HDFC Bank दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है, HDFC Gold Loan के बारे में कि आखिर HDFC Gold Loan कैसे लें? HDFC गोल्ड लोन कैसे अप्लाई करें | साथ ही हम यह भी जानेगे कि गोल्ड लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? एक व्यक्ति को एचडीएफसी से गोल्ड लोन कितना मिल सकता है? ओर भी अन्य प्रकार की जानकारी देने वाले है आज के इस ब्लॉग में तो बने रहिए ओर इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए |
Contents
एचडीएफसी गोल्ड लोन क्या है?
HDFC बैंक गोल्ड लोन एक ऋण योजना है जिसका लाभ आप अपने सोने को बैंक के पास संपार्श्विक सुरक्षा के रूप में रखकर तत्काल मौद्रिक सहायता के लिए उठा सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से गोल्ड लोन कैसे ले?
एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको इन भी चीज़ो की जानकारी होनी चाहिए |
- एचडीएफसी गोल्ड लोन एलिजिबिल्टीय |
- आवेदन की आयु 18-70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- सबसे महत्वपूर्ण बात, आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
- सोने पे ऋण वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:-
तुरंत 5 मिनट में लोन कैसे लें ? Instant 5 Minute Me Loan Kaise Le
- इसके अलावा, सोने का वजन और गुणवत्ता समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।
- आप 1 करोड़ तक का अधिकतम धन राशि प्राप्त कर सकते है !
गोल्ड लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- Image result for HDFC गोल्ड लोन कैसे अप्लाई करें |
- गोल्ड लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है?
- पहचान प्रमाण पत्र: आधार कार्ड ,वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि |
ये भी पढ़े:-
गाय, भैंस पर लोन कैसे मिलेगा ? Pashu loan kaise Milega 2023 || How to Apply Pashu Kisan Credit Card
- केवाईसी दस्तावेज: आधार कार्ड, पैन कार्ड |
- एड्रेस प्रूफ: बिजली बिल, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन इत्यादि |
- दो पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ |
एचडीएफसी से गोल्ड लोन कितना मिल सकता है ?
अगर आप एचडीएफसी से गोल्ड लोन लेते हैं तो मिनिमम gold loan amount 25₹ हजार से लेकर अधिकतम 10 लाख तक का gold loan from HDFC Bank से ले सकते हैं |
एचडीएफसी गोल्ड लोन अप्लाई कैसे करें | HDFC gold loan apply online
Gold loan with HDFC Bank से लेने के लिए आप अपने नजदीकी एचडीएफसी के ब्रांच में विजिट करें वहां पर गोल्ड लोन एचडीएफसी बैंक का फॉर्म मिलेगा फील करके जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर दें 1 घंटे के अंदर आपको आपका गोल्ड लोन मिल जाएगा |