Contents
क्लाउडफ्लेयर क्या है और इसका यूज कैसे करते हैं:-
आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि Cloudflare क्या होता है और आप इसका यूज कैसे कर सकते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं आखिर यह कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे और इसके क्या नुकसान होते हैं तो यह जितने भी चीज है| आज के ब्लॉग में हम इन सभी चीजों के बारे में बात करेंगे तो बने रहिए हमारे इस ब्लॉग में उन सभी चीजों को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
Cloudflare क्या है?
क्लाउडफ्लेयर यह एक प्रकार का फ्री सीडीएन (CDN) है। जो की वेबसाइट के लोडिंग स्पीड और सिक्योरिटी को बढ़ाने के काम आता है और साथ ही यह फ्री में एसएसएल (SSL) सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराता है जिससे कि आपकी वेबसाइट सिक्योर हो सके।
Cloudflare दो प्रकार के होते हैं।
- फ्री वर्शन।
- पैड वर्शन।
लेकिन मैं आपको बता दूं कि यदि आप इसका यूज करते हैं तो आप इसका फ्री वर्जन यूज करें क्योंकि इसमें आपको सभी प्रकार के बेसिक चीजें मिल जाएंगे चीन की आपको जरूरत होगी तो आपको इसके लिए अपडेट वर्जन को खरीदने की कोई जरूरत नहीं है साथ ही यदि आप वर्डप्रेस को इस्तेमाल करते हैं तो आपको क्लाउडफ्लेर सी डी एन को जरूर से यूज करना चाहिए।
Cloudflare कैसे काम करता है?
जब भी आप अपनी वेबसाइट पर Cloudflare को एक्टिव करते हैं। Cloudflare नेम सर्वर आपके डोमेन में ऐड हो जाता है इसके बाद आपके वेबसाइट के जितने भी ट्रैफिक होगी वह सारी Cloudflare से होकर गुजरेगी। और यदि आपके वेबसाइट में स्पेन या इल्लीगल इत्यादि जो भी गैर कानूनी चीजें होगी वह इसको छानकर अलग निकाल देगी क्लाउडफ्लेयर का यूज इसीलिए किया जाता है।
Cloudflare के क्या-क्या फायदे हैं?
Cloudflare CDN के बहुत सारे फ़ायदे है?
- फ्री क्लाउडफ्लेयर सीडीएन।
- क्लाउडफ्लेयर एसएलएल।
- क्लाउडफ्लेयर सीडीएन सेवस बैंडविथ।
- अटैक से बचाता है।
1. Free Cloudflare CDN..
Cloudflare CDN एक फ्री और बढ़िया परफॉर्मेंस वाला सीडीएन है यह धरा की वेबसाइट में उसकी स्पीड को काफी अच्छा सुधार करता है इसके अंदर आपको स्टेटिक्सफाइल्स और सर्विस को उसके लोकेशन के हिसाब से कैच करता है।
2. Cloudflare SSL…
यहां सभी प्रकार की वेबसाइट के लिए एसएस हेल्प को उपलब्ध करवाता है यह एसएसएल बिल्कुल एक फ्री सॉफ्टवेयर है साथ ही यह आपके वेबसाइट की रैंकिंग को भी बढ़ाता है जो कि एक बहुत बढ़िया और अच्छी बात है।
3. Cloudflare CDN Saves Bandwidth…
इसका यूज करने से आप क्या वेबसाइट की बैंडविथ की सेविंग होती है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैंने इसका यूज कर रखा है और इससे मेरे बहुत सारे बैंडविथ की सेविंग हुई है।
4. Attack से बचाता है…
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं यदि आप की वेबसाइट पर किसी प्रकार का कोई अटैक होता है तो आपकी सारी मेहनत बर्बाद चली जाती है और ऐसी मेहनत को बरकरार करने के लिए आप इसका यूज करके किसी भी प्रकार की तारीख को अपनी होने वाली वेबसाइट के ऊपर से बचा सकते हैं। मैं इसका यूज काफी लंबे समय से कर रहा हूं। और मैं आपको यही कहूंगा कि यदि आप वर्डप्रेस को यूज करते हैं तो आप इसका भी यूज़ जरूर से करें।
Cloudflare के नुकसान क्या क्या है?
जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं कि हर एक चीज के दो पहलू होते हैं जिसमें से एक अच्छा होता है तो दूसरा बुरा ठीक इसी तरह से यदि आप इसका बेनिफिट यूज करते हैं तो इसके काफी ज्यादा नुकसान भी है वह नुकसान क्या क्या हो सकते हैं आज के इस ब्लॉग में हम आपको हम बताएंगे तो बने रहिए और इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
- Cloudflare का बी एस सी के द्वारा ही मैनेज किया जाता है इसीलिए कई बार इसका डी एन एस कुछ यूजर्स के लिए यूज़फुल नहीं होता है|
2. इसका जो सर्टिफिकेट है एस एस एल का वह सिर्फ उन डोमेन के लिए स्वीकार किया जाता है जिस पर क्लाउडप्लेयर एक्टिव हो यदि आप लोगों ने क्लाउडफ्लेयर का इस्तेमाल नहीं किया है तो आप लोगों के लिए SSL सर्टिफिकेट आपके किसी काम का नहीं है।
3. और मैं आपको बता दूं कि साथ ही इसका असर एल सर्टिफिकेट सिर्फ एक ही लेवल दीप का होता है और आपके डोमेन San फील्ड के साथ sni.Cloudflare.com इशू करता है।
ये भी पढ़े:-
Best Washing Machine – बेस्ट वाशिंग मशीन 2022?
4. साथ ही इसके फ्री वाले प्लान में पेज रूलर और वर्कर्स साइट बहुत ही ज्यादा लिमिटेड होती है।
5. साथ ही इसके फ्री प्लान में आपको कस्टम नाम का सर्वर का इस्तेमाल को यूज करने की अनुमति नहीं मिलती है।
6. इसका जो पेड़ प्लान होता है वह बहुत ज्यादा महंगा होता है जो कि हर कोई इसका यूज नहीं कर पाता।
7. इसका जो फ्री प्लान है वह बहुत ही ज्यादा लिमिटेड फीचर्स के साथ उपलब्ध है तो इसका जो यूज़ हम करते हो केवल लिमिटेड तक ही सीमित।
8. यदि आपका कोई बड़ा बिजनेस है तो आपके लिए यह फ्री वाला प्लान बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
उम्मीद करता हु आप सभी लोगो को ये जानकारी अच्छी लगी होगी | यदि आपको सभी को ये जानकारी अच्छी लगी हो तू आपने दोस्तों के पास शेयर करना न बुले |
Thanks…