Google Web Story Full Details In Hindi 2023

Google Web Story Full Details In Hindi 2022




Google Web Story Full Details In Hindi 2022, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि गूगल हर समय कुछ ना कुछ नए-नए अपडेट्स अपने यूजर्स के लिए लेकर आता रहता है, और गूगल के बहुत सारे फीचर्स में से 1 फीचर्स आपके लिए गूगल ने यह भी दिया है। जिसका नाम गूगल वेब स्टोरी है आज के इस ब्लॉग में हम आप लोगों को इसी के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर गूगल वेद स्टोरी क्या है और इसका क्या इतिहास है |

और यह कैसे काम करता है आप इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं आपके लिए क्या या फायदेमंद है या नहीं और भी अन्य जानकारी के लिए बने रहे हमारे आज के इस ब्लॉग में और अभी तक आप लोगों ने हमारे ब्लॉक के नोटिफिकेशन को अलाउड नहीं किया है तो इसे जरूर से अलग कर लें ताकि जब भी कोई गूगल से रिलेटेड नई अपडेट आए तो सबसे पहले उसकी जानकारी आपको मिले।



Contents

Google Web Story क्या है?

जैसा कि हमने आप लोगों को ऊपर बताया था कि आप गूगल का ही एक फीचर होता है इसके अंदर जो यूजर विजुअल फॉर्मेट में कंटेंट को देख सकते हैं। जी हां दोस्तों गूगल वेब स्टोरी गूगल डिस्कवर फीड और गूगल सर्च में यूजर्स को दिखाई देता है लेकिन आखिर यह चलता कैसा है तो मैं आप लोगों को बता दूं कि यह गूगल वेब स्टोरी का एक एमपी तकनीकी के द्वारा संचालित है। गूगल बेबी स्टोरी के अंदर Videos,  Audio, Image Text, Animation इत्यादि और भी अन्य प्रकार की चीजों को आप इसके अंदर देख सकते हैं यह बिल्कुल ही सेम अन्य सोशल मीडिया की तरह काम करता है |

ये भी पढ़े:-

Mudra loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे Full Details 2022 In Hindi

जैसे आप फेसबुक यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी आप लोगों ने देखा होगा | कि वहां पर भी कुछ स्टोरीज लगाई जाती है जो की वीडियो फॉर्मेट में या Text के फॉर्म में होती है सेम वही काम गूगल वेब स्टोरी का भी होता है। और साथ ही हम आप लोगों को यह भी बता दें कि यह अन्य सोशल मीडिया से काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स इसके अंदर आपको मिल जाते हैं।

Google Web Story का क्या इतिहास?

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कोई भी चीज बिना किसी मतलब के इस दुनिया में नहीं आती है ठीक वैसे ही गूगल बेबी स्टोरी का भी कुछ ना कुछ तो इतिहास रहा ही होगा आखिर वह इतिहास क्या है तो हम आप लोगों को बता दें कि गूगल ने इस फीचर्स को साल 2018 में लांच किया था उस समय इसका नाम स्टोरीज ऑफ वेब पड़ा था। लेकिन पहले वाला नाम इतना ज्यादा फेमस नहीं था जितना आज का नाम गूगल का फेमस हुआ है कहने का मतलब मेरा यह है कि पहले स्टोरीज ऑफ वेब जो कि इतिहास में इसका नाम था |

वह इतना ज्यादा फेमस नहीं था जितना आज गूगल बेबी स्टोरी के नाम से या फीचर फेमस है। साथ ही हम आप लोगों को यह भी बता दें कि 2021 के अंत से ही गूगल बेबी स्टोरी को बहुत अधिक प्रमोट कर रहा है जो भी ब्लॉगर वेब स्टोर री बना रहा है उसके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक मिलता रहता है साथ ही में आप लोगों को यह भी बताना चाहता हूं कि यदि आप लोगों में से कोई भी यूजर्स जो ब्लॉगिंग करता है तो आप लोग गूगल बेबी स्टोरी बनाकर अच्छा खासा ट्रैफिक पहले दिन से ही ब्लॉक पर ला सकते हैं।

Google Web Story फोन के अंदर कहां दिखती है?

