हैकर कैसे बने, हैकिंग सिखने के लिए क्या सीखना जरुरी है?

Become A Hacker

हैकर ( Hacker ) बनने के लिए कदम, या सीखने की अवस्था के बारे में सोचने से पहले खुद से एक सवाल पूछें, हैकिंग क्यों? यकीन मानिए इस सवाल का जवाब आपको कोई न कोई रास्ता जरूर दिखाएगा। इस तरह के कई सालों के जवाब आपको इस लेख से मिलेंगे।
आप सभी ने नोटिस किया होगा, हैकिंग के विषय में रूचि होता है। पर वो ये जान नहीं पाते के इसके लिए बहुत कुछ चीजों की जानकारी होना भी जरुरी है।
एक बहुत बड़ा programmer या coder ही हैकिंग करने में सक्षम हो पाता है।



Contents

हैकर क्या होता है – Who is Hacker?

Hacker के बारे में तो आप ने कभी ना कभी किसी के मुह से सुना होगा। हम हर दिन हजारो काम अपने mobile phone और computers से करते हैं जैसे shopping, money transfer, internet banking, online business, use of payment gateway etc. जैसे-जैसे हमारा देश digital होता जा रहा है वैसे-वैसे cyber security को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। Cyber security में computers को unethical hackers से बचा कर रखा जाता है।

क्या होता साइबर क्राइम?

साइबर क्राइम ऐसी क्रिमिनल एक्टिविटी है जिसमें Computer, Networking या नेटवर्क के जरिए ठगी की जाती है. साइबर अपराधी इसके जरिए प्राइवेसी से लेकर पैसे तक उड़ा ले जाते हैं| Data Hacking, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन जैसे तमाम अपराध हैं आपको सुनने को मिला होगा, जिन्हें साइबर अपराधी अंजाम देते हैं. साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां दोनों देखती हैं.

हैकर कैसे बने या उसके लिए आप को क्या आना चाहिए?

लिनक्स/यूनिक्स का ज्ञान होना चाहिए: LINUX/UNIX एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कंप्यूटर सिस्टम को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। यह हैकिंग के लिए सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले OS में से एक है| रेड हैट लिनक्स, काली लिनक्स, उबंटू, बैकट्रैक, आदि का ज्ञान होना जरुरी होता है।


Graphic Designer कैसे बने। graphic designer kaise bane.

हैकिंग में बेहतर बनने के लिए आपको जिन चीजों को सीखने की जरूरत होती है:




1) बुनियादी कंप्यूटर Skills

2) नेटवर्किंग Skills

3) लिनक्स Skills

4) वायरशर्क या टीसीपीडम्प।

5) वर्चुअलाइजेशन।

6) सुरक्षा अवधारणाएं और प्रौद्योगिकियां।

7) वायरलेस टेक्नोलॉजीज।

8) इंटरनेट Skills

9) स्क्रिप्टिंग।

10) डेटाबेस Skills

11) वेब अनुप्रयोग।

12) फोरेंसिक।

13) उन्नत टीसीपी/आईपी।

14) क्रिप्टोग्राफी।

15) रिवर्स इंजीनियरिंग।

16) समस्या-समाधान कौशल।

17) रचनात्मक सोचें।

18) पर्सिस्टन्स।


About admin

मैं सोनू यादव एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हू, मैंने अलग- अलग डोमेन सूचना प्रौद्योगिकी,ब्लॉगिंग, पोकर गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, आई-गेमिंग, ई-कॉमर्स, और ई-लर्निंग, जॉब पोर्टल, जीपीएस टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न उद्योगों में 10 वर्षों से काम कर रहा हु| मै हिंदी से जुड़ा हु, हिंदी मेरे लिए एक बर्दान है और ब्लॉग्गिंग मेरी एक पैशन है, मै अपने बिचारो को लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हु, और करता रहूँगा|

View all posts by admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *