस्तो जमीन की जानकारी घर बैठे आप ऑनलाइन बिल्कुल आसानी से निकाल सकते हैं।

Contents

जमीन की जानकारी के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है |

इसके लिए आपको कुछ भी नहीं चाहिए होगा बस आपका नाम और आपके पिता जी का नाम आपको यह दोनों चीजें आपको फोन के अंदर फील करनी होगी, आपको यह सारी चीजें कैसे-कैसे भरनी है और आप अपने गांव के अंदर किसी भी आदमी का चेक कर सकते हैं कि उसके नाम पर कितनी जमीन है और इसके साथ साथ आप उसके खतौनी को मोबाइल पर डाउनलोड करके, किसी फोटो स्टेट के दुकान से उसकी हार्ड कॉपी निकाल कर उसे दे सकते हैं तो दोस्तों आप इसका प्रयोग करके, अपना क़ीमती समय आसानी से बचा सकते है साथ ही आपका पैसा भी बच जाएगा और साथ ही साथ आप लोगों को यह भी पता लग जाएगा कि आप के नाम पर कितनी जमीन है और इसको करने के लिए अब आपको ₹1 का भी खर्चा नहीं लगने वाला है।

जमीन की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें 2022 (How to check land information online) |

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन को ले लेना है और फिर उसके अंदर गूगल पर चले जाना है, जैसे ही गूगल पर आप लोग जाएंगे | वहां पर आप लोगों को सर्च करना है भूलेख, उसके बाद आप लोगों को सर्च कर लेना है कि आप लोग कहां के रहने वाले हैं यानी कि आप किस राज्य से हैं और आप लोग जिस भी राज्य से हैं भूलेख के बाद, उस राज्य का नाम आप लोगों को गूगल सर्च में डाल देना है |




जैसे ही आप लोग “भूलेख” के साथ अपने राज्य का नाम डाल देते हैं, जैसे कि मान लीजिए यदि आप यूपी के रहने वाले हैं तो आपको “भूलेख यूपी” डाल देना है और जैसे ही आप “भूलेख यूपी” डाल देंगे | आपके सामने काफी सारे लिंक खुल जाएंगे। उसके बाद आप लोगों को फर्स्ट लिंक पर क्लिक कर देना उसके बाद आप “भूलेख यूपी” कि वेबसाइट में आ जाएंगे याद रहे इस वेबसाइट का नाम upbhulekh.gov.in है। साथ ही यदि आप लोग मोबाइल से इस वेबसाइट को सर्च करते हैं तो आपको ऊपर की तरफ से थ्री डॉट पर जाना हैं, और उसे आपको डेस्कटॉप मोड पर ओपन कर लेना ताकि वह एक डेस्कटॉप मोड में आप लोगों को दिखाई दे। उसके बाद यदि आप लोगों ने यदि अपना राज्य यूपी सिलेक्ट किया होगा |

जमीन की जानकारी लेने की प्रकिया |

तो आपको फर्स्ट लाइन में आप लोगों को यूपी के सारे जिलों के नाम दिखाई दे रहे होंगे | आप लोगों को उसमें से अपना जिला सिलेक्ट कर लेना है और उसके बाद जैसे ही आप जिले को सेलेक्ट कर लेते हैं फिर आपके सामने तहसील का ऑप्शन दिखाई देगा | जो भी आपके जिले के अंदर तहसील आता है तो आपको अपने तहसील का नाम सिलेक्ट कर लेना और साथ ही आप लोगों को साइड में कुछ कीवर्ड्स देख रहे होंगे | जैसे ही आप कीवर्ड पर क्लिक करेंगे वहां पर आपके गांव का नाम आ जाएगा |

gyanpie bhulekh
gyanpie bhulekh

जिसके बाद आपके सामने एक और न्यू इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा, जैसे ही आप एक न्यू टेप में ओपन हो जाते हैं, फिर आपके सामने ऊपर की तरह आपको खातेदार के नाम द्वारा खोजें का टाइटल लिखा हुआ दिखाई देगा | उस पर आप लोगों को क्लिक कर देना और जैसे ही आप लोग उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से एक और नया इंटरफ़ेस आ जाएगा |

ये भी पढ़े:-



 

शेयर मार्केटिंग क्या है? इसके क्या क्या लाभ और हानि है ? What is share marketing?

आयुष्मान भारत योजना का टोल फ्री नंबर (Ayushman Bharat Yojana Toll Free Number)

उसके बाद आपके सामने नाम के कुछ अक्षर भरे हुए एक टाइटल दिखाई देगा फिर आपको नीचे की तरफ जो भी कीवर्ड दिखाई देंगे, उसमें आप अपना नंबर देना जिसके बाद आपके स्क्रीन पर बहुत सारे नाम आ जाएंगे और आपका जो भी नाम है | अपने नाम के सामने आपका पिताजी का नाम लिखा होगा, और जैसे ही आपको लगता है कि यह मेरा नाम और मेरे पिताजी का नाम है तो आप लोगों को उस अक्षर पर क्लिक कर देना |

जमीन की जानकारी लेने की आगे की प्रकिया |

जैसे कि मान लीजिए मेरे गांव में चार ऐसा नाम है जिनका नाम राजीव कुमार है लेकिन हर एक राजीव कुमार के पिता का नाम अलग-अलग हो तो आपके पिता का नाम जो भी होगा उस नाम को आप को सिलेक्ट कर लेना है फिर उसके बाद जैसा ही आप नाम डालेंगे और खोजे पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे नाम आ जाएंगे।

upbhulekha
upbhulekh

उसके बाद आपका जो भी नाम है उस नाम को सिलेक्ट कर लेना। सिलेक्ट करते हैं आपके सामने एक ओर न्यू इंटरफेस ओपन होगा | जहां पर आपको कैसा फील करवाया जाएगा और जैसे ही आप लोग शिक्षा को फील करते हैं | आपके सामने एक और न्यू इंटरफ़ेस दिखाई देगा जहां पर आपके पास कितनी जमीन है यह सारी डिटेल्स आपके सामने दिखाई देगी | आपका पूरा खाता दिखाई देगा और आप इसको अपने मोबाइल के अंदर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोगों को How to check land information online की जानकारी अच्छी लगी है तो अपने फैमिली को अपने दोस्तों को शेयर करना मिलकर मामू ऐसा ही मिल जाए कोर्ट में इंफॉर्मेशन नॉलेज के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *