Cracked Software Kya Hain | Cracked Software Download Advantage Disadvantage in Hindi

Cracked Software kya hai full details in hindi




दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है Cracked Software के बारे में कि आखिर Cracked Software Kya Hain | Cracked Software Download Advantage Disadvantage in Hindi क्या-क्या साथ ही ओर भी अन्य प्रकार की जानकारी आज के इस ब्लॉग में हम आपको देने है, तो बने रहिये ओर इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए |

Contents

क्रैक सॉफ्टवेयर का क्या मतलब है? | Cracked Software Kya Hain.

किसी सॉफ्टवेयर के किसी फीचर को हटाने या फिर उसे डिसेबल करके उसे संशोधित करना क्रैक सॉफ्टवेयर होता है |

क्या क्रैक सॉफ्टवेयर उपयोग करना सुरक्षित है ?

यह निर्भर करना है कि क्रैक सॉफ्टवेयर कैसे ऑपरेट हो रहा है |

Cracked Software के फायदे | Advantages of Cracked Software.

क्रेक्ड सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के कुछ फायदे होते हैं, तो कुछ नुकसान भी। सबसे पहले हम इनके फायदों के बारे में जान लेते है।

  • क्रेक्ड सॉफ्टवेयर का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे इंस्टॉल करने के लिए हमें किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होती है।
  • क्रेक्ड सॉफ्टवेयर्स को डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है, बस आप गूगल के जरिए इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। जो कि कुछ सेकेंड में ही आपको मिल जाता है।
  • इस सॉफ्टवेयर को आप भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही अगर आप इसे अपने किसी दोस्त को या फिर किसी अन्य के साथ शेयर करना चाहें, तो वह भी आसानी से कर सकते हैं।
  • इन सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं होती। तो ऐसे में हम इसे कभी भी और कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।

Cracked Software के नुकसान | Disadvantages of Cracked Software.

कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में क्रैक्ड सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के कुछ बड़े नुकसान भी होते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में-

  • इस तरह के सॉफ्टवेयर चोरी से क्रैक किए जाते हैं, इन पायरेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना तो बेहद आसान होता है लेकिन यह एक गैर कानूनी काम होता है।
  • जब हम कोई क्रैक्ड सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करते हैं, तो भविष्य में आने वाले उस सॉफ्टवेयर का कोई भी अपग्रेड वर्जन हमें नहीं मिलता है। क्योंकि इस तरह के सॉफ्टवेयर का कनेक्शन काट दिया जाता है, जो कि एक खास तरह के सर्वर से जुड़ा रहता है।
ये भी पढ़े:-

PAYTM MONEY APP क्या है? Paytm Money Review Hindi 2023 | Paytm Money Demat Account

  • क्रेक्ड सॉफ्टवेयर की प्रोग्राम बदले जाने से मुख्य सर्वर से उसका कनेक्शन टूट जाता है। ऐसे में यह सॉफ्टवेयर सुरक्षित नहीं रहता और आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है। यह आपके कंप्यूटर को नियंत्रण में लेकर सभी अहम डाटा सॉफ्टवेयर डेवलेपर को भेज सकता है।
  • कोई भी सॉफ्टवेयर जब क्रेक किया जाता है, तो उसके जल्द ही क्रैश होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में इस तरह के सॉफ्टवेयर सुरक्षित नहीं रहते हैं।
  • इस तरह के सॉफ्टवेयर किसी भी कंपनी या फिर यूजर के नहीं होते हैं। ऐसे में अगर इनके प्रोग्राम में कोई गलती होती है, तो उसे सही करने के लिए सेलर या फिर निर्माता कोई मदद नहीं कर पाते हैं।



कहां से डाउनलोड करें Cracked Software |

आखिर हम इन सॉफ्टवेयर को कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं। तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर आप इन सॉफ्टवेयर को कहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि कई ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं, जहां से आप इस तरह के क्रेक्ड सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं-

#1 SharewareOnSale

#2 Topwaresale

#3 Malwaretips

#4 Giveaway Radar

#5 Giveawayoftheday

#6 Tickcoupon Giveaway

#7 Techno360

#8 Techtiplib

#9 Mostiwant

उम्मीद करता हूं आप लोगों को या जानकारी अच्छी लगी हो।



Thanks…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *