दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम लोग बात करने वाले हैं कि कैसे आप MSME Certificate की सहायता से Electricity Bill Subsidy ले सकते हैं साथ ही में क्या-क्या Documents लगेंगे, साथ ही सभी डाक्यूमेंट्स आप लोगों को Submit कहां करना है | इन सभी चीजों की बात आज के हम इस ब्लॉग में करने वाले हैं तो दोस्तों पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए का कोई भी लाइन इसकी मत करिएगा तभी जाकर आप लोगों को इसका फायदा होगा। Electricity Bill Subsidy
Contents
Electricity Bill Subsidy कैसे ले |
दोस्तों यदि आप लोगों के पास एम एस एम ई सर्टिफिकेट है तो आप भी इलेक्ट्रिसिटी बिल कि सब्सिडरी को ले सकते हैं। आप MSME Certificate की सहायता से Electricity Bill पर Subsidy ले सकते हैं साथ ही में क्या-क्या Documents लगेंगे, साथ ही सभी डाक्यूमेंट्स आप लोगों को Submit कहां करना है |
क्या-क्या Documents चाहिए |
1. MSME certificate
तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहला जो डाक्यूमेंट्स चाहिए होता है वह होता है MSME certificate।और यह सर्टिफिकेट लगभग सभी लोगों के पास होता है जो भी एक छोटा बिजनेस शुरू कर रहे हैं या फिर कोई बड़ा बिजनेस शुरू किया है या फिर कोई स्मॉल बिजनेस बिजनेस में आते हैं या फिर मीडियम में आते हैं इन सभी लोगों के पास या सर्टिफिकेट होते हैं। पर इसमें गलती क्या होती है उनका सर्टिफिकेट के अंदर जो काम कर रहे होते हैं वह प्रोडक्ट कैटेगरी में उनमें मेंशन नहीं होती है इसीलिए उनको Electricity Bill Subsidy नहीं मिलता है जब भी वह कोई एप्लीकेशन को माफ करें या अप्लाई करते हैं।
तथा साफ और सीधे शब्दों में बात करें तो उनकी रिक्वेस्ट तो रिजेक्ट कर दिया जाता है तो यहां पर ध्यान देने वाली सबसे जरूरी बात यह है कि जो भी आप लोगों की कैटेगरी में यानी कि जो भी आप बिजनेस कर रहे हैं जिस चीज का बिजनेस कर रहे हैं चाहे वह सर्विस इंडस्ट्रीज का हो या एमएनसी कंपनी का या मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज का आप जिस भी कैटेगरी के अंदर हैं यानी कि आप जिस भी चीज का जिस भी प्रोडक्ट का सेल कर रहे हैं उस चीज को अपने इस सर्टिफिकेट में जरूर से मेंशन करें तभी जाकर आप लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा।
2. Electricity Bills
दूसरा जो डाक्यूमेंट्स है वह है, आप लोगों का इलेक्ट्रिसिटी बिल क्योंकि इलेक्ट्रिसिटी बिल यहां डाक्यूमेंट्स कंपलसरी है क्योंकि आप इलेक्ट्रिसिटी बिल के ऊपर ही सब्सिडी लेना चाहते हैं। तो इसमें आप जॉब इलेक्ट्रिसिटी बिल लेंगे जहां पर भी आप बिजनेस कर रहे हैं यदि आप लोगों की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज है तो उसमें ने फैक्ट्री इंडस्ट्रीज का जो एड्रेस है तो उसी का ही इलेक्ट्रिसिटी बिल पर आप लोगों का एड्रेस होना चाहिए या फिर आप लोगों को दी सर्विस इंडस्ट्रीज में तो जिस जगह पर आप बिजनेस कर रहे हैं कथा जो भी एड्रेस आप लोगों के जीएसटी में है वही आप लोगों का एमएसएन सर्टिफिकेट के अंदर भी होना चाहिए तभी जाकर आप लोगों को इलेक्ट्रिसिटी बिल के ऊपर सब्सिडरी मिलेगी तो दूसरा डाक्यूमेंट्स हो गया आप लोगों का इलेक्ट्रिसिटी बिल।
3. Application copy
थर्ड जो डॉक्यूमेंट्स है, वह है आप लोगों की एप्लीकेशन कॉपी तो जो भी आप लोग रिक्वेस्ट करेंगे जैसे की हम लोगों को सब्सिडी चाहिए या फिर msme वेंडर है। या फिर हम एमएसएमई कैटेगरी में आते है । तो यहां पर आप लोगों को एक एप्लीकेशन लिखनी पड़ेगी और उस एप्लीकेशन के अंदर आप लोगों को हर एक चीज को मेंशन करनी पड़ेंगी, जैसे कि जहां पर आप लोगो का बिसनेस है वहा का एड्रेस डालना पड़ेगा आपके प्रोफाइल का नाम डालना पड़ेगा और उसके बाद डायरेक्टरशिप कंपनी यदि आप लोगों की लिमिटेड कंपनी है तो आप लोगों को यह भी मेंशन करना पड़ेगा साथ ही उनका जो रजिस्ट्रेशन नंबर होता है |
वह भी आप लोगों को मेंशन करना पड़ेगा साथ ही आप लोगों को अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल का नंबर भी डालना पड़ेगा। और लगभग यहां सारे डिटेल आप लोगों को अपने डाक्यूमेंट्स में डालनी होगी और आप लोगों को या रिक्वेस्ट करनी होगी कि आप सभी लोग एमएसएमई कैटेगरी में आते हैं या फिर हम लोग मीडियम या माइक्रो में आते हैं जिस भी category में आप लोग आते हैं यह सभी चीजों को आप लोगों को फिल करना होगा। और दोस्तों एक बात जरूर से ध्यान रखें किया जितने भी डाक्यूमेंट्स इन की फोटो कॉपी नहीं चलेगी इन सभी की हार्ड कॉपी आप लोगों को अप्लाई करवानी पड़ेगी।
4. GST certificate
हम बात करते हैं फोर्थ डाक्यूमेंट्स की जो कि बहुत ही ज्यादा जरूरी है यहां डॉक्यूमेंट से जीएसटी सर्टिफिकेट अब जीएसटी सर्टिफिकेट में भी बहुत ही बार लोहिया गलतियां कर रहे हैं वहां पर भी आप लोगों की प्रोडक्ट कैटिगरी मेंशन नहीं होती क्योंकि जीएसटी में आप जो भी सर्टिफिकेट मांग आओगे वहां पर आप लोगों की कैटेगरी मेंशन नहीं होती बट जब आप जीएसटी अप्लाई करते हैं तो वहां पर आप लोगों को अपनी कैटेगरी को डालनी होती है कि आप लोग किस केटेगरी के अंदर आते हैं या फिर किस केटेगरी के अंदर बिजनेस कर रहे हैं तो यहां पर भी बहुत से लोग इस गलती को करते हैं |
तो आप लोगों को यह गलती बिल्कुल भी नहीं करनी है और ध्यान रहे कि जितने भी डाक्यूमेंट्स है उन सभी डाक्यूमेंट्स के अंदर जो एड्रेस है वह सभी सेम होना चाहिए। इसके अलावा आप लोगों का प्रोडक्ट कैटेगरी सभी डाक्यूमेंट्स में सेम होना चाहिए । क्योंकि यह सारी चीज है आप लोगों की ऑनलाइन वेरीफाई होती है। और यदि आप लोगों के यहां सभी चीजें एक जैसे नहीं होंगे तो आप लोगों के रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। तो इस बात का जरूर से ध्यान रखें।
5. Photo copy of PAN card
पाचवां डाक्यूमेंट्स जो है वह है आप लोगों के पैन कार्ड की फोटो कॉपी। यदि आप लोगों के प्रोपराइटर शिप की कंपनी है तो आप लोगों का प्रोफाइटर का पिन होना चाहिए। साथ ही यदि आप लोगों की डायरेक्टरशिप की कंपनी है तथा प्राइवेट लिमिटेड है तो वहां पर आप लोगों की कंपनी का पेन होना चाहिए क्योंकि वहां पर किसी भी प्रोफाईटर का पैन यूज नहीं होता। तो यहां पर आप लोगों को जान ध्यान रखना है कि आप लोगों का जो पैन कार्ड है उस पर जो एड्रेस है वह भी बाकी डाक्यूमेंट्स के एड्रेस की तरह से नहीं होना चाहिए वहां पर किसी भी तरह की कोई गलती नहीं होनी चाहिए।
