दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम लोग जानेंगे Electronic Shop Business Ideas के बारे में। आज हम जानेंगे कि Electronic Shop Business को कैसे ओपन करें यानी कि बिजली के समान का बिजनेस कैसे कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास कितना इन्वेस्टमेंट होना चाहिए तथा इसको करने के लिए आपके पास कितना स्पेस होना चाहिए। साथी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ने वाली है।
इन सभी चीजों के साथ-साथ हम यहां भी जानेंगे कि यदि आप लोगों को बिजली की दुकान ओपन करनी है तो आप लोगों को इसके लिए कहां पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। और साथ ही आप लोगों को सस्ते रेट पर बिजली का सामान कहां से मिलेगा और आप लोगों को इस बिजनेस में पर प्रोडक्ट के हिसाब से कितना प्रॉफिट मिलेगा तथा इसके अंदर आपको प्रति महीने कितनी कमाई हो सकती हैं यह सब बातें को हम जानेंगे आज के इस ब्लॉग में तो बने रहिए और साथ में जरूर पूरा पढ़ें।
Contents
Electronic Product Shop Business |
सबसे पहले हम बात करने वाले हैं Electronic Shop Business के बारे में तो दोस्तों में इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट शॉप या बिजली के सामान की दुकान की बात करें तो आज के समय में चलने वाले अन्य बिजनेस के मुकाबले बहुत ही अच्छा है। और वैसे भी आप सभी लोग जानते हैं कि आजकल इलेक्ट्रिसिटी का जमाना है और हमारे आसपास बहुत से ऐसे इलेक्ट्रिकल चीजें लगी हुई है दोस्तों हम दिन भर में घर से लेकर ऑफिस तक बहुत सुन इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और दोस्तों इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट का एक ऐसा सिग्मेंट है |
ये भी पढ़े:-
ऑनलाइन शॉपिंग करने के बेहतरीन तरीके | Tips for Online Shopping in Hindi
जिसको हर एक व्यक्ति यूज करता हूं कहने का मतलब यह है कि जैसे एक मिडिल क्लास व्यक्ति भी इलेक्ट्रिकल चीजों को यूज करता है और एक टॉप क्लास का व्यक्ति भी इसीलिए दोस्तों आज इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट की इतनी ज्यादा ध्यान है और आज के समय में इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स का बिजनेस बहुत ही बड़े लेवल पर हैं। दोस्तों इस डिमांड को देखते हुए बहुत से कंपनियां हैं जैसा कि हैवेल्स इत्यादि और भी बहुत सी ऐसी कंपनियां है |
जो इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट काम बिजनेस करती है और करोड़ों रुपए का बिजनेस करती है और आने वाले समय में भी इनकी डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाली है। क्योंकि दोस्तों जैसे जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे इलेक्ट्रिक चीजों की डिमांड
दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। दोस्तों यदि कोई भी व्यक्ति अपना छोटा सा भी बिजनेस शुरू करना चाहता है तो वहां इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट की दुकान को ओपन कर सकता है और अपना एक छोटा सा बिजनेस शुरू करके अच्छी खासी कमाई को जनरेट कर सकता हूं।
Electrical products of business requirement।
सबसे पहले बात कर लेते हैं यदि आप लोगों को इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट शॉप बिजनेस शुरू करना है तो आप लोगों को किस-किस चीजों की जरूरत पड़ेगी यानी कि आप लोगों को क्या-क्या चीजों की रिक्वायरमेंट होगी। यदि आप लोग बिजली की दुकान का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं |
- तो आप लोगों के पास एक प्रॉपर इन्वेस्टमेंट होना चाहिए |
- साथ ही इसके लिए आपके पास वर्कशॉप होना चाहिए और एक गोडाउन होना चाहिए |
- और इन सभी चीजों के साथ-साथ आपकी दुकान का जीएसटी नंबर भी होना चाहिए।
- इन सभी चीजों के साथ-साथ एक व्हीकल होना चाहिए |
- आपके पास दो से तीन वर्कर्स भी होनी चाहिए या फिर आप खुद भी कर सकते हैं |
- यदि आपके पास वर्कर्स नहीं है। इन सभी चीजों की रिक्वायरमेंट को पूरा करके आप इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट शॉप बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, और अच्छी खासी कमाई इस बिजनेस से आप कर सकते हैं।
Investment for Electronic Shop Business.
अब बात कर लेते हैं कि यदि आप लोगों को इलेक्ट्रॉनिक की दुकान शुरू करनी है तो आप लोगों को इस में कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा। यदि इन्वेस्टमेंट के बात करें तो इन्वेस्टमेंट जो हूं आप की जमीन तथा आपके बिजनेस के ऊपर डिपेंड करता है क्योंकि दोस्तों यदि आपके पास खुद की शॉप है या फिर गोडाउन है तो आप लोगों को कम वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और यदि आप यहां दोनों चीजों को किराए पर लेते हैं तो आप लोगों को ज्यादा इनवेस्टमेंट करनी पड़ेगी। और रही बात बिजनेस की यदि आप बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक चीजों के साथ अपना एक दुकान ओपन करना चाहते हैं तो आप लोगों को ज्यादा इन्वेस्टमेंट लगेगी यदि आप इलेक्ट्रॉनिक चीजों का कुछ ही समान बेचना चाहते हैं तो आप लोगों को कम इन्वेस्टमेंट लग सकते हैं।
तो दोस्तों यदि आप लोग के पास खुद की दुकान है और खुद का गोडाउन है तथा यदि आप एक भी व्हीकल को किराए पर लेते हैं। तो आप इस बिजनेस को आराम से दो से तीन लाख तक स्टार्ट कर सकते है। और अच्छी खासी कमाई इस बिजनेस के अंदर कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:-
वन क्लिक में व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री प्राप्त करें | What’sApp 10 Tips and Tricks
लेकिन दोस्तों यदि आप लोगों के पास गोडाउन और शॉप नहीं है और आप बड़े लेवल पर बिजनेस को करना चाहते हैं तो आप लोगों को पहले शॉप और एक गोडाउन किराए पर लेना होगा और फिर से एक व्हीकल भी किराए पर लेना होगा, इन सभी चीजों को मिला कर आप लोगों को कम से कम 4 से 5 लाख लग जाएंगे। तभी जाकर आप एक अच्छे खासे बिजनेस को स्टार्ट कर पाएंगे और अच्छी खासी कमाई भी कर पाएंगे।
और दोस्तों यदि आप लोगों के पास मैं कमेंट करने के लिए इतनी ज्यादा इनकम नहीं है तो आप छोटे लेवल पर भी बिजनेस शुरू कर के प्रॉफिट कमा सकते हैं और फिर जैसे ही आप लोगों को प्रॉफिट होगा। उसे बड़े लेवल पर आराम से ले जा सकते हैं।
Land for Electrical Item Shop Business.
अब बात कर लेते हैं कि यदि आप लोग इलेक्ट्रिक शॉप का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप लोगों के पास कितना स्पेस होना चाहिए। तो आप लोगों के पास कम से कम 200 से 300 स्क्वेयर फिट की जगह होनी चाहिए जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को रखेंगे और अपने कस्टमर को हैंडल करेंगे साथ ही आप लोगों के पास 200 से 300 स्क्वायर फिट का स्पेस होना चाहिए जहां पर आप इलेक्ट्रॉनिक चीजों से रिलेटेड अपना स्टॉक रखेंगे दोनों चीजों को मिलाकर आप लोगों के पास दोस्त 300 से लेकर 500 स्क्वायर फीट की जमीन है तो आप इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स ओपन कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई आप इस बिजनेस के अंदर कर सकते हैं।
लेकिन दोस्तों यदि आप इसे छोटे से लेवल पर स्टार्ट करना चाहते हैं। और यदि आप लोगों के पास सिर्फ 200 से 300 स्क्वायर फीट की जगह है तो आप लोगों से छोटे लेवल पर भी कर सकते हैं इसके अंदर भी आप लोगों को अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है।
Documents for electrical item Shop business।
हम बात कर लेते हैं यदि आप इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट की शॉप ओपन करना चाहते हैं तो आपको कहां पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा या फिर आप लोगों के पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट सोना चाहिए । तो दोस्तों के लिए आप इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट की शॉप ओपन करना चाहते हैं। तो आपके पास में आपकी शॉप जीएसटी नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए। यदि आपने जीएसटी नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं बनवाया है तो आप लोगों को विजय बनवाने के लिए आप लोगों के पास पर्सनल डाक्यूमेंट्स होना चाहिए और यदि पर्सनल डाक्यूमेंट्स की बात करें |
