आज के इस ब्लॉग में हम लोग बात करने वाले हैं कि आप अपनी असली राशि का कैसे पता लगा सकते हैं। (Know your Zodiac Signs) क्योंकि बहुत से ऐसे लोगों को काफी कंफ्यूजन रहता है, कि आखिर उनकी राशि क्या है, जो नाम हमने लिखा हुआ है उस राशि को माने या फिर चंद्र वाली राशि को माने या फिर सूर्य वाली राशि को मारने या फिर न्यूज़पेपर में वेस्टर्न साइज के थ्रू हर मंथ के अनुसार जोड़ी प्रिडिक्शन होती है उसको राशि माने।
तो दोस्तों इन सभी चीजों के अलावा मैं आप लोगों को एक और ऐसा बेहतरीन तरीका बताऊंगा जिससे आप अपनी असली राशि के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं और साथ ही साथ में आप लोगों को बताऊंगा कि आप खुद से भी आप अपनी राशि को कैसे पता लगा सकते हैं।
Contents
इस तरीके के जरिये आप अपनी राशि लगा सकते है | (Know your Zodiac Signs)
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हम लोग मोबाइल का बहुत ही ज्यादा अत्यधिक प्रयोग करते हैं। और सभी के पास मोबाइल इंस्ट्रूमेंट है आप मोबाइल के अंदर प्ले स्टोर पर जाकर किसी भी प्रकार के ज्योतिष या एस्ट्रोलॉजी से रिलेटेड किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप लोगों को नहीं पता कि अपनी राशि से रिलेटेड कौन से ऐप पर डाउनलोड करें तो मैं आपको बता दू कि आप एस्ट्रोसेज कुंडली नाम के इस एप को आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- डाउनलोड कर लेने के बाद आपको एस्ट्रोसेज ऐप को डाऊनलोड कर लेना है और उसे ओपन कर लेना है।
- ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद इसे ओपन कर लेना और जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे |
- तो आपके सामने एक नवीन कुंडली का आइकन लिखा हुआ दिखाई देगा |
- उसका आपको क्लिक कर देना और फिर एक और न्यू इंटरफ़ेस आ जाएंगे |
- और फिर सबसे पहले आपको उसके अंदर अपना नाम डालना है |
- उसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ और अपना डेट ऑफ बर्थ का टाइम कितना है |
- साथ ही साथ इसके अलावा आप लोगों को वहां पर अपना लोकेशन भेजना है, जहां पर आपका जन्म हुआ था।
- और इन सभी चीजों के अलावा आपको अपना मेल और फीमेल यानी कि आपका लिंग डालना है कि आप किस प्रकार के लिंग से बिलॉन्ग करते हैं तो इन सभी चीजों को डाल लेने के बाद नीचे के बटन पर क्लिक कर देना और उसके बाद आपके सामने एक बार में इंटरफेस ओपन हो जाएगा |
- जहां पर आपको आपकी कुंडली बनते हुए दिखाई देगी।
ये भी पढ़े:-
Tiffin Center service कैसे शुरू करें ?
आप इस फोटो के जरिये बताऊंगा की आप फोटो जरिये आप राशि का पता लगा | वहां पर कुछ नंबर लिखे हुए आपको दिखाई देंगे और फिर नंबरों के साथ-साथ कुछ ग्रह के नाम भी लिखे हुए दिखाई देंगे जो लोग ज्योतिष में बिल्कुल भी नहीं है मेरे कहने का मतलब यह है कि जिन लोगों को ज्योतिष का बिल्कुल भी नॉलेज नहीं है आज के इस ब्लॉग में वह लोग मात्र 1 मिनट के अंदर अपनी राशि को आसानी से जान सकते हैं।
मात्र 1 मिनट के अंदर अपनी राशि को आसानी जाने |
चलिए मैं आप लोगों को एक एग्जांपल के थ्रू बताता हूं जैसा कि आपके सामने एक इमेज है जिसके अंदर दो नंबर लिखा हुआ है फिर उसके साथ आप तीन नंबर देखेंगे और फिर आगे आप देखेंगे तो उसमें चार नंबर लिखा हुआ दिखाई देना ऐसे ही और भी अलग-अलग प्रकार के नंबर सेंड कर लेते हुए हैं जैसे 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और एक यह जितने भी सारे नंबर लिखे हुए हैं |
यहां आप ध्यान देंगे कि नंबर के साथ जहां पर भी आपको चंद्रमा मिल जाए यदि हम चंद्रमा की बात करें इस कुंडली के अंदर तो आप देखिए चंद्रमा जहां भी लिखा हुआ है वहां पर छह नंबर लिखा हुआ तो मेरे कहने का मतलब यह है कि जिस की कुंडली हमने यह बनाई है इस जातक की जो राशि है 6 नंबर है और 6 नंबर राशि का मतलब हो गया कन्या राशि जिसका स्वामी बुध है। यहां सभी चीजें आप अपने स्क्रीन पर देखकर या पता लगा सकते हैं।
ये भी पढ़े:-
अब साथ ही साथ आप लोग यह मान लीजिए कि यदि किसी का चंद्रमा पहले खाने में आ जाता हूं जहां पर दो नंबर लिखा हुआ है इसे हम पहला खाना बोलते हैं और यदि चंद्रमा फर्स्ट हाउस के अंदर हैं और वहां दो नंबर लिखा हुआ है तो जातक की राशि वृषभ हो जाएगी जिसका स्वामी शुक्र है इस प्रकार अगर वह तीन नंबर के साथ लिखा हुआ है तो जातक की राशि मिथुन हो जाएगी जिसका स्वामी बुध है इसी प्रकार यदि आपका नंबर आ जाए तो उसकी राशि कर्क बन जाएगी जिसका स्वामी चंद्रमा है। स्वामी का मतलब यह है कि शुभ ग्रहों की लोड है |
धन के मालिक हैं जो उस राशि के ऊपर रूल करते हैं उसी प्रकार से उसी प्रकार से हमारी राशि की भी साइड होती है और हमारे ऊपर किस राशि के ग्रहों का रोल कर रहा है हमें देखते हैं। इस इमेज के अंदर जो भी नंबर लिखा हुआ है उस नंबर के आगे जो भी राशि इस स्क्रीन के आगे लिख रही है वह राशि आपकी राशि कल आएगी |
इस तरीके से Know your Zodiac Signs सकते हैं बहुत ही सरल और शॉर्टकट तरीके से उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी यदि आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड सर्कल में इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।