Total Documents कौन कौन से है |
तो दोस्तों यहां जो डाक्यूमेंट्स एमएसएमई सर्टिफिकेट, इलेक्ट्रिसिटी बिल एप्लीकेशन कॉपी और जीएसटी नंबर तथा पैन कार्ड नंबर इन पांचों डाक्यूमेंट्स के अंदर आप लोगों का जो भी एड्रेस है वह सभी स्वयं होना चाहिए तथा टाइटल और डिस्क्रिप्शन भी सेम होना चाहिए और प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन भी सेम होना चाहिए यह जितनी भी चीजें हैं वह सभी सेम होनी चाहिए यदि इन सभी डाक्यूमेंट्स में किसी भी प्रकार का कोई भी डिपेंड से तो आप लोगों की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया जाएगा इससे आप लोगों को इलेक्ट्रिक पर सब्सिडी नहीं मिलेगा। तो यदि आप लोगों के इन सभी डाक्यूमेंट्स में किसी भी प्रकार की कोई भी मिस्टेक है तो सबसे पहले इन्हें अपडेट करवाएं उसके बाद ही इलेक्ट्रिसिटी बिल सब्सिडी के लिए अप्लाई करें।
Subsidy के लिए कहाँ Apply करे |
आप इन सभी डाक्यूमेंट्स को कहां पर सबमिट कर सकते हैं यह सभी लोगों के डाउट है तो आप लोगों का ध्यान डाउट भी आज हम क्लियर कर देंगे यदि आप लोगों के पास जितने भी डाक्यूमेंट्स मैंने बताए हैं वह सभी हैं तो बिल्कुल अच्छी बातें और इन सभी डाक्यूमेंट्स का हार्ड कॉपी आप लोगों के पास जरूर से होना चाहिए साथ ही साथ आप सभी लोगों को इनका सेल सर्टिफाइड भी करना है। आप सभी लोगों को साइन करना है यदि आप तो फाइटर शिप फॉर्म के अंदर आते हैं तो आप लोग इंडिविजुअल के साथ साइन करेंगे क्योंकि आप लोगों का जो प्रोपराइटर होता है बहुत साइन करेगी साथ ही यदि आप लोगों के प्राइवेट लिमिटेड फॉर्म हैं |
तो आप लोगों का कोई भी डायरेक्टर साइन कर सकता है साथ ही साथ आप लोगों को वहां पर अपने कंपनी के स्टैंप को भी लगा लेना। और यहां जितने भी डाक्यूमेंट्स है वह सभी कलर में होना चाहिए ब्लैक एंड वाइट नहीं होना चाहिए तथा आप लोगों के जो इंक साइन होते हैं यानी कि जो आप हाथ से अपना सिग्नेचर करते हैं वहां भी होना चाहिए और इस पर स्टैंप भी लगा होना चाहिए। यह सभी चीजें हो जाने के बाद आप लोगों का जो इलेक्ट्रिसिटी मीटर होता है मतलब कि यहां के जिसने भी आप लोगों का इलेक्ट्रिसिटी मीटर लगाया होता है बीएससी का है तो वहां पर आप लोगों को जाकर सबमिट कर देना है और यदि आप लोगों का टाटा का मीटर है |
ये भी पढ़े:-
आयुष्मान भारत योजना का टोल फ्री नंबर (Ayushman Bharat Yojana Toll Free Number)
तो आप लोगों को उसके दफ्तर में जाकर सबमिट कर देना कहने का मतलब यह है कि जिस भी कंपनी का आप लोगों का इलेक्ट्रिसिटी बिल आता है उसके ऑफिस या दफ्तर में जाकर आप लोगों को या सभी डाक्यूमेंट्स सबमिट कर देना। और वहां से ही आप सभी लोगों को इस की सब्सिडी का फायदा मिलेगा तो इन पांचों डॉक्युमेंट्स को आप ले जाकर वहां पर सबमिट कीजिए। और यदि आप लोगों के सभी डाक्यूमेंट्स उनके नियम के अनुसार सही होते हैं तो आप लोगों को इसका फायदा पहुंच जाएगा वरना आप लोगों को उसका कोई फायदा नहीं होगा। Electricity Bill Subsidy