तो आप लोगों के पास आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर वोटर कार्ड आईडी प्रूफ के रुप में होना चाहिए। और साथ ही आप लोगों के पास आपका एड्रेस प्रूफ भी होना चाहिए एड्रेस प्रूफ के अंदर आप लोगों का राशन कार्ड पर बिजली बिल होना चाहिए। साथी आप लोगों के पास आपका अपना बैंक अकाउंट विद पासबुक होना चाहिए इन सभी चीजों के साथ-साथ आप लोगों के पास फोटोग्राफी ईमेल आईडी फोन नंबर भी होना चाहिए। इन सभी डाक्यूमेंट्स का यूज करके आप अपना जीएसटी नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर बनवा सकते हैं और इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट की शॉप ओपन कर सकते हैं।
Where to buy electrical items ।
यदि आप लोग इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट की शॉप ओपन करना चाहते हैं तो आप लोगों को सस्ते रेट पर कहां से इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट मिलेगा। तो दोस्तों हम आप लोगों को बता दो कि इंडिया की बहुत बड़ी बड़ी सिटीज जैसा कि दिल्ली कोलकाता हैदराबाद या फिर बेंगलुरु या फिर पुणे शहर के अंदर बहुत बड़ी-बड़ी होलसेल मार्केट होती हैं, इन होलसेल मार्केट के अंदर दोस्तों बहुत ही ज्यादा सस्ते रेट में आप लोगों को इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट बिल्कुल सस्ते रेट में मिल जाएंगे । तो दोस्तों की मार्केट से आप लोगों को ब्रांडेड इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट पर मिलेंगे और लोकल इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स मिलेंगे आप सभी प्रकार के प्रोडक्ट को यहां से खरीद सकते हैं और अपने एरिया के अंदर आपकी लेकिन दुकान के सामान को ओपन कर सकते हैं।
ये सब प्रोडक्ट बेच सकते हैं (Electronics Item List)
- Electronic Appliances
- Electronic Mobile Product and accessories
- Electronic lighting
- Electronic Fancy lightning
- Electronic Hardware Products
- Electronic Computer and Laptop
- Other electronic items, etc.
Profit margin in electrical item shop business
यदि आप इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट की शॉप ओपन करना चाहते हैं तो आप लोगों को इसके अंदर एक प्रोडक्ट के ऊपर कितने पर्सेंट का प्रॉफिट होगा। तो इसके अंदर आप लोगों को पर प्रोडक्ट पर 50 से 60 परसेंट का मार्जिन मिल जाएगा लेकिन हम आप लोगों को बता दें कि सभी प्रकार के प्रोडक्ट होते हैं और सभी प्रकार के प्रोडक्ट का अलग-अलग प्रकार के मार्जिन मिलता है तो जरूरी नहीं है कि आपको और प्रोडक्ट कम 50 से 60 परसेंट काम भी मार्जन मिलेगा आपको कम भी मिल सकता है और ज्यादा भी।
Electronic Shop Item List In Hindi
- Mobile Devices
- Wearables
- Tvs, Set Top Boxes, Monitors.
- Laptops, Tablets, Computers.
- Appliances & White Goods.
- Computers, Printers, Scanners
- Resistors,
- Capacitors,
- Potentiometers,
- Tubes,
- Heat Sinks,
- Electromechanical Components,
- Connectors,
- Semiconductor Discrete Devices,
- Electroacoustic Devices,
- Laser Devices,
- Electronic Display Devices,
- Optoelectronic Devices,
- Sensors,
- Various Types Of Circuits,
- Piezoelectric,
- Crystal,
- Quartz,
- Ceramic Magnetic Materials,
- Power Supplies,
- Switches,
- Micro Motors,
- Electronic Transformers,
- Relays ,
- Printed Circuit Boards,
- Integrated Circuits,
- Substrate Substrates For Printed Circuits,
- Electronic Functional Process Materials,
- Electronic Chemical Materials And Parts, Etc.
उम्मीद करता हूं आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आप लोग जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों को जरूर से शेयर कीजिए तथा अपने फैमिली को भी।
Thanks…