यदि आप लोगों को यह नहीं पता कि गूगल बेबी स्टोरी एंड्रॉयड फोन के अंदर कहां दिखती है तो मैं आप लोगों को बता दूं, कि सबसे पहले आप लोगों को अपने एंड्रॉयड फोन को ओपन कर लेना है और उसके बाद गूगल के एप्लीकेशन पर चले जाना है और जैसे ही आप उसके Home Page पर आ जाते हैं |



 

आपको नीचे की तरफ बहुत सारे आर्टिकल दिखाई देंगे और जैसे ही आप और भी नीचे आते जाते हैं वहां पर आपको गूगल बेबी स्टोरी देखने को मिल जाएगी तो आप इस तरीके से अपने फोन के अंदर गूगल वेब स्टोरी को देख सकते हैं।

Google Web Story की privacy policies क्या है |

जी हां दोस्तों गूगल बेबी स्टोरी को बनाने के लिए गूगल ने कुछ गाइडलाइंस जारी की है जिनका यदि आप लोग पालन नहीं करते तो गूगल आपकी बेबी स्टोरी कोबेन कर सकता है और आपका ऐडसेंस अकाउंट भी बैन कर सकता है |

तो इससे अच्छा है आप इन गूगल वेब स्टोरी के कुछ गाइडलाइंस को जान लें और जानने के बाद आप अपने ब्लॉग पर एक अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं और अच्छी खासी रनिंग कर सकते हैं तो क्या है गूगल बेबी स्टोरी की गाइडलाइंस।

  • जब भी आप गूगल वेब स्टोरी बनाते हैं तो कहीं से भी कंटेंट को कॉपी ना करें।
  • जब भी आप गूगल वेब स्टोरी बनाए तो कम से कम एक पेज के अंदर 180 से अधिक करैक्टर का इस्तेमाल ना करें।
  • ध्यान रहे कि जब भी आप वेब स्टोरी को बनाए तो उसके अंदर हाई क्वालिटी की इमेजेस और वीडियो होनी चाहिए।
  • सबसे इंपोर्टेंट बात जब भी आप गूगल स्टोरी को बनाए तो उसे कंप्लीट पूरी तरह से अच्छे से लोगों को बताएं कि आखिर इस गूगल वेब स्टोरी में आप लोगों ने अपने यूजर्स को क्या बताने की कोशिश की है।
  • वेब स्टोरी को बनाते समय इसके अंदर कम से कम पांच स्लाइडर जरूर से बनाएं और हम आप लोगों को यह भी बता दें कि आप इसके अंदर कम से कम 30 स्लाइडर का इस्तेमाल कर सकते हैं उससे ज्यादा नहीं।
  • जबआपकी वेब स्टोरी कंप्लीट हो जाती है तो उसके अंदर टाइटल डालें और अपना डिस्क्रिप्शन भी।
  • गूगल वेब स्टोरी के अंदर अपना लोगों और पब्लिशर आईडी जरूर से इस्तेमाल।

यह थे गूगल वेब स्टोरी के कुछ Privacy Policies जिनको यदि आप पूरा नहीं करते तो आपके अकाउंट को गूगल बैन कर सकता है।

Google web story के जरिए आप Money कैसे कमा सकते हैं।

यदि आप गूगल वेब स्टोरी के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो इस के दो ही तरीके हैं सबसे पहला है Google Adsense यदि आप लोगों के पासGoogle Adsense मिल चुका है तो आप वेब स्टोरी बनाकर गूगल ऐडसेंस लगाकर आसानी से गूगल बेबी स्टोरी के जरिए पैसे कमा सकते हैं और दूसरा तरीका यह है |




कि आप गूगल वेब स्टोरी के अंदर Affiliate Marketing का External link Ad करके ए फ्लैट करके गूगल बेबी स्टोरी के द्वारा अच्छा खासा आदमी कर सकते हैं तो यहां से गूगल वेब स्टोरी के दो तरीके हैं जिनके द्वारा आप गूगल वेब स्टोरी से पैसे कमा सकते।

Google web story बनाने के क्या फायदे हैं।

  • सबसे पहला फायदा आप लोगों को गूगल वेब स्टोरी का यह होगा कि आप लोगों को मिलियन में ट्रैफिक मिलेगा।
  • और दूसरा फायदा आप लोगों को या होगा कि यहां गूगल के अंदर भी काफी जल्दी इंडेक्स हो जाता है।
  • साथ ही तीसरा फायदा आप लोगों को यह मिलेगा कि यहां जैसे इंसटेंट इंडेक्स होता है तो पहले या दूसरे दिन से ही आपकी गूगल वेब स्टोरी पर गूगल डिस्कवर से ट्रैफिक आने लगता।
  • चौथा फायदा आपके लिए यहां है कि यदि आपको ऐडसेंस मिल चुका है तो आप गूगल बेबी स्टोरी के द्वारा अपने वेब स्टोरी को ऐडसेंस ए मोनेटाइज कर सकते।
  • पांचवा फायदा आप लोगों को यहां मिलेगा कि आप एफिलिएट मार्केटिंग का लिंक लगाकर अच्छी खासी अब नहीं कर सकते हैं।
  • छटा फायदा आप लोगों को यह होगा कि आप गूगल वेब स्टोरी के द्वारा अपने ब्लॉग कंटेंट की रिच को बढ़ा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *