सिबिल स्कोर (CIBIL score) क्या है? सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

CIBIL score क्या है सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए




आज के इस ब्लॉग हम बात करेंगे CIBIL score के बारे में कि आखिर CIBIL score क्या है? सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? साथ ही हम यह भी जानेंगे कि सिविल कब खराब होती है? सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए क्या करें? ओर भी अन्य प्रकार की जानकारी देखने वाले है आज के इस ब्लॉग में तो बने रहिए ओर इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए |

Contents

CIBIL स्कोर क्या है? | CIBIL Score Kya Hain

दोस्तों में आपको बता दू कि सिबिल स्कोर 300 से 900 तक का तीन अंकों का नंबर है, जिसका उपयोग आपकी क्रेडिट योग्यता का आकलन करने के लिए किया जाता है | आपके क्रेडिट बिहेवियर और आपकी ट्रांसयूनियन सिबिल रिपोर्ट की जानकारी आपके क्रेडिट डिटेल्स के रिकॉर्ड के रूप में कार्य करती है, जो आपके क्रेडिट स्कोर की गणना करते समय ध्यान में रखी जाती है |

सिबिल स्कोर (CIBIL Score) कितना होना चाहिए?

यदि आप भारत में रहते है ओर बात करे की आपका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? तो भारत में होम लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आवश्यक न्यूनतम सिबिल स्कोर हर लेंडर के लिए अलग-अलग होता है. किसी के लिए सीमा 700 हो सकती है, और किसी दूसरे के लिए यह 650 हो सकती है | क्योंकि 650 से 749 के स्कोर को ‘अच्छा’ माना जाता है, और 750 और उससे अधिक के स्कोर को ‘बेहतरीन’ माना जाता है |

सिविल कब खराब होती है?

क्रेडिट कार्ड बिल या EMI का पूरा भुगतान सही समय पर न जमा करने पर सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा।

सिबिल स्कोर (CIBIL Score) बढ़ाने के लिए क्या करें?

यदि आप लोगो अपना सिबिल स्कोर बढ़ाना चाहते है तो आपको यह कुछ काम करने होंगे |

  • समय पर भुगतान करना …
  • अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में कमियों की जांच करें …
  • एक अच्छे क्रेडिट बैलेंस को बनाए रखने की कोशिश करें …
  • बकाया ना रखें …
  • जॉइंट अकाउंट होल्डर से बचें …
  • एक सुरक्षित कार्ड प्राप्त करें …
  • एक समय पर कई लोन लेने से बचें …
  • अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लिमिट में करें …
  • लम्बी अवधि चुनें …
  • अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाएँ …

मेरा सिबिल स्कोर कैसे पता चलेगा?

क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें |


  • मुफ्त क्रेडिट स्कोर प्राप्त करने के लिए www.paisabazaar.com पर जाएं
  • व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि अपना पूरा नाम, अपनी जन्मतिथि (DOB), पैन नंबर दर्ज करें और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए जानकारी को वेरिफाई करें |
  • इसके बाद “Get your credit score” पर क्लिक करके सबमिट करें।

सिबिल स्कोर कितने दिन में ठीक होता है?

वैसे तो CIBIL 30 दिनों के बाद अपडेट हो जाता है, लेकिन कुछ कारणों से कभी-कभी इसमें 45 दिन लग जाते हैं, अधिकतम समय 45 दिन होता है। वैसे, CIBIL Score बैंक या ऋण संस्था पर निर्भर करता है, क्योंकि बैंक या NBFC द्वारा CIBIL संस्था को लेन-देन की रिपोर्ट भेजे जाने के बाद ही रिपोर्ट तैयार होती है और अपडेट की जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *