Future of Cryptocurrency Details in Hindi

Future Of Cryptocurrency




हेलो दोस्तों तो आज किस ब्लॉक में हम बात करेंगे कि आखिर Cryptocurrency का भविष्य( Future of Cryptocurrency )क्या है। जैसा कि आप लोग जानते हैं की 2021 नया में बहुत कुछ सिखाया जिनमें से एक इंपोर्टेंट चीज़ थी। Cryptocurrency  bitcoin अप्रैल और अक्टूबर में अपने बहुत ज्यादा हाई रेट पर दिखा जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं बिटकॉइन के प्राइस के साथ साथ लोगों की क्रिप्टो में रुचि भी बढ़ने लगी। केवल एलोन मस्क जैसे बड़े इन्वेस्टर ही नहीं स्कूल और कॉलेज इसमें पढ़ने वाले टीनएजर्स भी अपना इसमें बहुत ज्यादा दिमाग लगाने लगे और अपना लक आजमाने लगे। 

crypto industry के लिए 2021 एक बहुत ही इंपॉर्टेंट साल रहा है। हम सब जानते हैं कि crypto ने अभी ग्रो करना शुरू ही किया है। इसके वजह से Future of Cryptocurrency के बारे में कुछ भी कहना इतना आसान नहीं है। लेकिन बहुत से एक्सपर्ट ऐसे हैं जो इसकी रेगुलेशन समझने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि इसके बारे में प्रेडिक्शन करना मुश्किल है परंतु आज के इस ब्लॉग में हम बताएंगे कि अलग-अलग एक्सपर्ट का Future of Cryptocurrency को लेकर आखिर क्या कहना है।

Contents

ये भी पढ़े:-

Computer Software: कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का अर्थ(gyanpie.com)

Top business idea 2022 – टॉप बिजनेस आईडियाज 2022

बिटकॉइन का मार्केट

bitcoin का मार्केट कैप सबसे बड़ा होने के कारण इसकी वैल्यू बीबा की करेंसी से बहुत ज्यादा है। बिटकॉइन 1 इंडिकेटर की तरह है जोकि मार्केट ट्रेंड को समझने में हेल्प करता है। बिटकॉइन के प्राइस में अक्सर आपने उतार-चढ़ाव जरूर देखे होंगे। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इसकी वैल्यू अप्रैल में ₹62624 से जुलाई में सीधा ₹30000 तक गिर चुकी थी। और अक्टूबर में फिर से 7000 से इसकी वैल्यू प्यार हो गई इसी वैलिडिटी की वजह से एक्सपर्ट की राय है कि अपने पोर्टफोलियो में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट का 5% से कम रखिए खास करके यदि आप एक बीघा है लेकिन बिटकॉइन आखिर कितना हाई जाएगा।

cryptocurreny इन्वेस्टमेंट डैमेज के बुक की ऑफर का एलेन डेनियल यह कहती है। कि बिटकॉइन पास्ट देखकर इसको समझा जा सकता है वह कहते हैं कि 2011 से बिटकॉइन के उतार-चढ़ाव को देखकर यह कहा जा सकता है। कि शॉर्ट टाइम में बिटकॉइन बहुत ज्यादा लॉस दिखाता है और लॉन्ग टाइम में ज्यादा ग्रोथ दिखाता है। कुछ लोग बिटकॉइन के शॉर्ट टर्म ग्रोथ को लेकर होपफुल हैं तो आखिर बिटकॉइन की वाटली टीका इन्वेस्टमेंट पर क्या असर पड़ता है।

व्हाट एलइडी का मतलब है कि बिटकॉइन अपने प्राइस सेंड से कितने दूर तक की वैल्यू को दिखा सकता है बिटकॉइन के वोलेटाइल होने की वजह से बहुत से लोग अक्सर गलत डिसीजन ले लेते हैं एक्सपर्ट का कहना है कि यदि आप long-term के खिलाड़ी है तो बिटकॉइन को खरीद कर भूल जाइए इससे आपको लॉन्ग टर्म फायदा होने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।

क्रिप्टोकरंसी का भविष्य:-

बात करेंगे अभी क्रिप्टोकरंसी से भविष्य की तो काफी लोग क्रिप्टो के ग्रोथ को लेकर बहुत से लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड है हर कोई चाहता है कि वह अपने पैसे डाल कर उसको हम 2 गुना या 10 गुना कर ले। तो आप किसी भी करेंसी में एक्सपर्ट के मुताबिक इतना ही पैसा इन्वेस्ट कीजिए जितना कि आप लोग को सह सके ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि क्या हो यदि आपका पैसा उसमें बहुत ज्यादा लगा हो और बाद में कहीं क्रिप्टोकरंसी बैन हो जाए तो आप लोगों को बहुत ज्यादा बड़ा नुकसान हो सकता है।

अब इसका मतलब यह नहीं है कि क्रिप्टोकरंसी बहन हो जाएगा लेकिन फिलहाल के लिए इसमें या रिक्स बना हुआ है इसीलिए क्रिप्टो में उतना ही इन्वेस्ट कीजिए कि यदि आपको नुकसान भी हो तो आपकी जिंदगी की बाकी प्लेंस पर उसका असर ना पड़े यदि आप भी क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो आप कॉइनडीसीएक्स के थ्रू इन्वेस्ट कर सकते हो इंडियन गवर्नमेंट ने कृप्तों रेगुलेशन पर अभी तक कोई भी लोग पास नहीं किया है तो इंडिया में आप क्रिप्टोक्रोम बाय सेल वर्ल्ड ट्रेड पूरी परमिशन है

और साथ ही कॉइनडीसीएक्स ने वेरीफाई किया है। साथी कॉइनडीसीएक्स यार डिवाइस करता है कि आपको अपनी रिसर्च करके ही क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करना चाहिए जिसके लिए इन्होंने प्लेटफार्म बनाया है जो है Dcxlearn.com पर आप जाकर यहां पर क्रिप्टोकरंसी ब्लॉकचेन वगैरा के बारे में जाकर अच्छे से सीख सकते हो।

उम्मीद करता हूं आप लोग क्रिप्टोकरंसी के भविष्य के बारे में जान गए होंगे कि आखिर इसका वर्ल्ड और इंडिया में क्या भविष्य है और हमें इसमें कैसे और कितना इन्वेस्ट करना चाहिए और कितना नहीं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *