गूगल फोटो का यूज़ कैसे कर सकते हैं – Google photo full details in Hindi

Google photo



Contents

Google photo full details in Hindi:-

आज के इस Blog में हम बात करेंगे कि Google photo क्या होता है और आप कैसे इसका यूज कर सकते हैं। तो आप सभी लोगों ने कभी ना कभी गूगल फोटोज के बारे में जरूर से सुना होगा यदि आप एंड्राइड मोबाइल कोई यूज़ करते हैं तो Google photo आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हो सकता है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं|

कि कई बार ऐसा होता है कि जैसे आप अपने किसी भी फोटो को अपने फोन या गैलरी में रखते हैं तो वह आपसे कभी गलती से डिलीट हो जाता है और फिर उसे आप बाद में खोजने की कोशिश करते हैं लेकिन वह आपको नहीं मिलता है तो आप Google photo के जरिए आप अपने फोटो को वापस ला सकते हैं।

गूगल फोटो का यूज़ कैसे कर सकते हैं?

गूगल फोटोस की मदद से आप क्या कर सकते हैं आप गूगल फोटोस के जरिए अपने फोटो उसका ऑनलाइन बैकअप बना सकते हैं ताकि जब भी आप को कभी भी अपने पुराने फोटोस की जरूरत पड़े तो आप गूगल फोटोस के अंदर जाकर उन सभी पुराने फोटोस को देख सकते हैं और यह फोटोस कभी भी डिलीट नहीं होते है। तो इसके लिए आपको सबसे पहले क्या करना पड़ेगा यदि आप अपने फोटोस को गूगल फोटोस में रखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक G-mail अकाउंट जरूर से होना चाहिए।

इसके बाद आपके एंड्राइड फोन में गूगल फोटोज का एप्लीकेशन होना चाहिए यदि आपके फोन में गूगल फोटोज का एप्लीकेशन नहीं है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर Google photo को डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:-

कंप्यूटर क्या है – what is computer ?

IIT क्या है इसकी तैयारी कैसे करे।

गूगल फोटोज को डाउनलोड कर लेने के बाद सबसे पहले आपको गूगल फोटोज एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको अपने जीमेल से इसे लोगिन कर लेना है और इसके सेटिंग में जाकर आपको Back up & syns की सेटिंग को ऑन कर लेना है।

इसके बाद आपको अपने फोन के गैलरी में जाना है और वहां पर जाकर आपको उन फोटोस को सेलेक्ट करना है जिसका आप बैकअप बनाना चाहते हैं। फोटोस को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको ऊपर की तरफ एक शेयर का बटन मिलेगा उस पर जाकर क्लिक करिए और वहां पर आपको गूगल फोटोज एप्लीकेशन का सिंबल दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना।


और इसके बाद आप के जितने भी फोटो है वह जाकर वहां पर अपलोड हो जाएंगे आपने जिस डिजीमेल पर डाला है उसके बाद आपको नीचे की तरफ एक अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर जाकर आपको क्लिक कर देना है इसके बाद आपकी फोटो जो है वहां पर अपलोड हो जाएंगे।

गूगल फोटोज में अपने फोटो को कैसे देखें..

इसके लिए आपके पास गूगल फोटोस का एप्लीकेशन होना चाहिए और आपने गूगल फोटोस में जिस भी जीमेल से लॉगिन किया है वह जीमेल आपके पास होना चाहिए उसके बाद आप गूगल फोटोज के अंदर अपने जीमेल को लॉगिन करें और वहां पर जाकर आप अपने जितने भी फोटोस के बैकअप थे उन सभी फोटोस को देख सकते हैं।

गूगल फोटोज का नया फीचर:-

गूगल फोटोज का सबसे पहला फीचर यह है कि आप अपनी प्राइवेट पिकचर्स और वीडियोज को पासवॉर्ड के साथ प्रोटेक्ट और हाईड करके रख सकते हैं | इस नए फीचर का नाम ‘लॉक्ड फोल्डर’ (Locked Folder) है | जो आपके लिए गिनी चुनी पिकचर्स- वीडियोज के लिए एक अलग फोल्डर क्रिएट करेगा.

इस फीचर को Setup करने का तरीका:-

इस फीचर के लिए यह जरूरी है कि आपके Smartphone पर अपने पासवर्ड लॉक लगाया रखा हो | ऐसा करने के बाद अपने फोन पर Google Photos का App खोलें और उन सभी Photos और Videos को सिलेक्ट करें जिन्हें आप इस Locked Folder में डालना चाहते हैं. इसके बाद जैसे ही दाईं ओर दिए ‘’More” के ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे, आपको ‘मूव टू लॉक्ड फोल्डर’ का ऑप्शन दिखाई देगा.

Locked Folder को Google Photos अप्पिकेशन में कैसे ढूंढें:-

अगर आप उन Photos और Videos को देखना चाहते हैं जिसे आपने अपने Locked Folder में डाला था तो उसका एक ही तरीका है. ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Smartphone पर गूगल फोटोज का App को खोलना होगा | इसमें आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर चार Options दिखाई देगा | जिनमें दूसरा ऑप्शन ‘यूटिलिटीज’ का है. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर click करेंगे आपको ‘Locked Folder’ का ऑप्शन दिख जाएगा. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, आपको अपनी फोटोज और वीडियोज दिखाई देना चालू हो जाएंगी|

Thanks…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *